JBT-NTT Recruitment Exam 2024: 17 मार्च को जेबीटी, सात अप्रैल को होंगे एनटीटी के एग्जाम; इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड
JBT-NTT Recruitment Exam 2024 17 मार्च को जेबीटी जबकि सात अप्रैल को एनटीटी पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद शिक्षा विभाग ने जेबीटी और एनटीटी शिक्षकों की लिखित परीक्षा का शेड्यूल जारी किया है। परीक्षा सुबह साढ़े नौ से दोपहर 12 बजे के बीच होगी। जेबीटी की परीक्षा के बाद 19 मार्च को दोपहर 11 बजे तक उत्तर पुस्तिका जारी किया जाएगा।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। Haryana JBT exam Date 2024 17 मार्च को 393 जूनियर बेसिक टीचर्स (जेबीटी), जबकि सात अप्रैल को 100 नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग (एनटीटी) पदों के लिए लिखित परीक्षा होगी। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद शिक्षा विभाग ने जेबीटी और एनटीटी शिक्षकों की लिखित परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है।
जेबीटी भर्ती के आवेदक 12 मार्च को करें एडमिट कार्ड हासिल
लिखित परीक्षा में मेरिट के आधार पर शिक्षकों को स्कूलों में नियुक्ति दी जाएगी। नियुक्ति से पहले साक्षात्कार नहीं होगा। परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों को जून में लोकसभा चुनाव के बाद नियुक्ति दी जाएगी। जेबीटी भर्ती के आवेदक 12 मार्च और एनटीटी के आवेदक दो अप्रैल शाम पांच बजे तक अपने एडमिट कार्ड विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर हासिल कर सकेंगे।
परीक्षा सुबह साढ़े नौ से दोपहर 12 बजे के बीच
परीक्षा सुबह साढ़े नौ से दोपहर 12 बजे के बीच होगी। जेबीटी की लिखित परीक्षा के बाद 19 मार्च को दोपहर 11 बजे तक परीक्षा की उत्तर पुस्तिका जारी की जाएगी, जिस पर आवेदक 21 मार्च दोपहर दो बजे तक आब्जेक्शन दर्ज करवा सकते हैं।यह भी पढ़ें: Farmer Protest: खुफिया तंत्र को चकमा देकर पंजाब पहुंचे किसान नेता, 13 फरवरी से पहले ही प्रदेश में हुए दाखिल
शिक्षा विभाग 5739 पदों पर कर रहा भर्ती
इसी प्रकार से एनटीटी की उत्तरपुस्तिका नौ अप्रैल को जारी होगी और 11 अप्रैल दोपहर दो बजे तक ऑब्जेक्शन दर्ज होंगे। शिक्षा विभाग स्पेशल एजुकेटर के 96 पदों सहित एनटीटी, जेबीटी, टीजीटी, पीजीटी सभी कैडर के 5739 पदों पर भर्ती कर रहा है। पीजीटी के 98 पदों के लिए नौ से 13 फरवरी तक परीक्षा चल रही है।
यह भी पढ़ें: Haryana Weather Today: मौसम में बदलाव के चलते तापमान में दिख रहा असर, अब IMD ने मौसम को लेकर की ये बड़ी भविष्यवाणी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।