हरियाणा के कर्मचारियों को मिलेगा दीवाली का तोहफा, सरकार कितने रुपए का देगी बोनस?
Haryana News हरियाणा सरकार ने अपने सभी कर्मचारियों के लिए दीवाली के मौके पर एक बड़ा तोहफा दिया है। इस बार प्रदेश में हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के सभी कर्मचारियों को 1100 रुपये का उपहार मिलेगा। यह राशि नियमित कर्मचारियों के साथ ही प्रतिनियुक्ति हरियाणा कौशल रोजगार निगम और तदर्थ आधार पर लगे कर्मचारियों के खातों में भी डाली जाएगी।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड (मार्केटिंग बोर्ड) के सभी कर्मचारियों को इस बार दीपावली पर 1100 रुपये का उपहार मिलेगा। नियमित कर्मचारियों के साथ ही प्रतिनियुक्ति, हरियाणा कौशल रोजगार निगम और तदर्थ आधार पर लगे कर्मचारियों के खातों में भी 1100 रुपये का टोकन गिफ्ट डाला जाएगा।
मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। अभी तक मार्केटिंग बोर्ड के कर्मचारियों को दीपावली पर हर साल 525 रुपये का टोकन गिफ्ट दिया जाता था।
इस बार इसमें बढ़ोतरी की गई है। वहीं, बिजली कर्मियों को भी दीपावली पर दो हजार रुपये का गिफ्ट बोनस मिलेगा। तृतीय और चतुर्थ श्रेणी पदों पर कार्यरत सभी कच्चे-पक्के कर्मचारियों को दो हजार रुपये का टोकन उपहार दिया जाएगा। हरियाणा दिवस से पहले सभी कर्मियों के खाते में टोकन उपहार की राशि आ जाएगी।
बाजारों में दौड़ी रौनक
दीवाली पर लड़ियों से सजे भवनदीवाली पर जिला भर में भवन लड़ियों से सजे हुए हैं। हालांकि वीरवार को दीवाली पर मिट्टी के दीयों से भी भवनों को सजाया जाता है। शहर भर में रिहायसी भवनों, दुकानों के साथ सरकारी भवनों पर भी लड़ियां लगाई गई हैं। दिन ढलते ही यह भवन लड़ियों से जगमगा उठे।दीवाली के मौके पर बाजार में खरीदारों की धूम रही। बाजार उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस भी पूरी तरह से चौकन्नी रही। त्योहार को देखते हुए 17 नाके लगाए गए हैं, वहीं सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात रहे। जींद के शहर थाना से मेन बाजार व पालिका बाजार की ओर ग्राहकों की भारी भीड़ रही।
वहीं, जींद में दीपावली के सुअवसर पर आग की घटनाओं से निपटने के लिए 8 फायर स्टेशन पर 102 स्टाफ सदस्य कार्यरत हैं। गाड़ियों व कर्मचारियों की कमी के चलते दमकल विभाग को आगजनी की घटनाओं पर काबू पाने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।आबादी के हिसाब से जिले में 40 से अधिक गाड़ियों की जरूरत है। 17 गाड़ी में से पांच गाड़ी जिला मुख्यालय पर स्थित हैं। पिल्लूखेड़ा, सफीदों, नरवाना व उचाना में भी गाड़ियां हैं।
आठ घंटे की शिफ्ट में एक गाड़ी पर छह कर्मचारियों की जरूरत होती है। दिन के 24 घंटों की तीन शिफ्टों में एक गाड़ी पर 18 कर्मचारियों की जरूरत है। इस प्रकार 17 गाड़ियों पर 306 कर्मचारियों की जरूरत है।यह भी पढ़ें- यौन शोषण के आरोपी IPS अधिकारी पर गिरेगी गाज? आयोग ने की छुट्टी पर भेजने की सिफारिश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।