Haryana News: चुनाव तक लटकी 24 हजार 800 पदों की भर्ती, परिणाम घोषित करने पर चुनाव आयोग की रोक
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों के लिए सीईटी अक्टूबर से दिसंबर के बीच कराने की योजना बनाई है। मुख्य सचिव से अनुमति मांगी गई है। एचएसएससी अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने कहा कि जिन परीक्षाओं का शेड्यूल आ चुका है वह उसी हिसाब से होंगी। ग्रुप-56 57 1 2 और हरियाणा पुलिस का रिजल्ट चुनाव से पहले नहीं आ सकता।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में तृतीय श्रेणी के 24 हजार 800 पदोंं के लिए रिजल्ट तैयार होने के बावजूद युवाओं को भर्ती के लिए विधानसभा चुनाव के नतीजों तक इंतजार करना पड़ेगा। भारतीय चुनाव आयोग ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) को आचार संहिता का हवाला देते हुए किसी भी भर्ती का परिणाम घोषित करने पर रोक लगा दी है।
एचएसएससी ग्रुप-एक और दो, 56, 57 तथा पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती का रिजल्ट तैयार कर चुका है, लेकिन अब विधानसभा चुनाव के परिणाम आने तक इसे जारी नहीं किया जा सकेगा। आयोग की पूरी टीम के साथ शनिवार को हरियाणा निवास पहुंचे एचएसएसी चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया कि लीगल टीम चुनाव आयोग के फैसले का अध्ययन कर रही है।
नियमानुसार पहले से चल रही भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है, इसलिए एचएसएससी आयोग के फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दे सकती है, ताकि रिजल्ट जारी किया जा सके। साथ ही बताया कि तृतीय और चतुर्थ श्रेणी पदों के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) अक्टूबर से दिसंबर के बीच कराने की योजना है। इसके लिए मुख्य सचिव से अनुमति मांगी है।
24 हजार 800 पदों के लिए परीक्षा फाइनल
एचएसएससी चेयरमैन ने कहा कि जिन परीक्षाओं का शेड्यूल आ चुका है, वह उसी हिसाब से होंगी। ग्रुप-56, 57, 1, 2 और हरियाणा पुलिस का रिजल्ट इलेक्शन से पहले नहीं आ सकता। चतुर्थ श्रेणी के 2600 पदों का रिजल्ट भी विधानसभा चुनाव के बाद ही जारी होगा। वर्तमान में 24 हजार 800 पदों के लिए फाइनल परीक्षा हो चुकी, जबकि 12 से 14 हजार पदों की लिखित परीक्षा और स्क्रीनिंग टेस्ट अभी बाकी है। पिछले दो महीने में 12 हजार पदों का रिजल्ट जारी किया गया है।
हिम्मत सिंह ने कहा कि भर्ती परीक्षाओं को लेकर युवा लगातार उन्हें और आयोग के सदस्यों को फोन कर सवाल कर रहे हैं। अभ्यर्थी इंटरनेट मीडिया की अफवाहों पर ध्यान न देकर परीक्षा की तैयारी करते रहें। निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही परीक्षाएं होंगी। उन्होंने कहा कि आयोग एक ऐसा सिस्टम तैयार करने जा रहा है, जिसमें पूरे साल की परीक्षाओं का शेड्यूल होगा। इससे युवाओं को पहले से पता होगा कि किस पद के लिए परीक्षा कब होगी।
जयराम रमेश की शिकायत पर रुका रिजल्ट
हरियाणा में 16 अगस्त को विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) द्वारा विज्ञापित पुलिस कांस्टेबल के 5600 पदों, विभिन्न विभागों में खेल कोटे के 369 पदों तथा प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) और शारीरिक शिक्षक (पीटीआइ) के 76 पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने को लेकर कांग्रेस कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन एवं सांसद जयराम रमेश ने भारतीय चुनाव आयोग में शिकायत की थी।
इस पर चुनाव आयोग ने तब सिर्फ इन भर्तियों का रिजल्ट घोषित करने पर रोक लगाई थी। इसके बाद पिछले दिनों एचएसएससी ने 24 हजार 800 पदों का रिजल्ट घोषित करने के लिए चुनाव आयोग से अनुमति मांगी थी।इसी बीच मीडिया में रिजल्ट घोषित करने की योजना की जानकारी सामने आई, जिसके बाद जयराम रमेश ने फिर इसकी शिकायत कर दी। इस पर कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने एचएसएससी को किसी भी प्रकार का रिजल्ट घोषित करने पर रोक लगा दी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।