Move to Jagran APP

चुनाव आयोग और EVM के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ेगी कांग्रेस, कहा- जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति हुई

कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) में ईवीएम में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा की गई शिकायत को खारिज किए जाने के बाद कानूनी लड़ाई लड़ने का फैसला किया है। कांग्रेस का आरोप है कि चुनाव आयोग ने उनकी शिकायतों का स्पष्ट जवाब नहीं दिया और जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति की।

By Anurag Aggarwa Edited By: Rajiv Mishra Updated: Sun, 03 Nov 2024 08:02 AM (IST)
Hero Image
कांग्रेस ने चुनाव आयोग के जवाब पर जताई असहमति, दोबारा पत्र भेजा (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा हरियाणा विधानसभा के चुनाव को लेकर कांग्रेस द्वारा की गई शिकायतों को खारिज किए जाने पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा है कि आयोग ने ना केवल खुद को क्लीन चिट दी है, बल्कि शिकायत में उठाए गए कई तथ्यों का बगैर जांच किए ही उनका जवाब दिया है।

केंद्रीय चुनाव आयोग के जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस ने दोबारा आयोग को अपनी शिकायत भेजी है। साथ ही यह संकेत भी दिया है कि यदि आयोग ने अपना तरीका नहीं बदला तो केंद्रीय चुनाव आयोग और ईवीएम में गड़बड़ी के विरुद्ध कांग्रेस कानूनी लड़ाई लड़ेगी।

जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति का आरोप

शनिवार को कांग्रेस के मीडिया एवं कम्युनिकेशन इंचार्ज चांदवीर हुड्डा ने चंडीगढ़ में केंद्रीय चुनाव आयोग को भेजा गया पत्र मीडिया को जारी किया। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान समेत नौ नेताओं के हस्ताक्षर वाले इस पत्र में कांग्रेस ने कहा है कि चुनाव आयोग ने उनकी शिकायतों का स्पष्ट जवाब नहीं दिया। जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति की गई है।

'चुनाव आयोग ने खुद को क्लीन चिट दी है'

कांग्रेस ने पत्र में कहा कि चुनाव आयोग का जवाब अपमानजनक लहजे में लिखा गया है। अगर चुनाव आयोग इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करता रहा तो पार्टी के पास ऐसी टिप्पणियों के लिए कानूनी सहारा लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा।

कांग्रेस ने कहा कि चुनाव आयोग ने खुद को क्लीन चिट दी है। हमें नहीं पता कि आयोग को कौन सलाह दे रहा है, लेकिन ऐसा लगता है कि आयोग यह भूल गया है कि यह संविधान के तहत स्थापित एक निकाय है।

यह भी पढ़ें- Haryana Politics: सैलजा पर कांग्रेस मेहरबान! प्रदेश की कमान सौंपने की तैयारी, रोकने को हुड्डा गुट ने लगा दी पूरी ताकत

13 अक्टूबर को की थी शिकायत

कांग्रेस ने हरियाणा चुनाव में ईवीएम की गड़बड़ी का दावा करते हुए चुनाव आयोग से 13 अक्टूबर को शिकायत की थी। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा था कि 26 सीटों पर मतगणना के दौरान ईवीएम में गड़बड़ी पाई गई।

चुनाव आयोग ने 29 अक्टूबर को कांग्रेस की शिकायत खारिज कर दी थी। केंद्रीय चुनाव आयोग ने 1642 पेज के जवाब में कांग्रेस के आरोपों को निराधार, गलत और तथ्यहीन बताया था।

चुनाव आयोग ने दिया ये जवाब

चुनाव आयोग ने अपने जवाब में कहा था कि मतदान और मतगणना जैसे संवेदनशील समय के दौरान गैरजिम्मेदाराना आरोप लगाने से अशांति और अराजकता पैदा हो सकती है।

केंद्रीय चुनाव आयोग ने पिछले एक साल में पांच मामलों का हवाला देते हुए कांग्रेस पार्टी को नसीहत दी और कहा कि आरोप लगाने में सावधानी बरतें और बिना किसी सबूत के इलेक्टोरल ऑपरेशन पर आदतन हमला करने से बचें। आयोग के इस जवाब पर असहमति जताते हुए अब कांग्रेस ने कानूनी लड़ाई लडने का संकेत दिया है।

यह भी पढ़ें- पानीपत के लाल का परचम, विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक; जर्मनी-अमेरिका के मुक्केबाजों को किया चित

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।