Haryana News: खुद को बताया Nuh Violence का शिकार, मस्जिद के केयरटेकर ने लगाई हाईकोर्ट से मदद गुहार
Haryana News मस्ज्दि के केयरटेकर ने खुद को नूंह हिंसा का शिकार बताया। सुरक्षा की मांग को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट से गुहार लगाई है। याचिका का निपटारा करते हुए हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार को याची की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। याचिका दाखिल करते हुए होडल निवासी राशिद ने बताया कि उनका क्षेत्र हिंदू बहुल है और वहां पर तीन मस्जिद मौजूद हैं।
By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Wed, 23 Aug 2023 10:12 PM (IST)
चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो: होडल की मस्जिद के केयरटेकर ने खुद को हिंसा का शिकार बताते हुए अब घर वापसी के लिए सुरक्षा की मांग को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट से गुहार लगाई है। याचिका का निपटारा करते हुए हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार को याची की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आदेश दिया है।
कुछ इमारतों पर किया गया था हमला
याचिका दाखिल करते हुए होडल निवासी राशिद ने बताया कि उनका क्षेत्र हिंदू बहुल है और वहां पर तीन मस्जिद मौजूद हैं। इन तीनों में केयरटेकर के नाम पर केवल एक-दो लोग ही मौजूद हैं। नूंह में जब हिंसा हुई थी तो उनके क्षेत्र में भी उग्र भीड़ ने कुछ इमारतों पर हमला किया था। इस दौरान वक्फ बोर्ड की संपत्ति व उसके घर पर भी हमला हुआ था।