हरियाणा: 'काले नाग जैसी शक्ल...', नैना चौटाला की अनूप धानक पर अमर्यादित टिप्पणी, JP पर श्वेता का पलटवार, बयानों पर घमासान
हरियाणा में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं के बयान बिगड़ने लगे हैं। पूर्व मंत्री अनूप धानक पर नैना चौटाला की अमर्यादित टिप्पणी कुमारी सैलजा पर जातिगत टिप्पणी और जयप्रकाश उर्फ जेपी द्वारा महिला नेता पर विवादित बयान से सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। महिला आयोग ने जेपी को नोटिस जारी किया है और खाप पंचायतों ने बैठक बुलाई है।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान गति पकड़ने के साथ ही नेताओं के बोल बिगड़ने शुरू हो गए हैं। चुनावी जनसभाओं और रैलियों में एक-दूसरे के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का खुलकर इस्तेमाल किया जा रहा। इंटरनेट मीडिया पर भी नेतागण आरोप-प्रत्यारोप में मर्यादाएं भूल रहे हैं। इस पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने भी नेताओं को गरिमा नहीं भूलने की हिदायत दी है।
पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की माता और जननायक जनता पार्टी (जजपा) की पूर्व विधायक नैना चौटाला की विवादित टिप्पणी को लेकर राजनीतिक गलियारों में घमासान मचा है। नैना चौटाला ने जजपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री अनूप धानक को लेकर आदमपुर में कहा कि ''अनूप से तो दोमुंहा सांप बेहतर है।
कम से कम उसका पता होता है कि वह किस तरफ डंसेगा। एक तो भगवान ने उसे शक्ल ही काले नाग जैसी दी थी, ऊपर से वो काला नाग निकल भी गया। जैसे झोटा बिकता है, उसकी तरह बिक गया।''
सैलजा पर भी जातिगत टिप्पणी
इससे पहले कांग्रेस महासचिव और सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा पर भी नारनौंद में पार्टी प्रत्याशी जसबीर सिंह उर्फ जस्सी पेटवाड़ के कार्यक्रम में जातिगत टिप्पणी की गई थी। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो टिप्पणी करने वाले व्यक्ति ने माफी भी मांग ली।
'किसानों का मीठा खून पीने वाली पार्टी कांग्रेस'
उधर, भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद अशोक तंवर ने कहा कि कांग्रेस किसानों का मीठा खून पीने वाली पार्टी है। कांग्रेस ने राक्षस और शैतान का रूप धारण कर किसानों का खून पिया है। इसी तरह हिसार से कांग्रेस सांसद जयप्रकाश उर्फ जेपी ने महिला नेता पर विवादित बयान दिया कि ''जो लिपस्टिक और पाउडर लगाकर लीडर बनते हों तो मैं भी लगा लूं, फिर दाढ़ी क्यों रखूं।''माना जा रहा है कि उन्होंने यह बयान कलायत से टिकट मांग रहीं श्वेता ढुल और अनीता ढुल बड़सीकरी को लेकर दिया है। मामले में महिला आयोग ने भी जेपी को नोटिस थमाया है और खाप पंचायतों ने बैठक बुलाई है।वहीं, श्वेता ढुल ने इंटरनेट मीडिया पर जयप्रकाश पर पलटवार करते हुए लिखा कि ''वोट दूंगी तुझको वादा करती हूं.. शर्त यह है कि दाढ़ी कटा, बिंदी, लिपिस्टिक, पाउडर लगाकर तो आ।''
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।