हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बावरिया ने की इस्तीफे की पेशकश, कहा- किसी और को दे दीजिए जिम्मेदारी
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस की हार के बाद पार्टी के प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया (Deepak Babaria) ने इस्तीफे की पेशकश की है। उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी लेते हुए यह फैसला लिया है। बाबरिया ने आलाकमान से कहा है कि उनकी तबीयत ठीक नहीं रहती और ब्रेन स्ट्रोक होने के कारण वह काम करने में असमर्थ हैं।
पीटीआई, चंडीगढ़। कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया ने सोमवार को कहा कि उन्होंने विधानसभा चुनाव में हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफे की पेशकश की है।
बाबरिया ने पिछले हफ्ते हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के तुरंत बाद आलाकमान को अपने इस्तीफे की पेशकश की थी, लेकिन इस मामले पर उन्हें कोई निर्णय नहीं बताया गया है।
क्या बोले दीपक बाबरिया?
दीपक बाबरिया ने कहा कि पिछले हफ्ते, चुनावी नतीजों के बाद, मैंने इस्तीफे की पेशकश की। मैंने आलाकमान से कहा कि मेरी जगह किसी और को जिम्मेदारी सौंप दी जाए। मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं है और नतीजों के मद्देनजर यह मेरी नैतिक जिम्मेदारी भी है। बाबरिया ने कहा कि मैंने इसका फैसला आलाकमान पर छोड़ दिया है।यह भी पढ़ें- Haryana News: नायब सरकार अब दशहरा ग्राउंड में लेगी शपथ, मनोहर लाल ने भी 10 साल पहले यहीं से ली थी ओथ
बाबरिया ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद भी मैंने दिल्ली के प्रभारी पद से इस्तीफे की पेशकश की थी, लेकिन उस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया। इसी तरह, (हरियाणा के लिए) कोई निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन इस्तीफे की पेशकश करना मेरी जिम्मेदारी थी।
बाबरिया ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद भी मैंने दिल्ली के प्रभारी पद से इस्तीफे की पेशकश की थी, लेकिन उस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया। इसी तरह, (हरियाणा के लिए) कोई निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन इस्तीफे की पेशकश करना मेरी जिम्मेदारी थी।
हाल ही में कांग्रेस ने की थी हार की समीक्षा बैठक
कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने पिछले गुरुवार को हरियाणा विधानसभा चुनावों में पार्टी की करारी हार पर एक समीक्षा बैठक की और एक तथ्य-खोज टीम बनाने का फैसला किया, जो हार के कारणों का पता लगाने के लिए अपने सभी उम्मीदवारों से बात करेगी।सूत्रों ने कहा कि बैठक के दौरान नेताओं ने हरियाणा में अप्रत्याशित परिणामों के संभावित कारणों पर चर्चा की और ऐसे परिणामों के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए टीम गठित करने का निर्णय लिया और साथ ही ईवीएम में त्रुटियों की शिकायतों पर भी गौर किया, जैसा कि पार्टी उम्मीदवारों ने आरोप लगाया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।