Move to Jagran APP

हरियाणा में फ्रीडम फाइटर विधवाओं, समेत इन महिलाओं और बेटियों को मिलेगी पेंशन; नायब सरकार का एलान

हरियाणा सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों की विधवा तलाकशुदा और अविवाहित बेटियों को भी पेंशन देने का फैसला किया है। इसके लिए शर्त रखी गई है कि ऐसी महिलाओं की आय का कोई दूसरा स्रोत नहीं होना चाहिए। इतना ही नहीं हरियाणा सरकार ने 12 जून 2009 को जारी पूर्व के दिशा निर्देशों में संशोधन करते हुए दिव्यांग अविवाहित बेरोजगार पुत्र को भी पेंशन देने की घोषणा की है।

By Anurag Aggarwa Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Tue, 05 Nov 2024 08:29 PM (IST)
Hero Image
हरियाणा में स्वतंत्रता सेनानियों की विधवा, तलाकशुदा और अविवाहित बेटियों को भी मिलेगी पेंशन। फाइल फोटो
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा सरकार द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों या उनकी धर्मपत्नियों की मृत्यु के बाद उनकी बेरोजगार विधवा और तलाकशुदा बेटियों को भी राज्य सम्मान पेंशन प्रदान की जाएगी। इसके लिए शर्त रखी गई है कि ऐसी महिलाओं की आय का कोई दूसरा स्रोत नहीं होना चाहिए।

दिव्यांग अविवाहित बेरोजगार पुत्र को भी मिलेगा पेंशन

हरियाणा सरकार ने 12 जून 2009 को जारी पूर्व के दिशा निर्देशों में संशोधन करते हुए राज्य सम्मान पेंशन पाने के लिए स्वतंत्रता सेनानियों या उनकी धर्मपत्नियों की मृत्यु के बाद उनकी बेरोजगार अविवाहित बेटी, विधवा और तलाकशुदा बेटियों को पेंशन के पात्रता दायरे में शामिल किया है।

यह भी पढ़ें- मंत्रिमंडल के गठन को लेकर फंसी नायब सरकार, संविधान के उल्लंघन का लगा आरोप; हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

दिव्यांग अविवाहित बेरोजगार पुत्र भी पेंशन प्राप्त करने के हकदार होंगे। करीब 75 प्रतिशत तक दिव्यांगता वाले अविवाहित बेरोजगार पुत्र को यह पेंशन मिलेगी। यदि एक से अधिक पात्र बच्चे पेंशन के हकदार हैं तो उन्हें पेंशन में समानुपातित हिस्सा मिलेगा।

हरियाणा के मुख्य सचिव कार्यालय के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस आशय का परिपत्र सभी मंडलायुक्तों, उपायुक्तों, उप मंडल अधिकारियों को प्रेषित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश पर यह परिपत्र जारी किया गया है।

रेलवे पेंशनभोगी अब घर बैठे भेज सकेंगे जीवन प्रमाण पत्र

वहीं, एक दूसरी खबर की बात करें तो उत्तर पश्चिम रेलवे, कार्मिक लोक शिकायत, पेंशन मंत्रालय के पेंशन व पेंशनभोगी कल्याण विभाग की ओर से उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय में मंगलवार को नेशन वाइड डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अभियान 3.0 की शुरुआत की। रेलवे पेंशनर्स प्रतिवर्ष दिए जाने वाले जीवन प्रमाण पत्र को अब घर बैठे ही प्रस्तुत कर सकेंगे।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इसके लिए एक ऐप लांच किया गया है। इसके द्वारा फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी से पेंशनभोगी के चेहरे को स्कैन कर जीवन प्रमाण पत्र जारी किया जा सकेगा। इस सुविधा से दूरस्थ रहने वाले पेंशनभोगी भी बैंक जाए बगैर घर बैठे ही जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर बिना कोई परेशान के अपनी पेंशन का नियमित भुगतान प्राप्त कर सकेंगे।

800 शहरों में दी जाएगी सुविधा

800 शहरों में यह सुविधा दी जाएगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के लगभग 50 हजार से अधिक पेंशनभोगी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से अपनी पेंशन का भुगतान प्राप्त करते हैं। यह अभियान उत्तर पश्चिम रेलवे के मंडलों व इसके क्षेत्राधिकार में स्थित बैंकों की शाखाओं में भी चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें- 'फोटो डिलीट करें, CM नायब सैनी को नहीं होने दूंगा बदनाम', आखिर किस बात पर भड़के अनिल विज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।