Haryana News: राहत! अब निजी लैब में टेस्ट या अल्ट्रासाउंड करा सकेंगे मरीज, सरकार करेगी भुगतान
Haryana News हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मरीजों को बड़ी राहत दी है। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल में टेस्ट या अल्ट्रासाउंड नहीं होने पर मरीज अब निजी लैब में जांच करा सकेगी। हरियाणा सरकार इसकी भुगतान करेगी। सीएम सैनी ने शुक्रवार को खुद सरकार के इस अहम फैसले की जानकारी दी। इससे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में अब सरकारी अस्पतालों में लैब टेस्ट या अल्ट्रासाउंड नहीं हो पाने पर मरीज निजी लैब में टेस्ट करा सकेंगे। स्वास्थ्य निदेशालय की ओर से सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) को निजी लैब एंपैनल करने के निर्देश दिए गए हैं।
सरकारी डॉक्टर और सीएमओ द्वारा लिखी पर्ची पर मरीज एंपैनल लैब में टेस्ट और अल्ट्रासाउंड करा सकेंगे। सरकार द्वारा सिविल अस्पताल को दिए जाने वाले फंड से एंपैनल लैब को टेस्ट का भुगतान किया जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को खुद सरकार के इस अहम फैसले की जानकारी दी।
दूसरे दिन भी हड़ताल जारी
इससे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। वहीं, सरकारी अस्पतालों में मांगों को लेकर डॉक्टरों ने दूसरे दिन भी हड़ताल जारी रखी।वीरवार को मामले को सुलझाने के लिए मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर और स्वास्थ्य सचिव सुधीर राजपाल के साथ हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन (एचसीएमएस) के वार्ता के लंबे दौर चले थे, लेकिन शुक्रवार को न सरकार की ओर से एसोसिएशन पदाधिकारियों के साथ बातचीत करने की कोशिश की गई और न डॉक्टर झुकते दिखे।
क्या है डॉक्टरों की मांग
हरियाणा में वर्तमान में डाक्टरों को पांच, दस और 15 साल की सर्विस पर एसीपी (एश्योर्ड करियर प्रमोशन) दी जा रही है, जबकि एचसीएमएस एसोसिएशन चार, नौ, 13 और 20 साल में एसीपी का लाभ मांग रही है।18 जुलाई को स्वास्थ्य सचिव सुधीर राजपाल के साथ बैठक में डॉक्टरों को चार, नौ और 13 साल में एसीपी का लाभ देने पर सहमति बन गई थी, जिसके बाद एचसीएमएस पदाधिकारियों ने भी चौथी एसीपी की जिद छोड़ दी।
इसके बावजूद संशोधित एसीपी को लेकर सरकार की ओर से अधिसूचना जारी नहीं की गई है। हालांकि, बांड राशि एक करोड़ रुपये से घटाकर 50 लाख रुपये करने की अधिसूचना जरूर जारी कर दी गई है।यह भी पढ़ें- Haryana News: सीएम नायब सैनी ने 5 अगस्त को बुलाई मंत्रिमंडल की बैठक, मानसून सत्र की तारीख पर लगेगी मुहर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।