खुशखबरी! हरियाणा सरकार ने दिया दीवाली गिफ्ट, कर्मचारियों और पेंशनर्स का DA 3 प्रतिशत बढ़ाया
हरियाणा सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। राज्य सरकार ने सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन और पेंशन पाने वाले कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता (डीए) तीन प्रतिशत बढ़ा दिया है। अब उन्हें 50 प्रतिशत की बजाय 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। इस फैसले से प्रदेश के करीब दो लाख 75 हजार सरकारी कर्मचारी और डेढ़ लाख पेंशनर्स को फायदा होगा।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को अब केंद्र सरकार के कर्मचारियों के समान महंगाई भत्ता (डीए) मिलेगा। केंद्र सरकार का अनुसरण करते हुए प्रदेश सरकार ने सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन और पेंशन ले रहे कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता तीन प्रतिशत बढ़ा दिया है।
53 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा
इन कर्मचारियों और पेंशनर्स को 50 प्रतिशत की बजाय 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। वहीं, दीपावली के चलते इस महीने का वेतन और पेंशन भी 30 अक्टूबर को बैंक खाते में डाल दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ में सीएम आवास पर बीजेपी विधायक दल की बैठक, हरियाणा विधानसभा स्पीकर के नाम पर लगेगी मुहर
वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। बढ़े मानदेय का लाभ विगत पहली जुलाई से मिलेगा।
लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स को होगा फायदा
अक्टूबर के वेतन में बढ़ा महंगाई भत्ता शामिल होगा, जबकि जुलाई, अगस्त और सितंबर के लिए तीन महीने का एरियर दिया जाएगा। प्रदेश में करीब दो लाख 75 हजार सरकारी कर्मचारी और डेढ़ लाख पेंशनर्स सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन-पेंशन ले रहे हैं, जिन्हें इस फैसले का लाभ मिलेगा।
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से प्रदेश सरकार पर 498 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा। वहीं, सीएम नायब सैनी ने प्रदेश में कार्यरत आईएएस, आईपीएस व आईएफएस अधिकारियों को भी पहली जुलाई से 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।