Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Haryana Election 2024: वोटिंग के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम, चुनाव आयोग ने मांगी अर्धसैनिक बलों की 255 कंपनियां

हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election 2024 News) का शंखनाद हो चुका है। प्रदेश की सभी 90 सीटों पर एक अक्टूबर को चुनाव होना है। ऐसे में चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने अर्धसैनिक बलों की 255 कंपनियां मांगी है। इनमें से अब तक 70 अर्धसैनिक बलों की कंपनियां आ चुकी हैं।

By Sudhir Tanwar Edited By: Prince Sharma Updated: Tue, 20 Aug 2024 09:12 PM (IST)
Hero Image
हरियाणा में एक अक्टूबर को होना है विधानसभा चुनाव (जागरण फोटो)

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग ने केंद्र से अर्धसैनिक बलों की 255 कंपनियां मांगी हैं। पहले चरण में 70 कंपनियां अलाट कर दी गई हैं, जबकि चुनाव प्रक्रिया बढ़ने के साथ बाकी कंपनियां भी प्रदेश में भेज दी जाएंगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने मंगलवार को मीडिया के साथ चुनावी तैयारियों की जानकारी साझा करते हुए बताया कि 27 अगस्त को फाइनल मतदाता सूची प्रकाशित कर दी जाएगी।

12 सितंबर तक कराए जा सकेंगे नामांकन

फिर भी अगर कोई व्यक्ति मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने से वंचित रह जाता है तो दो सितंबर तक आवेदन कर सकता है। इसके बाद चुनाव लड़ने के इच्छुक लोग पांच से 12 सितंबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे।

13 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 16 सितंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतदान एक अक्टूबर को और मतगणना चार अक्टूबर को होगी।

विधानसभा चुनाव में दो करोड़ दो लाख 18 हजार 427 मतदाता वाेट डालेंगे। इनमें एक करोड़ सात लाख 14 हजार 564 पुरुष मतदाता और 95 लाख तीन हजार 407 महिला मतदाता हैं।

इसके अलावा 455 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। खास बात यह कि 9554 मतदाता 100 साल से ज्यादा उम्र के हैं। राज्य में कुल एक लाख नौ हजार 204 सर्विस वोटर हैं, जिनमें एक लाख चार हजार 456 पुरुष और 4748 महिलाएं हैं।

प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्रों में 17 विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। सभी सीटों पर मतदान इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से होगा।

यह भी पढ़ें- किरण चौधरी को बीजेपी ने बनाया हरियाणा राज्यसभा चुनाव का उम्मीदवार, विधायक दल की बैठक में लगी मुहर

मतदान के लिए निर्वाचन विभाग के पास 25 हजार 788 कंट्रोल यूनिट और 41 हजार 434 बैलेट यूनिट हैं। इसके अलावा 27 हजार 741 वीवीपैट मशीनें हैं। सभी मतदान केंद्रों में 100 प्रतिशत सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

सभी पोलिंग केंद्रों पर 100 प्रतिशत सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत जैसे बड़े शहरों में बहुमंजिला इमारतों में पहली बार 214 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। इसी तरह झुग्गी-झोपड़ियों में 81 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे ताकि मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी की जा सके।

करीब पांच लाख युवा पहली बार डालेंगे वोट

प्रदेश में चार लाख 83 हजार 896 युवा मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। 20 से 29 आयु वर्ग में 41 लाख 52 हजार 806 मतदाता हैं। दो लाख 42 हजार 818 मतदाता 85 साल से अधिक आयु के हैं, जिन्हें घर से वोट डालने की सुविधा मिलेगी।

40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं को भी घर से ही वोटिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी। मतदान केंद्रों पर जाकर भी मतदान करने का विकल्प खुला रहेगा।

घर से वोट डालने के लिए बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को स्वयं को पंजीकृत कराने के लिए फार्म 12-डी भरना होगा, ताकि यह पता चल सके कि वे घर से ही वोटिंग करना चाहते हैं या फिर मतदान केंद्र पर आकर वोट डालेंगे।

यह भी पढ़ें- किरण चौधरी को राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाने पर क्या बोले हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर