Haryana News: हरियाणा में अफसरों के तबादलों पर चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस, आचार संहिता के नियम तोड़ने के लगाए आरोप
हरियाणा में अधिकारियों के तबादले को लेकर प्रदेश कांग्रेस चुनाव आयोग (Election Commision) पहुंची है। पार्टी ने शिकायत की कि चुनाव की तारीखों के एलान के ऐन मौके पर अधिकारियों के तबादले आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से इस मामले की जांच की मांग करते हुए प्रदेश सरकार के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही कांग्रेस पार्टी सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ निर्वाचन आयोग पहुंच गई है।
प्रदेश सरकार द्वारा शुक्रवार को किए गए तबादलों को आधार बनाकर कांग्रेस ने राज्य चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाई है।विधानसभा चुनाव का ऐलान होने के बाद किसी भी राजनीतिक दल द्वारा सत्तारूढ़ सरकार के विरुद्ध यह पहली शिकायत है।
कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी ने भी अधिकारियों के तबादलों को लेकर भाजपा पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने अपनी शिकायत के साथ अधिकारियों के तबादलों की सूची भी चुनाव आयोग के पास भेजी है।
कई अधिकारियों के किए गए तबादले
केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को हरियाणा में विधानसभा चुनाव का ऐलान किया था। इस बीच सरकार ने प्रदेश में आइएएस, आइपीएस अधिकारियों के अलावा तहसीलदार व अन्य कई विभागों में अधिकारियों के तबादले कर दिए।इन्हीं तबादलों को आधार बनाकर हरियाणा कांग्रेस के कानूनी, मानवाधिकार तथा आरटीआइ सेल के चेयरमैन केसी भाटिया ने चुनाव आयोग को शिकायत दर्ज कराई है।अपनी शिकायत में कांग्रेस ने कहा है कि केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा चुनाव का ऐलान किए जाने के बाद हरियाणा सरकार ने राज्य में एक जिला उपायुक्त, 10 अतिरिक्त जिला उपायुक्त, 12 आइपीएस व तीन एचपीएस अधिकारियों समेत कई विभागों में अधिकारियों के तबादले किए हैं।
यह खुलेआम निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का उल्लंघन है। केसी भाटिया के अनुसार चुनावों की घोषणा होने के साथ ही आचार संहिता लागू हो चुकी है।ऐसे में सरकार को कोई अधिकार नहीं है कि वह अफसरशाही को अपने अनुसार बदले। कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से इस मामले की जांच की मांग करते हुए प्रदेश सरकार के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।