हरियाणा के दो अधिकारियों को मिली DGP रैंक, अलोक कुमार राय-संजीव कुमार जैन की ADGP से हुए पदोन्नत; एक साल से कर रहे थे इंतजार
मनोहर सरकार ने 1991 बैच के आईपीएस और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) आलोक कुमार राय (Alok Kumar Ray DGP) और संजीव कुमार जैन (Sanjeev Kumar DGP) को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का रैंक दे दिया है। 1997 बैच के आइपीएस अधिकारी आईजी अमिताभ ढिल्लों और संजय कुमार को एडीजीपी बनाया गया है। ये सभी एक साल से अपने पदोन्नति का इंतजार कर रहे थे।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Haryana News: एक साल से पदोन्नति का इंतजार कर रहे भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के चार अधिकारियों को आखिर पदोन्नति मिल ही गई।
प्रदेश सरकार ने 1991 बैच के आईपीएस और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) आलोक कुमार राय (Alok Kumar Ray DGP) और संजीव कुमार जैन (Sanjeev Kumar DGP) को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का रैंक दे दिया है।
IG अमिताभ और संजय कुमार बने ADGP
1997 बैच के आइपीएस अधिकारी आईजी अमिताभ ढिल्लों और संजय कुमार को एडीजीपी बनाया गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेश पर बृहस्पतिवार देर रात विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक के बाद गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने शुक्रवार को चारों अधिकारियों के पदोन्नति आदेश जारी कर दिए। इसी के साथ अब हरियाणा में डीजीपी रैंक के सात अधिकारी हो गए हैं।
कौन अधिकारी हैं किस पोस्ट पर?
1988 बैच के आईपीएस और हरियाणा के पूर्व डीजीपी मनोज यादव केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रेलवे सुरक्षा बल में डीजी के पद पर तैनात हैं।
1989 बैच के डॉ. आरसी मिश्रा पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन और मोहम्मद अकील डीजी जेल के पद पर कार्यरत हैं। 1990 बैच के आइपीएस शत्रुजीत कपूर राज्य के डीजीपी हैं, जबकि देशराज सिंह होम गार्ड के डीजी हैं।
यह भी पढ़ें- VIDEO: गुरुग्राम में ACP वरुण दहिया पर SPO के बेटे ने चढ़ा दी स्कॉर्पियो, पिता ने एसीपी के सामने मारा था थप्पड़
चंडीगढ़ के नए डीजीपी नियुक्त हुए मधुप तीवारी
वहीं, बीते दिन चंडीगढ़ के नए डीजीपी का एलान किया गया। यूटी कैडर के 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी मधुप तिवारी चंडीगढ़ के नए डीजीपी होंगे। वहीं प्रवीर रंजन को सीआईएसएफ का एडिशनल डीजी लगाया गया है। प्रवीर रंजन ने 19 अगस्त, 2021 को चंडीगढ़ के डीजीपी का कार्यभार संभाला था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।