Haryana News: रोडवेज बसों में जल्द शुरू होगी NCMC सेवा, मुफ्त यात्रा करने वालों का रखा जाएगा रिकॉर्ड
National Common Mobility Card Service हरियाणा रोडवेज की बसों में जल्द ही नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड सेवा शुरू होने जा रही है। इस कार्ड को रिचार्ज करवाने की सुविधा भी परिवहन विभाग द्वारा दी गई है। साथ ही मुफ्त यात्रा करने वालों का भी रिकॉर्ड रखा जाएगा। परिवहन मंत्री ने बताया कि रोडवेज में ओपन लूप टिकटिंग प्रणाली लागू करने वाला हरियाणा पहला राज्य है।
By Sudhir TanwarEdited By: Himani SharmaUpdated: Thu, 14 Sep 2023 06:01 PM (IST)
चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो। National Common Mobility Card Service: हरियाणा रोडवेज की बसों में अब मुफ्त या रियायती टिकटों पर यात्रा करने वाले लोगों का भी रिकॉर्ड रखा जाएगा। जल्द ही नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) सेवा शुरू की जाएगी, जिसमें रियायती दरों पर यात्रा करने वाले यात्रियों का पूरा रिकॉर्ड होगा।
बसों में दिखाना होगा कार्ड
परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा ने बृहस्पतिवार को अधिकारियों के साथ बैठक में बताया कि रियायती परिवहन सुविधाएं प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों, 100 प्रतिशत दिव्यांग (एक सहायक सहित), मान्यता प्राप्त संवाददाता, विधानसभा व लोकसभा के सदस्य, स्वतंत्रता सेनानी, पुलिस व जेल कर्मचारियों के नेशनल कामन मोबिलिटी कार्ड बनाए जाएंगे।
उन्हें बसों में केवल यह कार्ड दिखाना होगा। यदि किसी व्यक्ति के किराये में 50 प्रतिशत तक की छूट दी गई है तो उसका 50 प्रतिशत किराया नकद व एनसीएमसी कार्ड के माध्यम से भी दे सकता है। इस कार्ड को रिचार्ज करवाने की सुविधा भी परिवहन विभाग द्वारा दी गई है।
ओपन लूप टिकटिंग प्रणाली लागू करने वाला हरियाणा पहला राज्य
परिवहन मंत्री ने बताया कि रोडवेज में ओपन लूप टिकटिंग प्रणाली लागू करने वाला हरियाणा पहला राज्य है। बसों में 2317 मशीनों के माध्यम से ई-टिकटिंग की जा रही है जिससे विभाग का लगभग तीन महीने में 17 करोड़ रुपये का राजस्व बढ़ा है।
यह भी पढ़ें: Haryana: आतंकी संगठनों के वित्त पर NIA का प्रहार, खालिस्तानी उग्रवादी रिंदा के सहयोगियों की संपत्ति जब्त
परिवहन बेड़े में इस समय कुल 3723 बसें हैं जिनमें से 562 बसें निजी बस मालिकों से अनुबंध पर ली गई हैं। रोडवेज बसों में प्रतिदिन आठ लाख छह हजार लोग यात्रा करते हैं तथा बसें प्रतिदिन औसतन 10 लाख 77 हजार किलोमीटर की दूरी तय करती हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।