Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Haryana News: निजी स्कूलों के 50 हजार बच्चों का साल खराब होने का खतरा, जानिए पूरा मामला

प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने बताया कि स्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए संबद्धता फीस भरने की अंतिम तिथि नौ अक्टूबर है। अभी तक शिक्षा विभाग की ओर से अस्थाई मान्यता प्राप्त और अनुमति वाले स्कूलों की संबद्धता को लेकर शिक्षा बोर्ड को कोई निर्देश जारी नहीं किए गए हैं। इसको लेकर संघ जल्द ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल व शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर से मुलाकात करेगा।

By Jagran NewsEdited By: Shubham SharmaUpdated: Tue, 03 Oct 2023 04:00 AM (IST)
Hero Image
निजी स्कूलों के बच्चों का साल खराब होने का खतरा। (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : हर साल अस्थाई मान्यता लेते आ रहे करीब एक हजार निजी स्कूलों को अभी तक हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से संबद्धता नहीं मिल पाई है। ऐसे में इन निजी स्कूलों में पढ़ रहे करीब ढाई लाख बच्चों के भविष्य को लेकर सवाल उठ रहे हैं। संबद्धता नहीं मिलने से इन स्कूलों में पढ़ रहे दसवीं और बारहवीं कक्षा के 50 हजार बच्चों का साल खराब होने का खतरा मंडराने लगा है।

प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने बताया कि स्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए संबद्धता फीस भरने की अंतिम तिथि नौ अक्टूबर है। अभी तक शिक्षा विभाग की ओर से अस्थाई मान्यता प्राप्त और अनुमति वाले स्कूलों की संबद्धता को लेकर शिक्षा बोर्ड को कोई निर्देश जारी नहीं किए गए हैं।

जमा नहीं कराया बांड

इस कारण अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूल संबद्धता फार्म व शुल्क नहीं भर पा रहे हैं, जबकि शिक्षा बोर्ड द्वारा अस्थाई स्कूलों के दसवीं व 12वीं के बच्चों की सत्र 2023-24 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए परमिशन की अपू्रवल भी दे दी गई है। 28 मार्च को प्रदेश सरकार ने अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों को दो साल की एक्सटेंशन इस शर्त पर दी थी कि उन्हें दो लाख रुपये का बांड भरना होगा। बहुत से स्कूलों ने इसका विरोध करते हुए बांड जमा नहीं कराया है।

एक्सटेंशन लेटर जारी फीस भरवाने का निर्देश

कुंडू ने कहा कि अस्थाई व अनुमति प्राप्त स्कूलों की मान्यता एक-एक साल बढ़ाने की बजाय इन स्कूलों को जमीन की शर्त में छूट देकर स्थाई मान्यता दी जाए। उन्होंने मांग की है कि जल्द ही एक्सटेंशन लेटर जारी कर स्कूलों की संबद्धता फीस भरवाई जाए। इसको लेकर संघ जल्द ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल व शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर से मुलाकात करेगा।

यह भी पढ़ेंः पीएम-सीएम के फोटो पर कमेंट करना पड़ा भारी, कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज; पढ़ें क्या है मामला