Haryana Election 2024: 'ईमानदारी से इंतजार और धैर्य दिखाया', कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर क्या बोले सुशील गुप्ता
Haryana Election 2024 आम आदमी पार्टी ने आखिरकार हरियाणा में उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही थी लेकिन चर्चा मंजिल तक नहीं पहुंच पाई। इसके बाद आम आदमी पार्टी ने सभी 90 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है। सुशील गुप्ता ने कहा कि हमने आखिर तक फैसले का इंतजार किया।
'राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया अलायंस के भागीदार'
उन्होंने कहा कि अब नामांकन के लिए केवल 3 दिन बचे हैं। तीन दिनों के अंदर सभी उम्मीदवारों को लाइन में लगाना है। हरियाणा की व्यवस्था को बदलने के लिए आम आदमी पार्टी एक अच्छा और मजबूत विकल्प है। हमने ईमानदारी से गठबंधन के लिए इंतजार किया, लेकिन चर्चा सकारात्मक नहीं हो पाई। हम राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया अलायंस के भागीदार हैं।#WATCH | Delhi: On releasing first list of 20 candidates for Haryana Assembly polls, AAP Haryana chief Sushil Gupta says, "...Very soon by evening, you will get to see the second list. Now only 3 days are left for nomination, so within 3 days all the candidates have to be lined… pic.twitter.com/F7Js2RXIXK
— ANI (@ANI) September 9, 2024
बादली से जीतेंगे कांग्रेस उम्मीदवार- हुड्डा
5 गारंटी पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध- संजय
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि 12 तारीख तक नामांकन करना होगा। बहुत कम समय बचा है और हमारी प्राथमिकता भारतीय जनता पार्टी को हटाना है। आज एक सूची 20 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है, मैं उन सभी को अरविंद केजरीवाल की ओर से हार्दिक बधाई देता हूं और हम 5 गारंटी को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हरियाणा में आम आदमी पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ेगी।#WATCH | On AAP releases first list of 20 candidates for Haryana Assembly polls, AAP MP Sanjay Singh says, "Nominations have to be made by the 12th, there is very little time left and our priority is to remove the Bharatiya Janata Party. Today, a list of 20 candidates has been… pic.twitter.com/YIAxHLjgh8
— ANI (@ANI) September 9, 2024