हरियाणा कांग्रेस आज करेगी प्रत्याशियों के नाम फाइनल, भूपेंद्र हुड्डा नहीं लड़ेंगे चुनाव; सैलजा-श्रुति रण के लिए तैयार
Haryana Lok Sabha Election 2024 हरियाणा में कांग्रेस ने अभी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है। लेकिन कांग्रेस अब जल्द ही उम्मीदवारों के नामों के एलान करने वाली है। कांग्रेस ने नौ लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने प्रत्याशी चिह्नित कर लिए हैं। शनिवार देर रात तक केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में चर्चा के बाद प्रदेश की सभी नौ लोकसभा सीटों के उम्मीदवार घोषित किए जा सकते हैं।
अनुराग अग्रवाल, चंडीगढ़। Haryana Lok Sabha Election 2024: हरियाणा की नौ लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने प्रत्याशी चिह्नित कर लिए हैं। सुबह और शाम को दो चरणों में हुई राज्य स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में प्रत्येक सीट पर एक-एक नाम का पैनल तैयार कर लिया गया है।
पहले चरण में एकल नाम का पैनल तैयार करने में स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों के बीच सहमति नहीं बनी, लेकिन दूसरे चरण की बैठक में आम सहमति (Congress Candidates in Haryana) से पैनल तैयार कर लिए गए हैं। इस पर शनिवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में चर्चा होने की संभावना है।
चर्चा के बाद प्रत्याशियों का एलान
हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने संभावना जताई कि शनिवार देर रात तक केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में चर्चा के बाद प्रदेश की सभी नौ लोकसभा सीटों के उम्मीदवार घोषित किए जा सकते हैं।उन्होंने स्पष्ट किया कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। दीपेंद्र सिंह हुड्डा का रोहतक से लोकसभा चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है।
हालांकि, स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक से पहले कांग्रेस के प्लेटफॉर्म पर यह चर्चा चलती रही कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व अपनी राज्यसभा की एक सीट खोना नहीं चाहेगा।
कांग्रेस प्रभारी ने संकेत दिए कि नौ लोकसभा सीटों में से दो पर महिला उम्मीदवार भी उतारी जा सकती हैं। एक लोकसभा सीट कुरुक्षेत्र आम आदमी पार्टी के खाते में जा चुकी है। पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा का लोकसभा चुनाव लड़ना तय है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।