Haryana Election 2024: हरियाणा में बसपा प्रत्याशियों की लिस्ट जारी, देखें किस उम्मीदवार को कहां से मिला टिकट
Haryana Assembly Election हरियाणा में बसपा और इनेलो (BSP and INLD Alliance) मिलकर चुनाव लड़ रही हैं। हाल ही में इनेलो ने प्रदेश की सात सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। अब बसपा ने भी चार उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। दोनों पार्टियों के बीच 90 सीटों पर समझौता हुआ है। इनेलो 53 तो बसपा 37 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में इनेलो-बसपा गठबंधन ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा शुरू कर कर दी है।
इस कड़ी में बसपा ने चार विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। इससे पहले इनेलो की ओर से सात विधानसभा सीटों पर अपनी पार्टी के उम्मीदवार उतारे जा चुके हैं। गठबंधन के उम्मीदवारों की संख्या अब 11 हो गई है। दोनों पार्टियों के बीच 90 सीटों को लेकर समझौता हो रखा है।
बसपा और इनेलो का है गठबंधन
राज्य की 53 सीटों पर इनेलो और 37 पर बसपा चुनाव लड़ेगी। बसपा ने जगाधरी से दर्शन लाल खेड़ा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। असंध हलके से बसपा नेता नरेंद्र सिंह राणा के बेटे गोपाल सिंह राणा को प्रत्याशी बनाया गया है।नरेंद्र राणा ने 2019 में असंध से बसपा टिकट पर ही चुनाव लड़ा था और दूसरे नंबर पर रहे थे। नारायणगढ़ से बसपा ने हरबिलास सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है। अटेली हलके में बसपा के टिकट पर ठाकुर अत्तर लाल चुनाव लड़ेंगे।
यह भी पढ़ें- हरियाणा राज्यसभा चुनाव में भाजपा की जीत, किरण चौधरी बनी निर्विरोध सांसद; कांग्रेस ने नहीं उतारा कोई प्रत्याशीइससे पहले इनेलो की ओर से पूर्व में सात विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए जा चुके हैं। इनेलो ने यमुनानगर से पूर्व विधायक दिलबाग सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित कर रखा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।