सीडीएस हेलीकाप्टर हादसे में जान गंवाने वाले ब्रिगेडियर लखविंदर के आश्रितों को हरियाणा सरकार देगी 50 लाख
सीडीएस विपिन रावत के साथ हेलीकाप्टर हादसे में जान गंवाने वाले ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह के परिजनों को हरियाणा सरकार 50 लाख रुपये व सरकारी नौकरी देगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसकी मंजूरी प्रदान कर दी है।
By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Sat, 15 Jan 2022 10:01 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। तमिलनाडु हेलीकाप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले हरियाणा के ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिड्डर के परिवार को 50 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। इसके साथ-साथ ब्रिगेडियर के परिवार के किसी एक आश्रित को द्वितीय श्रेणी की सरकारी नौकरी भी मिलेगी। तमिलनाडु के कुन्नूर जिले में आठ दिसंबर को सीडीएस जनरल विपिन रावत, उनकी पत्नी और ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिड्डर समेत सेना के कई जवानों ने हेलीकाप्टर हादसे में जान गंवा दी थी।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ब्रिगेडियर के परिजनों को दी जाने वाली सहायता राशि की मंजूरी प्रदान की है। उन्होंने कहा कि ब्रिगेडियर लखविंदर का निधन उनके परिवार और प्रदेश के लिए अपूर्णीय क्षति है। मुख्यमंत्री ने बताया कि सैनिक और अर्धसैनिक बल की एक्सग्रेसिया पालिसी के तहत शहीद होने वाले सैनिक के परिवार के आश्रितों को आर्थिक सहायता के साथ-साथ सरकारी नौकरी दिए जाने का प्रविधान है। इस नीति के तहत हेलीकाप्टर क्रैश हादसे में जान गंवाने वाले ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह की मौत को अस्थाई लड़ाई दुर्घटना मानते हुए विशेष आर्थिक सहायता व नौकरी देने की घोषणा की गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।