Haryana News: उच्च शिक्षा के लिए ऋण लेने वाली छात्राओं का 5 प्रतिशत ब्याज होगा माफ, सरकार देगी सब्सिडी
महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि महिलाओं तथा लड़कियों को उच्च शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए महिला विकास निगम के माध्यम से शिक्षा ऋण योजना लागू की गई है। उन्होंने बताया कि योजना के लिए हरियाणा निवासी छात्राएं एवं हरियाणा सरकार में कार्यरत सरकारी कर्मचारियों की बेटियां और पत्नी पात्र हैं जो देश और विदेश में शिक्षा ग्रहण कर रही हैं।
By Sudhir TanwarEdited By: Rajat MouryaUpdated: Thu, 05 Oct 2023 04:42 PM (IST)
चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो। Haryana News हरियाणा में उच्च शिक्षा के लिए ऋण लेने वाली छात्राओं का पांच प्रतिशत ब्याज माफ होगा। अगर बैंक 9.50 प्रतिशत ब्याज पर शिक्षा ऋण देता है तो महिला विकास निगम पांच प्रतिशत सब्सिडी देगा। यानी कि लाभार्थी छात्राओं को केवल 4.50 प्रतिशत ब्याज देना होगा।
महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि महिलाओं तथा लड़कियों को उच्च शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए महिला विकास निगम के माध्यम से "शिक्षा ऋण योजना" लागू की गई है। आमतौर पर सीमित साधनों, अत्यधिक फीस और बैंकों के शिक्षा ऋण पर ब्याज के भार के कारण वह व्यावसायिक शिक्षा, तकनीकी डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर व चिकित्सा शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाती हैं। इसलिए शिक्षा ऋण के भार को कम करने के लिए शिक्षा ऋण पर पांच प्रतिशत ब्याज दर पर सब्सिडी प्रदान की जाती है।
ये भी पढ़ें- त्योहारी सीजन में प्रशासन अलर्ट, कैथल की घी फैक्टरी में CM Flying Team ने मारा छापा; सैंपल जांच के लिए भेजे
इन छात्राओं को मिलेगा लाभ
उन्होंने बताया कि योजना के लिए हरियाणा निवासी छात्राएं एवं हरियाणा सरकार में कार्यरत सरकारी कर्मचारियों की बेटियां और पत्नी पात्र हैं जो देश और विदेश में शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। आवेदन प्रपत्र के साथ बैंक का स्वीकृति पत्र, शैक्षणिक संस्था का पत्र, हरियाणा राज्य का स्थायी प्रमाण पत्र, हरियाणा सरकार में कार्यरत कर्मचारियों का पहचान पत्र, परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड तथा बैंक स्टेटमेंट का विवरण आवश्यक है।
हरियाणा के बाहर अस्थाई रूप से रहने वाले कर्मचारियों के आश्रित यदि ऋण लेने की इच्छुक हैं तो वह बैंक से ऋण लेकर नजदीकी जिला प्रबंधक कार्यालय में अपना केस भेज सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत अभी तक 10 हजार 615 छात्राओं को 24 करोड़ रुपये की ब्याज सब्सिडी दी जा चुकी है।
ये भी पढ़ें- किसानों को रास आ रही PM Kusum Yojana, 63733 ने लगवाए सोलर ट्यूबवेल; सरकार पर घटा बिजली सब्सिडी का बोझ
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।