Move to Jagran APP

Haryana Election 2024: अजय माकन और सैलजा ने किया टिकटों पर मंथन, सीएम पद की दावेदारी पर क्या बोलीं सिरसा सांसद

Haryana Election 2024 एक अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस टिकटों पर मंथन कर रही है। जल्द ही उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की जाएगी। इस बीच सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने अजय माकन के साथ मुलाकात कर टिकटों पर मंथन किया। कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रमुख नेताओं से बातचीत करने का सिलसिला आरंभ कर स्क्रीनिंग कमेटी ने अच्छी शुरुआत की है।

By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Wed, 28 Aug 2024 04:29 PM (IST)
Hero Image
Haryana Election 2024: अजय माकन से मिलीं कुमारी सैलजा।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों पर मंथन को लेकर मंगलवार को होने वाली कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक फिर टल गई। केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा चुनावी शेड्यूल में बदलाव का इंतजार कर रही कांग्रेस ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है।

विधानसभा चुनाव की संशोधित तिथि घोषित होने के बाद ही अब स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। इस दौरान कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी से मिलने वालों का सिलसिला जारी है। स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन हरियाणा के प्रमुख नेताओं से राय ले रहे हैं। कांग्रेस महासचिव एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने मंगलवार को अजय माकन से मुलाकात की।

'अभी यह शुरुआत है'

कुमारी सैलजा ने अजय माकन से मुलाकात के बाद कहा कि जो भी हम राज्य के बारे में बताना चाह रहे हैं, वह सुना गया है। यह पहली और आखिरी मीटिंग नहीं है। ऐसी बैठकों का सिलसिला लगातार जारी रहने वाला है। अभी तक यह शुरुआत भर है।

'चर्चा का उपयुक्त समय नहीं'

कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद की दावेदारी से जुड़े सवाल पर कुमारी सैलजा ने कहा कि अभी यह बात चर्चा करने का उपयुक्त समय नहीं है। अभी सिर्फ स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष के साथ सामान्य बातचीत है। कांग्रेस में स्वस्थ लोकतंत्र है। हर किसी को अपनी बात कहने का मौका दिया जाता है। हमने खुले तरीके से अपनी बात स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष के सामने रखी है।

'स्क्रीनिंग कमेटी ने अच्छी शुरुआत की'

कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा के सभी प्रमुख नेताओं, सांसदों और सांसद प्रत्याशियों से बातचीत करने का सिलसिला आरंभ कर स्क्रीनिंग कमेटी ने अच्छी शुरुआत की है। टिकटों पर स्क्रीनिंग कमेटी अपना फैसला करेगी।

चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने पहले सोमवार को और फिर मंगलवार को समिति की बैठक बुलाई थी, लेकिन चुनाव तिथि में फेरबदल के संकेतों के बाद इन बैठकों को टाल दिया गया।

चुनाव तिथि पर असमंजस के चलते दूसरे दिन भी बैठक नहीं हो पाई। अब मतदान की तिथि घोषित होने के बाद ही स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक बुलाई जाएगी जिसमें टिकट के दावेदारों पर मंथन के बाद रिपोर्ट केंद्रीय चुनाव समिति को सौंपी जाएगी।

यह भी पढ़ें- Haryana Election 2024: क्या है OPS, जिसको लेकर आंदोलन कर रहे कर्मचारी, आखिर क्यों NPS-UPS को नहीं मान रहे? जानिए

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।