Move to Jagran APP

हरियाणा लोकसभा चुनाव में पानी की तरह बहा पैसा, कुमारी सैलजा ने किया सबसे ज्यादा खर्चा; पढ़ें अन्य नेताओं का हिसाब

हरियाणा में लोकसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक पार्टियों ने जमकर चुनाव प्रचार किया। इस संदर्भ में अब आंकड़े जारी किए गए हैं। चुनाव प्रचार के लिए प्रत्याशी को 95 लाख रुपए खर्च करने की इजाजत थी। इस चुनाव में सिरसा से मौजूदा सांसद कुमारी सैलजा ने 90 लाख 53 हजार और 257 रुपए खर्च किए थे। वहीं अन्य नेताओं ने भी अपना चुनावी व्यय सामने रखा है।

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Thu, 01 Aug 2024 03:19 PM (IST)
Hero Image
Haryana News: कुमारी सैलजा चुनाव प्रचार के दौरान (सोशल मीडिया पेज)
अमित धवन, हिसार। लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों ने दिल खोलकर पैसा खर्च किया। चुनाव में प्रत्याशी को 95 लाख रुपये खर्च करने की इजाजत थी। इसमें प्रदेश की सिरसा सीट से कांग्रेस की टिकट से सांसद बनी कुमारी सैलजा ने सबसे ज्यादा 90 लाख 53 हजार 257 रुपये खर्च किए थे।

इसके अलावा हिसार सीट से इंडियन नेशनल लोकदल की प्रत्याशी रही सुनैना चौटाला ने सबसे कम पैसा खर्च किया। सुनैना ने 41 लाख 56 हजार 878 रुपये खर्च किए थे। यहां तक इनेलो नेता एवं विधायक अभय सिंह चौटाला ने कुरुक्षेत्र में 47 लाख 41 हजार 140 रुपये खर्च किए।

25 मई को हुआ था मतदान

लोकसभा चुनाव के खर्च का ब्योरा हर प्रत्याशी चुनाव आयोग को सौंप दिया है। लोकसभा चुनाव में हरियाणा का छठे चरण में 25 मई को मतदान हुआ था।

प्रदेश में पांच सीट पर कांग्रेस तो पांच सीट पर भाजपा के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी। कांग्रेस के हाथ सिरसा, हिसार, रोहतक, अंबाला, सोनीपत से सांसद बने थे। भाजपा के करनाल, कुरुक्षेत्र, गुरुग्राम, फरीदाबाद और भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से सांसद बने थे।

यह भी पढ़ें- Haryana News: 'कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी', कुमारी सैलजा ने दिया जीत का मंत्र, बोलीं- भाजपा शासन में हर वर्ग परेशान

सांसद ने लिए लोन सांसद ने चुनाव लड़ने के लिए लोन भी लिए थे। इस लोन के पैसों को कुछ सांसदों ने वापस भी कर दिया है। इसको उनकी तरफ से पेश किए गए खर्च के ब्योरे में दिखाया गया है। चुनाव के खर्च में लोन के अलावा गिफ्ट के तौर पर भी पैसा आया दिखाया गया है।

एक माह में देना होता है खर्च का ब्योरा

लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद प्रत्याशी को चुनाव आयोग के नियमानुसार एक माह में खर्च का ब्योरा देना होता है। इस कड़ी में सभी प्रत्याशियों की तरफ से यह ब्योरा अपने लोकसभा सीट के चुनाव कार्यालय में जमा करवाया गया है। इसकी जांच के बाद अब इसको चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Haryana Election 2024: हिसार से पीएम मोदी का चुनावी शंखनाद, 15 अगस्त के बाद प्रधानमंत्री की रैली, एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।