Haryana: अवैध खनन रोकने के लिए राज्य सरकार ने तैयार किया मास्टर प्लान, सैटेलाइट और ड्रोन से रखी जाएगी नजर
हरियाणा में अवैध खनन (Illegal Mining) पर रोक लगाने के लिए सैटेलाइट और ड्रोन की मदद ली जाएगी। इसके लिए खान और भूविज्ञान विभाग ने हरियाणा अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (हरसैक) के साथ समझौता किया है। इसके साथ ही पंच-सरपंचों चौकीदारों और पटवारियों की मदद से अवैध खनन को रोका जाएगा। वहीं अवैध खनन से निपटने के लिए विभिन्न खनन स्थानों पर जियो-रेफरेंसिंग की जा रही है।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में अब सैटेलाइट और ड्रोन से अवैध खनन की निगरानी होगी। अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए खान और भूविज्ञान विभाग ने हरियाणा अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (हरसैक) के साथ समझौता किया है। हरसैक की मदद से अवैध खनन रोकने के लिए निगरानी केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा पंच-सरपंचों, नंबरदारों, चौकीदारों और पटवारियों की मदद से अवैध खनन की घटनाओं में कमी लाई जाएगी।
अवैध खनन के लिए होगा सैटेलाइट रिमोट सेंसिंग तकनीक की उपयोग
मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बुधवार को राज्य स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक में कहा कि अवैध खनन रोकने के लिए अत्याधुनिक तकनीक की जरूरत है। पराली जलाने की निगरानी के लिए एप्लीकेशन कारगर रहा है। अवैध खनन में वास्तविक समय की जानकारी प्रदान करने के लिए अत्याधुनिक सैटेलाइट रिमोट सेंसिंग तकनीक का उपयोग किया जाएगा। अवैध खनन के लिहाज से संवदेनशील स्थानों पर छापेमारी करने के लिए जिला कार्यालयों और खनन स्थलों पर एक स्थिर और मोबाइल पुलिस बल तैनात किया जाएगा।
ढाई लाख रुपये के बनाए गए ई-रवाना बिल
मुख्य सचिव ने कहा कि पुरानी प्रणाली की जगह शुरू किए गए एचएमजीआईएस पोर्टल की मदद से वजन केंद्रों पर फोटो व सीसीटीवी से पारदर्शिता और जवाबदेही में और अधिक वृद्धि हुई है। नई प्रणाली से 1157 वेटब्रिजों को जोड़ा गया है जिसके परिणामस्वरूप नौ जनवरी तक करीब ढाई लाख रुपये के ई-रवाना बिल बनाए गए।
ये भी पढ़ें: Haryana News: HCS भर्ती उत्तर पुस्तिकाओं की ओरिजिनल कॉपी के लिए करना होगा अभी और इंतजार, कोर्ट में 22 साल से लंबित मामला
खान एवं भू-विज्ञान विभाग ने अवैध खनन रोकने के लिए हरसैक से किया समझौता
खनन एवं भूविज्ञान महानिदेशक मंदीप सिंह बराड़ ने जीपीएस से लैस वाहनों की निगरानी पर एक तंत्र तैयार करने के लिए हरसैक के सहयोग से विभाग द्वारा किए गए ठोस प्रयासों के बारे में जानकारी दी। परिवहन विभाग समग्र ट्रैकिंग क्षमताओं को बढ़ाने के लिए सभी वाणिज्यिक वाहनों में जीपीएस इंस्टालेशन को अनिवार्य करने हेतु एक योजना तैयार कर रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।