Haryana News: नायब सरकार ने दो IAS और 10 HCS अधिकारियों के किए तबादले, राकेश संधू की सीएमओ में एंट्री
Haryana News विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नायब सिंह सैनी ने आईएस और एचसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। एचसीएस अधिकारी वर्षा खनगवाल को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में वापस बुलाया गया है। पानीपत में जिला परिषद के सीईओ गौरव कुमार को जिला परिषद करनाल के सीईओ का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। महावीर कौशिक को भिवानी का नया जिला उपायुक्त बनाया गया है।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने सोमवार रात को दो आईएएस और 10 एचसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। गृह विभाग और शहरी निकाय विभागों में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत रहे सीनियर आइएएस अधिकारी महावीर कौशिक को भिवानी का नया जिला उपायुक्त बनाया गया है।
अभी तक यह कार्यभार चरखी दादरी की उपायुक्त मनदीप कौर के पास अतिरिक्त चार्ज के रूप में था। नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रही अंबाला की पूर्व मंडलायुक्त रेणु एस फुलिया को सरकार ने गृह विभाग में प्रथम व द्वितीय सचिव के रूप में कार्यभार प्रदान किया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री कार्यालय में अपनी पसंद के पहले एचसीएस अधिकारी की एंट्री कराई है।
वर्षा खनगवाल की सूचना-जनसंपर्क विभाग में वापसी
हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड में सचिव के पद पर कार्यरत एचसीएस अधिकारी राकेश संधू को मुख्यमंत्री का ओएसडी (ग्रीवेंस) नियुक्त किया गया है। यह नई पोस्ट बनाई गई है। एचएसवीपी पंचकूला की प्रशासक वर्षा खनगवाल की सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) के पद पर वापसी हुई है।एचसीएस सुभिता ढाका गुरुग्राम नगर निगम की अतिरिक्त आयुक्त होंगी, जबकि विवेक चौधरी को एचएसवीपी कुरुक्षेत्र का एस्टेट आफिसर लगाया गया है। एचसीएस राजेश कुमार-प्रथम को गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण में संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
पुलकित मल्होत्रा एस्टेट आफिसर एचएसवीपी जगाधरी नियुक्त
पानीपत में जिला परिषद के सीईओ गौरव कुमार को जिला परिषद करनाल के सीईओ का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। एचसीएस प्रशांत सूक्ष्म सिंचाई एंड कमांड एरिया डेवलपमेंट अथारिटी में ओएसडी होंगे, जबकि नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे संयम गर्ग को सरकार ने मानव संसाधन निदेशालय में संयुक्त निदेशक लगाया है।पुलकित मल्होत्रा को एस्टेट आफिसर एचएसवीपी जगाधरी नियुक्त किया गया, जबकि एचसीएस हरप्रीत कौर सहकारी समितियां हरियाणा की संयुक्त रजिस्ट्रार (प्रशासन) होंगी।
यह भी पढ़ें- Haryana News: शंभू बॉर्डर खुलेगा या नहीं, 24 जुलाई को आएगा फैसला, सुप्रीम कोर्ट में आज टली सुनवाई
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।