फूट रहे थे पटाखे, चल रहा था डांस; भव्य बिश्नोई की हार का पता चलते ही DJ बंद कर मायूस हो गए कार्यकर्ता
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 (Haryana Vidhan Sabha Election 2024) की मतगणना के दौरान हिसार में माहौल रोमांचक रहा। रणधीर सिंह पंवार की जीत पर जश्न मनाया गया लेकिन भव्य बिश्नोई (Bhavya Bishnoi) की हार से कार्यकर्ता मायूस हो गए। सावित्री जिंदल के समर्थकों ने भी जीत का जश्न मनाया। चंद्रप्रकाश की हार-जीत को लेकर करीब तीन घंटे तक उलझन बनी रही।
जागरण संवाददाता, हिसार। मंगलवार को हरियाणा में विधानसभा चुनाव की मतगणना में जैसे-जैसे राउंड वाइज परिणाम घोषित होने लगे तो प्रत्याशियों के कार्यकर्ता मतगणना केंद्र के साथ लगते मधुबन पार्क में एकजुट होने लगे।
प्रत्याशियों का हौसला अफजाई के लिए परिणाम घोषित होने से पहले ही कोई जिंदाबाद के नारे लगाने लगा तो कोई पटाखे बजाने लगा। किसी ने ढोल बजाकर खुशी जाहिर की। जैसे चुनावी परिणाम अंतिम दौर में पहुंचने लगा तो विजेता लिस्ट में शामिल प्रत्याशियों के समर्थकों के चेहरे खिल उठे। वहीं, हारने वाले चेहरों पर चिंता की लकीर साफ देखी जा सकती थी।
हार के बाद बंद कर दिया गया डीजे
इसी घटनाक्रम के बीच आदमपुर की सीट का परिणाम काफी रोमांचक रहा, जिसने समर्थकों की अंतिम राउंड तक धड़कनें बढ़ाकर रखी। दोपहर करीब ढाई बजे रणधीर पनिहार की जीत की सूचना पर समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर डीजे बजाना शुरू कर दिया।यह भी पढ़ें- Uchana Kalan Vidhan Sabha Result: कहां खो गई जेजेपी की 'चाबी', दुष्यंत चौटाला का टूटा सपना; बुरी तरह से हार के बाद जमानत जब्त
कुछ ही देर बाद भव्य बिश्नोई की जीत का मैसेज आया तो पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल और भव्य से संबंधित जीत के गाने बजने लगे। उसी समय मतगणना केंद्र से सूचना मिली की भव्य बिश्नोई हार रहे हैं। इस पर डीजे बंद कर दिया गया। हालांकि, आलम ये रहा रणधीर पनिहार की जीत का जश्न फीका पड़ गया।
कुछ ही देर बाद भव्य बिश्नोई की जीत का मैसेज आया तो पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल और भव्य से संबंधित जीत के गाने बजने लगे। उसी समय मतगणना केंद्र से सूचना मिली की भव्य बिश्नोई हार रहे हैं। इस पर डीजे बंद कर दिया गया। हालांकि, आलम ये रहा रणधीर पनिहार की जीत का जश्न फीका पड़ गया।
सबसे पहले सावित्री के समर्थकों ने फोड़े पटाखे
सावित्री जिंदल के समर्थकों ने दोपहर 12 बजे गुलाल उड़ा ढोल बजा जश्न मनाया। सावित्री एक चक्कर लगा चली गईं थी। जीत के संदेश के वक्त वो मतगणना केंद्र पर नहीं थी। तब सर्मथकों ने पटाखे फोड़ जश्न मनाया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।