Haryana News: हरियाणा सरकार ने अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती मेला प्राधिकरण का किया गठन, देश-विदेश में मिलेगी नई पहचान
हरियाणा सरकार ने गीता जयंती महोत्सव (International Geeta Jayanti Mela Authority) के बृहद आयोजन और मेलों के लिए प्राधिकरण बनाया है। मेला प्राधिकरण को चल-अचल संपत्ति जुटाने का अधिकार है। इससे राज्य सरकार पर वित्तीय बोझ नहीं पड़ेगा। वहीं गीता भुक्कल प्राधिकरण को लेकर सवाल उठाया तो हरियाणा सीएम मनोहर लाल बोले हर चीज को घपलों से जोड़कर देखना ठीक नहीं है।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के स्वरूप को बृहद आकार प्रदान करने और धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र में विभिन्न अवसरों पर होने वाले मेलों के आयोजन को व्यापक बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने हरियाणा अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती मेला प्राधिकरण का गठन किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पिछले माह इसकी घोषणा की थी।
सोमवार को शहरी निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने विधानसभा में हरियाणा अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती मेला प्राधिकरण विधेयक 2024 पेश किया, जिसे चर्चा के उपरांत पास कर दिया गया। इस प्राधिकरण के बनने से न केवल विभिन्न मेलों में लोगों के लिए की जाने वाली सरकारी व्यवस्थाओं व सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी, बल्कि अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव को बड़ी पहचान मिलेगी।
अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव को व्यापक स्वरूप प्रदान करेगी
हरियाणा विधानसभा में स्वीकृत बिल के अनुसार, मेला प्राधिकरण मेला प्रबंधन व संचालन के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव को व्यापक स्वरूप प्रदान करने के लिए काम करेगा। प्राधिकरण को अपनी चल और अचल संपत्ति जुटाने का अधिकार होगा। इसके पीछे सरकार की सोच यह है कि अभी तक ऐसे सभी आयोजनों के लिए सरकारी खजाने से धनराशि प्रदान की जाती है, लेकिन जब प्राधिकरण अपनी गतिविधियों का संचालन आरंभ कर देगा तो उसे मिलने वाले राजस्व से भविष्य की गतिविधियों को संचालित किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस प्राधिकरण के अध्यक्ष होंगे, जबकि उपाध्यक्ष शहरी निकाय मंत्री होंगे।
ये भी पढ़ें: Poisonous Liquor in Haryana: बीते साढ़े चार साल में जहरीली शराब से हुई 50 लोगों की मौत, गृहमंत्री अनिल विज ने पेश किए आंकड़े
1989 से मनाया जा रहा गीता जयंती महोत्सव
झज्जर की कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने इस बिल पर बोलते हुए सदन में कहा कि गीता जयंती समारोह पहले भी मनाते रहे हैं। 1989 से कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड गीता जयंती महोत्सव मनाता आ रहा है। ऐसे में राज्य सरकार को इस आयोजन के लिए अलग से प्राधिकरण बनाने की कोई जरूरत नहीं थी, जबकि केडीबी सही काम कर रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।