Haryana Election 2024: 'हर हाल में लडूंगी विधानसभा चुनाव', सैलजा की कड़ी प्रतिक्रिया के बाद कांग्रेस में कुर्सी की कलह तेज
Haryana Election 2024 हरियाणा चुनाव से पहले सीएम की कुर्सी को लेकर कलह तेज हो गई है। कुमारी सैलजा ने कहा कि वो हर हाल में विधानसभा का चुनाव लड़ेंगी। चाहें उन्हें पार्टी हाईकमान से अनुमति ही क्यों ना लेना पड़े। सैलजा के इस स्टैंड और सुरजेवाला की मूक सहमति के बाद कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद की लड़ाई ज्यादा तेज हो गई है।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। विधानसभा चुनाव से पहले ही हरियाणा कांग्रेस के साथ सूत न कपास जुलाहे संग लट्ठम-लट्ठा की कहावत चरितार्थ हो रही है। हद तो यह कि अभी न तो कांग्रेस के प्रत्याशी तय किये गए और न ही नामांकन-पत्र भरे गए, मतदान अभी दूर की कौड़ी...लेकिन मुख्यमंत्री की कुर्सी के दावेदारों की लंबी कतार खड़ी हो गई।
सीएम पद पाने की होड़ में शामिल सिरसा से पार्टी की सांसद कुमारी सैलजा ने तो यहां तक कह दिया कि वह हर हाल में विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। सैलजा मुखर हुई हैं तो कुछ चेहरे ऐसे भी हैं जो मुख्यमंत्री बनने की अपनी चाहत दबाए बैठे हैं। कांग्रेस के इन दिग्गजों की निगाहें भी कुर्सी पर बराबर टिकी हुई हैं।
दीपक बाबरिया के बयान को अधूरा समझा गया
बता दें कि कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया के सांसदों को विधानसभा का टिकट नहीं दिए जाने के बयान के बाद कुमारी सैलजा ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि दीपक बाबरिया के बयान को अधूरा पढ़ा और समझा गया है।बाबरिया ने साथ ही यह भी कहा है कि यदि कांग्रेस हाईकमान अनुमति देगा तो लोकसभा और राज्यसभा सदस्य विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। हमें लोकसभा अथवा राज्यसभा सदस्य भी कांग्रेस हाईकमान ने ही बनाया है। मैं हर हाल में विधानसभा चुनाव लड़ने वाली हूं। यदि कांग्रेस हाईकमान से अनुमति लेनी पड़ी तो लूंगी।
दीपेंद्र हुड्डा और सुरजेवाला भी लड़ सकते हैं चुनाव
सैलजा के इस स्टैंड और सुरजेवाला की मूक सहमति के बाद कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद की लड़ाई ज्यादा तेज होने वाली है। सैलजा को इस मुद्दे पर सुरजेवाला का समर्थन मिल सकता है।यदि सैलजा विधानसभा चुनाव लड़ने में कामयाब हो जाती हैं तो फिर सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा और रणदीप सिंह सुरजेवाला की ओर से भी विधानसभा चुनाव लड़ने का प्रयास किया जा सकता है, ताकि उनकी मुख्यमंत्री पद की दावेदारी किसी तरह भी कमजोर ना पड़ सके।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।