Move to Jagran APP

Haryana News: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, बिना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के हो सकेगी नियुक्ति

हरियाणा सरकार ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission) और हरियाणा लोक सेवा आयोग (Haryana Public Service Commission) द्वारा किसी भी पद पर चयनित उम्मीदवार बिना किसी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Document Verification) के नियुक्ति कर सकेंगे। हालांकि सरकार ने इसके लिए हवाला दिया है कि चयनित युवाओं को अंतरिम नियुक्ति के दो महीने के भीतर दस्तावेज पेश करने होंगे।

By Sudhir Tanwar Edited By: Deepak Saxena Published: Mon, 01 Jul 2024 05:02 PM (IST)Updated: Mon, 01 Jul 2024 05:02 PM (IST)
बिना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के हो सकेगी नियुक्ति (फाइल फोटो)।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में 30 सितंबर तक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग और हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा किसी भी पद पर चयनित उम्मीदवारों को उनके चरित्र सत्यापन और नियुक्ति के लिए आवश्यक अन्य दस्तावेजों के पूर्व सत्यापन के बिना नियुक्त किया जा सकेगा। हालांकि चयनित युवाओं को अंतरिम नियुक्ति के दो महीने के भीतर दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा।

अंतरिम नियुक्ति के दो महीने के भीतर हो दस्तावेजों का सत्यापन

मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा इस जारी आदेश के अनुसार चरित्र, पूर्ववृत्त और अंतिम नियुक्ति के लिए आवश्यक सभी अन्य दस्तावेजों का सत्यापन तीन महीने की बजाय उनकी अंतरिम नियुक्ति के बाद दो महीने की अवधि के भीतर पूरा किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Haryana News: 'पुलिस हिरासत में दिए बयान से नहीं ठहराया जा सकता दोषी', HC ने दिए रिहाई के आदेश

अधिकारियों को दिए निर्देशों का अनुपालन करने के आदेश

सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, बोर्ड- निगमों के अध्यक्षों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के मुख्य प्रशासकों और प्रबंध निदेशकों, सभी मंडल आयुक्तों और उपायुक्तों और राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार को इन निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: देश को अधिकतम पदक दिलाने के लिए हरियाणा फिर तैयार, अब तक दिला चुके हैं इतने मेडल, जानिए भूत और भविष्य


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.