Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

कांग्रेस या बीजेपी? राम रहीम की पैरोल से किसे ज्यादा फायदा, चौंका देगा डेरा प्रभाव वाले इलाकों का चुनाव परिणाम

Haryana Election Result 2024 हरियाणा चुनाव परिणाम में बीजेपी ने जीत दर्ज की है लेकिन राम रहीम की पैरोल का फायदा कांग्रेस को मिला है। डेरा समर्थकों के गढ़ माने जाने वाले 28 विधानसभा क्षेत्रों में से 15 पर कांग्रेस और 10 पर बीजेपी ने जीत हासिल की है। कांग्रेस को 53.57% वोट मिले जबकि बीजेपी को 35.71% वोट मिले।

By Prince Sharma Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 09 Oct 2024 08:27 AM (IST)
Hero Image
राम रहीम की पैरोल से किसे ज्यादा फायदा

जेएनएन, पंचकूला। Haryana Election Result 2024: हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी ने 48 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी कर ली है। चुनाव के बीच एक मुद्दा राम रहीम का भी गूंजा।

दरअसल, प्रदेश में बीते दिनों कांग्रेस और अन्य दलों ने राम रहीम को मिल रही बार-बार पैरोल को लेकर हमला बोला था। उनका आरोप था कि चुनाव से ऐन मौके पर राम रहीम (Ram Rahim) को रिहाई दी गई है। हालांकि, चुनाव परिणाम के बाद यह साफ हो गया कि इसका फायदा बीजेपी को नहीं बल्कि कांग्रेस को ज्यादा मिला है।

दरअसल, डेरा समर्थकों का गढ़ समझे जाने वाली 28 विधानसभा क्षेत्रों में 15 पर कांग्रेस तो 10 पर बीजेपी ने जीत हासिल की है। इसी के साथ 2 सीटों पर इनेलो और एक पर निर्दलीय प्रत्याशी ने भी बाजी मारी है।

देखें तो हरियाणा में राम रहीम की पैरोल को लेकर अधिकतर कांग्रेस नेताओं ने चुप्पी ही साधकर रखी। कांग्रेस ने कैथल, कुरुक्षेत्र, फतेहाबाद, सिरसा, हिसार और करनाल सहित 28 सीटों पर कब्जा जमाया। ज्ञात हो कि फतेहाबाद, रतिया और टोहाना वे इलाके हैं जहां डेरा अनुयायियों की संख्या अधिक है।

बीजेपी को इन सीटों पर मिली जीत

  • बरवाला- रणबीर घंघवा
  • नलवा- रणधीर पनिहार
  • असंध-योगिंदर सिंह राणा
  • घरौंडा-हरविंदर कल्याण
  • हांसी- विनोद भयाना
  • इंद्री- राम कुमार कश्यप
  • नीलोखेड़ी- भगवान दास
  • करनाल-जगमोहन आनंद
  • लाडवा- नायब सैनी
  • पुंडरी- सतपाल जंबा
  • डबवाली- आदित्य देवीलाल (आईएनएलडी)
  • रानिया- अर्जुन चौटाला (आईएनएलडी)
  • हिसार- सावित्री जिंदल (निर्दलीय)

भव्य बिश्नोई को भी हार का करना पड़ा सामना

हिसार की आदमपुर सीट पर कुलदीप बिश्नोई के बेटे और बीजेपी के उम्मीदवार भव्य बिश्नोई को समर्थन दिया था. भव्य यह चुनाव कांग्रेस के चंद्र प्रकाश जांगा से हार गए. पहली बार आदमपुर सीट पर बिश्नोई परिवार का किसी सदस्य को हार मिली है। वहीं, हिसार सीट से निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल ने चुनाव जीता।

यह भी पढ़ें- Haryana Election Results: हरियाणा चुनाव परिणाम से भाजपाई उत्साहित, कहा- अब दिल्ली की बारी

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें