हरियाणावासी हो जाओ तैयार, अब प्रदेश में टैलेंट को मिलेगा मंच, कब आयोजित होगा Haryana Got Talent?
Haryana Got Talent हरियाणा में इंडिया गॉट टैलेंट के बाद अब हरियाणा गॉट टैलेंट के कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। हरियाणा गॉट टैलेंट के लिए जल्द ही सभी जिलों में ऑडिशन को लेकर प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। र पहला स्थान पाने वाले प्रतिभागी को 10 लाख रूपय का इनाम दिया जाएगा। यह सिर्फ इनाम के लिए नहीं बल्कि हरियाणा के टैलेंट को मंच देने के लिए किया जाएगा।
By Preeti GuptaEdited By: Preeti GuptaUpdated: Fri, 08 Sep 2023 02:27 PM (IST)
चंडीगढ़, जागरण संवाददाता। Haryana Got Talent: पहले सभी दर्शकों को केवल इंडिया गॉट टैलेंट (India's Got Talent) ही देखने के लिए मिलता था पर अब हरियाणा गॉट टैलेंट (Haryana Got Talent) का मजा उठा सकेंगे। अब हरियाणा में इंडिया गॉट टैलेंट के बाद अब हरियाणा गॉट टैलेंट के कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी सीएम आउटरीच प्रोग्राम के प्रमुख IPS पंकज नैन (IPS Pankaj Nain) ने साझा की है।
10 लाख रुपये दिया जाएगा इनाम
हरियाणा गॉट टैलेंट के लिए जल्द ही सभी जिलों में ऑडिशन को लेकर प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। हरियाणा गॉट टैलेंट में इंडिया गॉट टैलेंट कि तर्ज पर ही इनाम दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, कार्यक्रम में जीतने वाले या फिर पहला स्थान पाने वाले प्रतिभागी को 10 लाख रूपय का इनाम ( 10 lakh Rupee Reward) दिया जाएगा। यह सिर्फ इनाम के लिए नहीं बल्कि हरियाणा के टैलेंट को मंच देने के लिए किया जाएगा।
टीवी ,यू ट्यूव व OTT पर हो सकती है ब्रॉडकास्टिंग
हरियाणा गॉट टैलेंट को हरियाणा गौरव का नाम दिया गया है। हालांकि, अभी इसकी ब्रॉडकास्टिंग (Broadcasting) नहीं होगी पर ब्रॉडकास्टिंग को लेकर भी विचार किया जा रहा है। टीवी ,यू ट्यूव व OTT पर इसकी ब्रॉडकास्टिंग के लिए विचार-विमर्श कियाजा रहा है। पंकज नैन ने कहा कि ड्रग फ्री अवेयरनेस को लेकर साईक्लोथान का भी अच्छा रिस्पांस आ रहा है।यह भी पढ़ें- रेवाड़ी: 24 वर्षीय युवक की पत्थर से सिर कुचलकर की निर्मम हत्या, दोस्तों पर घूम रही पुलिस के शक की सुई
हरियाणा के नागरिक बनेंगे आत्मनिर्भर
पंकज नैन ने कहा कि शार्क टैंक कि तर्ज पर इनोवेटिव आईडिया देने वाले युवाओं को इन्वेस्टर्स मिलेंगे। सरकार इन्वेस्टर और आईडिया देने वाले प्रदेश कि प्रतिभाओं को एक मंच पर लाकर सेतू का काम करेगी। इससे हरियाणा के नागरिक आत्मनिर्भर बन सकेंगे व दूसरे लोगों को भी रोजगार मिलेगा। हरियाणा गौरव कार्यक्रम के बाद यह अगला कार्यक्रम होगा। उन्होंने कहा कि सीएम आउटरीच प्रोग्राम के तहत किए जा रहे कार्यक्रमों का बेहतर रिजल्ट आ रहा है।यह भी पढ़ें- Haryana Top 5 News: मौसम ने बदला मिजाज, सेना का जवान संदिग्ध परिस्थिति में लापता, पढ़िए हरियाणा की टॉप 5 न्यूज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।