Haryana News: केजरीवाल की 5 गारंटी लेकर घर-घर पहुंचेंगे AAP कार्यकर्ता, वादों को पूरा करने का देंगे शपथ पत्र
Haryana News हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी पूरी ताकत झोंक दी है। आप कार्यकर्ता अब घर-घर पहुंचकर केजरीवाल की पांचों गारंटी को लेकर जाएंगे। इसके साथ ही वादों को पूरा करने का शपथ पत्र भी देंगे। हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने घरेलू श्रेणी के लिए मुफ्त बिजली मोहल्ला क्लीनिक खोलने और मुफ्त चिकित्सा उपलब्ध कराने सरकारी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा देने का वादा किया है।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव में पूरी तैयारी के साथ जुटी आम आदमी पार्टी प्रदेश के प्रत्येक परिवार के घर जाकर एक ऐसा गारंटी कार्ड उपलब्ध कराएगी, जिस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पांच गारंटियों को सौ प्रतिशत पूरा करने का भरोसा शपथ और संकल्प के रूप में दर्ज होगा।
15 अगस्त के बाद किसी भी दिल्ली इस गारंटी कार्ड को प्रदेश के लोगों के घर भेजना चालू कर दिया जाएगा। आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल की धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल ने इसी माह राज्य में चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए प्रदेश के लोगों के लिए पांच गारंटी जारी की थी।
चुनावी रैली में जुटे आप कार्यकर्ता
हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने घरेलू श्रेणी के लिए मुफ्त बिजली, मोहल्ला क्लीनिक खोलने और मुफ्त चिकित्सा उपलब्ध कराने, सरकारी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा प्रदान करने, हरियाणा की हर महिला को एक हजार रुपये प्रति माह और युवाओं को रोजगार देने की पांच गारंटी दी हैं।इन गारंटी की घोषणा करने के बाद आम आदमी पार्टी के रणनीतिकार पूरे प्रदेश में विधानसभावार रैलियां कर रहे हैं। एक दिन में दो से चार रैलियां हो रही हैं। रैलियों का यह सिलसिला 12 अगस्त तक संपूर्ण कर लिए जाने का लक्ष्य है।
इन रैलियों में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, संगठन महामंत्री एवं राज्यसभा सदस्य डा. संदीप पाठक, आप के प्रदेश अध्यक्ष डा. सुशील गुप्ता और वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा शामिल हो रहे हैं।
मनीष सिसोदिया भी होंगे शामिल
आम आदमी पार्टी ने इन रैलियों के बीच राज्य के लोगों को यह भरोसा दिलाने की कार्य योजना तैयार की है कि अरविंद केजरीवाल की ओर से सुनीता केजरीवाल ने जो पांच गारंटी दी हैं, वह हर हाल में पूरी होंगी। इसके लिए गारंटी कार्ड तैयार किए जा रहे हैं, जो सभी परिवारों तक पहुंचाए जाएंगे।
आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। ऐसे में संभावना है कि सुनीता केजरीवाल, भगवंत मान, संजय सिंह, संदीप पाठक, सुशील गुप्ता और अनुराग ढांडा के साथ मनीष सिसोदिया भी पांच गारंटियों के गारंटी कार्ड लांच करने के कार्यक्रम में शामिल होंगे।यह भी पढ़ें- Haryana News: सीएम नायब सैनी ने ओलंपिक विजेता मनु भाकर और सरबजोत सिंह को दी सरकारी नौकरी, खेल विभाग में उप निदेशक बने
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।