Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Haryana News: JJP अल्‍पसंख्‍यक प्रकोष्‍ठ का विस्‍तार, 39 वरिष्‍ठ पदाधिकारियों की नियुक्तियां; जानिए पूरा अपडेट

Haryana News जननायक जनता पार्टी अल्‍पसंख्‍यक प्रकोष्‍ठ का विस्‍तार हुआ। प्रक्रिया के तहत 39 वरिष्‍ठ पदाधिकारियों की नियुक्तियां की गई हैं। जेजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में हिसार निवासी राज हसीना फरीदाबाद निवासी इमरान खान और पानीपत निवासी कोशर गुर्जर को वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। अल्पसंख्यक सेल का विस्तार करते हुए यह नियुक्तियां की गई हैं। जानिए किसको किस पद पर मिला।

By Anurag AggarwaEdited By: Himani SharmaUpdated: Sun, 01 Oct 2023 07:01 PM (IST)
Hero Image
जेजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का विस्तार, 39 वरिष्ठ पदाधिकारी घोषित (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन की पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत 39 वरिष्ठ पदाधिकारियों की नियुक्तियां की है। जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, हज कमेटी के चेयरमैन मोहसिन चौधरी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रभारी बदरूद्दीन अडबर और प्रदेशाध्यक्ष सर्वजीत मसीता ने अल्पसंख्यक सेल का विस्तार करते हुए 39 वरिष्ठ पदाधिकारियों की नियुक्तियों की सूची जारी की।

पानीपत निवासी कोशर गुर्जर को बनाया गया प्रदेश उपाध्‍यक्ष

जेजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में हिसार निवासी राज हसीना, फरीदाबाद निवासी इमरान खान और पानीपत निवासी कोशर गुर्जर को वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर पानीपत निवासी बुबा खान, नूंह निवासी सावेद सरपंच, यमुनानगर निवासी परवेज अहमद, अब्दुल कादिर, सिरसा निवासी राजवीर सिंह, सोनीपत निवासी मनजीत खान खत्री, नूंह निवासी मोहम्मद शाहिद सरपंच और मुनफेद खान को नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें: Haryana News: हरियाणा के 14 जिलों में GRAP लागू, नहीं चलेंगे जेनरेटर; सरकार ने किया भरपूर बिजली का इंतजाम

किसको क्‍या मिला पद

फरीदाबाद निवासी सरपंच आस मोहम्मद, अली हसन, रणजोत सिंह सन्नी, सिरसा निवासी एडवोकेट रसविंद्र सिंह संधू, नूंह निवासी अकबर लहरवार्दी, सोनीपत निवासी एडवोकेट मोहम्मद इमरान, भिवानी निवासी सुगनपाल खान, करनाल निवासी हजूर सिंह, पानीपत निवासी अब्बास अली, गुरुग्राम निवासी महमूद अंसारी, कैथल निवासी सुच्चा सिंह और महेंद्रगढ़ निवासी शफी मोहम्मद को अल्पसंख्यक सेल में प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें: Haryana: पेंशन शंखनाद महारैली में देश भर के कर्मचारियों ने की भागीदारी, Old Pension Scheme बहाली का बनाया दबाव

अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में प्रदेश सचिव के पद पर यमुनानगर निवासी मोहम्मद इलियास खान, असलम खान, मुस्तकीम, नूंह निवासी सबिला जंग, शमसुद्दीन बेसर, नसीम खान, फरीदाबाद निवासी मोहम्मद रमजान, डा. अकबर, जावेद अख्तर, सिरसा निवासी गुरतेज सिंह, पंचकूला निवासी नरेंद्र जैन, जींद निवासी नसीब अहमद, कुरुक्षेत्र निवासी कर्मदीन, फतेहाबाद निवासी जितेंद्र गिल, पलवल निवासी मोनि खान और अंबाला निवासी गुरदेविंद्र सिंह नियुक्त किये गये हैं।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें