हरियाणा चुनाव: हुड्डा को नजरअंदाज नहीं कर सकती कांग्रेस, सैलजा को मनाना फिर क्यों है मजबूरी? राहुल गांधी के साथ आज करेंगी प्रचार
Haryana Election 2024 हरियाणा में कांग्रेस भूपेंद्र हुड्डा को नजरअंदाज नहीं कर सकती है। क्योंकि हुड्डा ने लोकसभा में 5 सीट पर जीत दर्ज कर अपना दम दिखाया दिया है। कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में सत्ता में वापसी करना है तो उसे हुड्डा की बात माननी पड़ेगी। कुमारी सैलजा नाराज चल रही हैं राहुल गांधी ने भूपेंद्र हुड्डा से सलाह लेकर सैलजा को मनाने की कोशिश की है।
अनुराग अग्रवाल, चंडीगढ़। हरियाणा में कांग्रेस भले ही अंतर्कलह से जूझ रही है, लेकिन पार्टी के बड़े चेहरे के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अनदेखी नहीं कर सकती। नौ लोकसभा सीटों में से पांच पर जीत दर्ज कराकर कांग्रेस हाईकमान को यह संदेश दे दिया कि राज्य में हुड्डा के बिना कांग्रेस के सत्ता में लौटने की संभावना नहीं है।
यही वजह है कि कांग्रेस ने कई दिनों तक नाराज चली सांसद कुमारी सैलजा को आरंभ में मनाने की कोशिश नहीं की, लेकिन चुनाव में दलित वर्ग का भरोसा जीतने की रणनीति से बंधी कांग्रेस के लिए सैलजा को मनाना मजबूरी हो गया था।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा से चर्चा के बाद ही राहुल गांधी ने सैलजा को मनाने में रुचि दिखाई है। हुड्डा इस बात को लेकर स्पष्ट हैं कि जब राज्य में कांग्रेस को बहुमत मिलेगा और विधायकों द्वारा अपना नेता चुने जाने की बात आएगी तो वहां नंबर गेम काम आयेगा।
हुड्डा के बिना वैतरणी पार नहीं की जा सकती
72 सीटों पर हुड्डा समर्थकों को टिकट मिले हैं, जबकि 10 पर सैलजा समर्थकों की संख्या सिमट गई है। दो टिकट रणदीप सुरजेवाला और चार से पांच टिकट कांग्रेस हाईकमान ने अपनी समझ से दिये हैं। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को करीब 44 प्रतिशत वोट मिले हैं।
कांग्रेस हाईकमान के यह समझ में आ रहा है कि बिना हुड्डा के चेहरे के हरियाणा में चुनाव की वैतरणी पार नहीं की जा सकती। इसकी एक वजह यह है कि हुड्डा का जाटों के साथ-साथ दलितों, ब्राह्मणों, वैश्यों, पंजाबियों और ओबीसी के साथ रोड व राजपूतों में भी समान प्रभाव है।
विघटन की आशंका के चलते पार्टी भले ही हुड्डा को चुनाव पूर्व सीएम का चेहरा घोषित करने का रिस्क नहीं ले रही, लेकिन कई राज्यों के उदाहरण उसके सामने हैं, जिसमें पार्टी से ज्यादा चेहरों को वोट मिले और यही चेहरे सत्ता में लाने में कामयाब रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।