Haryana News: हरियाणा के युवाओं के लिए सुनहरा मौका, सरकार इन देशों में दिलवाएगी नौकरी; कमा सकेंगे लाखों रुपए
हरियाणा सरकार राज्य के युवाओं को जर्मनी यूके नीदरलैंड और दुबई में भी नौकरियों के अवसर तलाश करेगी। सरकार इससे पहले इजरायलय में मोबिलिटी एमओयू के तहत राज्य के युवाओं को इजरायल भेज चुकी है। हरियाणा सरकार के विदेश सहयोग विभाग के सलाहकार पवन चौधरी के अनुसार इजरायल में प्रशिक्षित युवाओं को भेजने की यह प्रक्रिया जारी रहेगी। इससे युवाओं को डोंकी (अवैध) तरीके से विदेश नहीं जाना पड़ेगा।
अनुराग अग्रवाल, चंडीगढ़। हरियाणा में अपने साढ़े नौ साल के कार्यकाल में करीब डेढ़ लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां देने वाली भाजपा सरकार अब हुनरमंद व काबिल युवाओं को विदेश में भी नौकरियां दिलाएगी।
इजरायल में निर्माण क्षेत्र के 225 युवाओं को बढ़िया वेतनमान पर नौकरियां दिलाने के बाद राज्य सरकार अब जर्मनी, यूके, नीदरलैंड और दुबई में भी प्रदेश के युवाओं के लिए नौकरियों के अवसर तलाश करेगी। इसके लिए राज्य सरकार का विदेश सहयोग विभाग सक्रिय हो चुका है।
तंजानिया में राज्य के प्रतिभावान युवाओं को उनके नये स्टार्ट अप शुरू कराने में मदद के लिए भी विदेश सहयोग विभाग पूरी गंभीरता के साथ काम कर रहा है।
हरियाणा सरकार ने 225 युवाओं को भेजा इजराइल
भारत सरकार और इजरायलय के बीच मोबिलिटी एमओयू के तहत राज्य के युवाओं को इजरायल भेजा गया है। इन युवाओं के लिए जरूरी दस्तावेज उपलब्ध कराने से लेकर उनकी जांच, मेडिकल परीक्षण और हर तरह के टेस्ट कराने तक की पूरी प्रक्रिया में राज्य सरकार ने सहयोग किया है।
करीब एक हजार युवाओं में से पहले चरण में 225 युवाओं का चयन कर उन्हें इजरायलय भेज दिया गया है, जहां उनका न्यूनतम वेतन 1.37 लाख रुपये मासिक मिलेगा।
शटरिंग, टाइल, प्लास्टर और मिस्त्री के काम से जुड़े इन युवाओं का इजरायल में नौकरी का अनुबंध फिलहाल एक साल के लिए है, जिसे 63 माह यानी सवा पांच साल तक बढ़ाया जा सकता है। ओवर टाइम को लेकर वेतन की यह राशि डेढ़ से दो लाख रुपये मासिक पड़ सकती है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।