Move to Jagran APP

Haryana News: दो लाख बेरोजगार युवाओं को दिया जाएगा कौशल प्रशिक्षण, HSDM के माध्‍यम से चलाए जा रहे पाठ्यक्रम

Haryana News हरियाणा में दो लाख बेरोजगार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। अब तक हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत 80 हजार से अधिक युवाओं को कौशल प्रदान किया जा चुका है ताकि वे अपने पैरों पर खड़े हो सकें। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को ऑडियो कांफ्रेंस के माध्यम से रोजगार मेलों के लाभार्थियों को संबोधित किया।

By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Sat, 09 Sep 2023 09:03 PM (IST)
Hero Image
दो लाख बेरोजगार युवाओं को दिया जाएगा कौशल प्रशिक्षण
चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो: हरियाणा में इस साल दो लाख बेरोजगार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए हरियाणा कौशल विकास मिशन के माध्यम से विशिष्ट प्रशिक्षण और पाठ्यक्रम चलाए जा रहे हैं। अब तक हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत 80 हजार से अधिक युवाओं को कौशल प्रदान किया जा चुका है ताकि वे अपने पैरों पर खड़े हो सकें।

हर वर्ष 15 से 20 हजार युवाओं को दिया जाएगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को ऑडियो कांफ्रेंस के माध्यम से रोजगार मेलों के लाभार्थियों से संवाद में कहा कि युवाओं को आधुनिक रोजगारपरक विषयों के प्रशिक्षण के लिए श्री विश्वकर्मा कौशल विकास विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है। इसमें हर वर्ष 15 से 20 हजार युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपनी युवा शक्ति पर बड़ा गर्व है।

उनका कथन है कि युवाओं के कौशल विकास की ताकत से ही भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य हासिल कर सकता है। प्रधानमंत्री की सोच अनुरूप युवाओं को वर्तमान समय के अनुसार रोजगार के नए-नए अवसरों का लाभ उठाने हेतु कौशल विकास में सक्षम किया जा रहा है।

हर महीने 100 घंटे का मानदेय दिया जा रहा

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है जहां शिक्षित बेरोजगार युवाओं को सक्षम युवा योजना के तहत हर महीने 100 घंटे का मानदेय दिया जा रहा है। इसके तहत लगभग चार लाख युवाओं को मानद कार्य उपलब्ध करवाया गया। वर्तमान में इंडस्ट्रीज को ऐसे युवाओं की आवश्यकता है जो नवीनतम तकनीक के अनुसार उद्योगों की मांगों को पूरा कर सकें।

छात्रों को इंडस्‍ट्री की मांग के अनुसार बनाया जा रहा कुशल

इसके लिए अप्रेंटिसशिप के माध्यम से छात्रों को इंडस्ट्री की मांग के अनुसार कुशल बनाया जा रहा है। सरकार ने प्रदेश में अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया है और प्रति लाख जनसंख्या के आधार पर पूरे देश में हरियाणा राज्य में अधिकतम अप्रेंटिस लगाए गए हैं।

मनोहर लाल ने कहा कि विदेशों में रोजगार तलाश करने वाले युवाओं के लिए शिक्षा व रोजगार के अवसर सुलभ करवाने हेतु विदेश सहयोग विभाग बनाया है। विदेश में रोजगार तलाशने वाले युवाओं के कालेज स्तर पर ही निशुल्क पासपोर्ट बनाए जाते हैं। विशेषकर टेक्नीशियन, प्लंबर, राज मिस्त्री तथा इलेक्ट्रीशियन को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए मिस्त्री हरियाणा पोर्टल व एप बनाया गया है।

2030 तक राज्य का हर युवा हुनरमंद और वित्तीय रूप से बने समृद्ध

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने के अनुरूप युवाओं को रोजगार में सक्षम, चरित्रवान और उनमें नैतिक गुणों का समावेश करने के लिए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की गई है। नई शिक्षा नीति के मूल उद्देश्य को प्राप्त करने की दिशा में स्कूल से लेकर विश्वविद्यालय तक की शिक्षा को कौशल से जोड़ा गया है।

वर्ष 2030 तक राज्य का हर युवा हुनरमंद और वित्तीय रूप से समृद्ध बने। हरियाणा संयुक्त राष्ट्र के वर्ष 2030 तक के सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।