Move to Jagran APP

Haryana Group D Exam का रिजल्ट जारी, उम्मीदवार ऐसे देखें परिणाम; 13 हजार पदों के लिए निकली थी भर्ती

Haryana Group D Exam सरकारी नौकरी को लेकर युवाओं के लिए खुशखबरी है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप डी के 13 हजार से भी ज्यादा पदों के लिए आयोजित हुई परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं। बता दें कि भर्ती 13 हजार पदों के लिए निकली थीं।

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Fri, 08 Mar 2024 10:50 AM (IST)
Hero Image
Haryana Group D Exam का रिजल्ट जारी, उम्मीदवार ऐसे देखें परिणाम
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। हरियाणा ग्रुप डी एग्जाम 2023 में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप डी के 13 हजार से भी ज्यादा पदों के लिए आयोजित हुई परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

उम्मीदवार जिन्होंने ग्रुप डी की परीक्षा में भाग लिया था। वे अपना रोल नंबर सफल घोषित उम्मीदवारों की सूची में देखने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट Hssc.gov.in पर विजिट करें।

इसके लिए सबसे पहले उन्हें साइट पर जाकर रिजल्ट्स सेक्शन पर जाकर रिजल्ट पेज पर जाना होगा। यहां अब आपको उम्मीदवार परीक्षा परिणाम का पीडीएफ दिखेगा। उसे डाउनलोड करें और कंट्रोल एफ कर रोल नंबर लिखकर रिजल्ट सर्च करें।

यह भी पढ़ें- Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा की आठ साल पुरानी योजना में बदलाव, अब बगैर शुल्‍क रूट बदल सकेंगे बस संचालक

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।