कांग्रेस और भाजपा की तमाम मिन्नतों के बाद भी नहीं माने बागी, नामांकन के आखिरी दिन कितने लोगों की हुई घर वापसी?
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 (Haryana Assembly Elections 2024) के लिए नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूरी हो गई है। सोमवार को 190 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए जिसमें से 12 बागी नेता भी शामिल हैं। तमाम कोशिशों के बावजूद भाजपा और कांग्रेस केवल 12 बागियों को मनाने में ही सफल रहीं है। अब चुनावी मैदान में कुल 1031 उम्मीदवार रह गए हैं।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में विधानसभा के चुनावी रण में 1031 प्रत्याशी किस्मत आजमाएंगे। सोमवार को 190 उम्मीदवारों ने मैदान छोड़ते हुए नामांकन पत्र वापस ले लिए। भाजपा और कांग्रेस 12 बागियों को मनाने में सफल रहीं।
सभी निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए गए हैं। अब पांच अक्टूबर को सुबह सात बजे से सायं छह बजे तक मतदान होगा और आठ अक्टूबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे।
जांच के दौरान 338 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द
मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि विधानसभा की सभी 90 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए कुल 1,559 उम्मीदवारों ने 1,746 नामांकन पत्र भरे थे। जांच के दौरान 1,221 प्रत्याशियों की उम्मीदवारी सही पाई व 338 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द कर दिए गए। वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में 1,351 और 2,019 में 1,169 उम्मीदवार चुनावी रण में थे।यह भी पढ़ें- 'उनके लिए कांग्रेस में कोई जगह नहीं', सैलजा के खिलाफ बोलने वालों को भूपेंद्र हुड्डा ने दिया अल्टीमेटम
इस बार पिछले दो विधानसभा चुनावों से कम प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस और भाजपा 12 बागी नेताओं को मनाने में सफल रहीं। टिकट वितरण के बाद कांग्रेस के 36 और भाजपा के 33 बागियों ने निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र जमा कराए थे। करनाल की इंद्री विधानसभा सीट से लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व सांसद राजकुमार सैनी ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है।
भाजपा ने इनको मनाया
सोमवार सुबह मुख्यमंत्री नायब सैनी सोनीपत में पूर्व मंत्री कविता जैन और उनके पति राजीव जैन को मनाने में कामयाब रहे। इसके बाद राजीव जैन ने नामांकन वापस ले लिया। भाजपा नेताओं में महेंद्रगढ़ में पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा, अटेली से संतोष यादव, नांगल चौधरी में सतीश सैनी, नारनौल में भारती सैनी ने नामांकन वापस ले लिया है।यह भी पढ़ें- Haryana Election 2024: दीपेंद्र हुड्डा ने दबाई कांग्रेस में विरोध की आवाज, BJP बागियों को मनाने में रही नाकाम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।