Haryana Oath Ceremony: नए चेहरों के साथ होगी नई सरकार, विपुल गोयल-अनिल विज समेत इन 10 नामों पर लग सकती है मुहर
हरियाणा में नई सरकार के गठन की तैयारियां जोरों पर हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को हरियाणा आकर विधायक दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाएंगे। इसके बाद मंत्रियों के नाम और उनके विभाग तय किए जाएंगे। पिछली सरकार के 14 सदस्यीय मंत्रिमंडल में इस बार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के अलावा सिर्फ मूलचंद शर्मा और महीपाल ढांडा ही जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में नई सरकार का चेहरा पूरी तरह बदला होगा। मंत्रिमंडल में जहां अधिकतर नए चेहरे शामिल होंगे, वहीं मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के अधिकारियों के साथ ही सीएम स्टाफ में भी बड़े पैमाने पर बदलाव तय है।
सीएमओ का प्रारूप तय करने के लिए भाजपा आलाकमान ने हरियाणा के प्रभारी रह चुके विनोद तावड़े, राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष, विधानसभा चुनाव सह प्रभारी बिप्लब देब और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल की टीम बनाई है।
केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ दो दिन के प्रवास पर हरियाणा आ रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खुद नई सरकार में शामिल होने वाले नये चेहरों पर मुहर लगाएंगे।
शाह की मौजूदगी में बुधवार को पहले विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें नए मुख्यमंत्री के रूप में नायब सैनी के नाम का प्रस्ताव पारित किया जाएगा। इसके बाद अलग से बैठक कर मंत्रियों के नाम और उनके विभाग तय किए जाएंगे।
मंत्रिमंडल में शामिल होने को दिल्ली में डेरा डाले विधायक
इस दौरान विधायक दल के नेता राजभवन जाकर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। पिछली सरकार के 14 सदस्यीय मंत्रिमंडल में इस बार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के अलावा सिर्फ मूलचंद शर्मा और महीपाल ढांडा ही जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं।ऐसे में मंत्रिमंडल में अधिकतर नए चेहरे होंगे। मंत्री पद के लिए दिल्ली में डेरावीरवार को होने वाले नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह से पहले भाजपा के विधायकों ने मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए दिल्ली में डेरा डाला हुआ है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।