खुशखबरी! हरियाणा पुलिस भर्ती की आयु सीमा में मिली छूट, अब इतनी उम्र के युवा कर सकेंगे अप्लाई; 6 हजार पदों पर होगी भर्ती
Age Limit in Haryana Poilce हरियाणा में तीन साल से लटकती आ रही पुलिस भर्ती के चलते ओवरएज हुए युवाओं को सरकार ने बड़ी राहत दी है। हरियाणा पुलिस में ओवरएज युवा भी कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टरल बन सकेंगे। राज्य सरकार ने आयु सीमा में तीन साल की छूट मिलेगी। हरियाणा पुलिस में छह हजार पदों के लिए जल्द ही भर्ती शुरू होगी।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Haryana News: हरियाणा में तीन साल से लटकती आ रही पुलिस भर्ती के चलते ओवरएज हुए युवाओं को सरकार ने बड़ी राहत दी है। छह हजार पदों के लिए भर्ती जल्द ही शुरू होगी, जिसमें युवाओं को आयु सीमा (Haryana Police Recruitment Age Limit Relaxation) में तीन साल की छूट दी जाएगी।
21 से 30 साल के युवा बन सकेंगे SI
सिपाही के लिए 18 से 28 साल तक की आयु और सब इंस्पेक्टर के लिए 21 से 30 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। मौजूदा भर्ती नियमों की बात करें तो गृह विभाग द्वारा आठ मई 2017 को जारी आदेशों के मुताबिक सब इंस्पेक्टर पद पर सीधी भर्ती के लिए आवेदक की उम्र 21 से 27 वर्ष होनी चाहिए।
18 से 25 साल के युवा बनेंगे सिपाही
सिपाही पद पर सीधी भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष रखी गई है। पुलिस भर्ती में आयु सीमा में छूट को लेकर युवा लगातार मांग कर रहे थे। उनका तर्क था कि कई आवेदकों ने करीब तीन साल पहले टेस्ट पास कर लिया था और अगर सीईटी पास होने के तुरंत बाद यह भर्तियां निकाली जाती तो वह भी आवेदन कर सकते थे।भर्ती लटकने के कारण ओवरएज हुए युवा
पहले कोविड-19 और फिर सरकारी तंत्र की खामियों के चलते भर्ती लटकने के कारण बड़ी संख्या में युवा ओवरएज होने के कारण आवेदन से वंचित हो गए हैं। इसलिए भर्ती की आयु में छूट प्रदान की जानी चाहिए। ओवरएज युवाओं के तर्कों को वाजिब मानते हुए सरकार ने केवल इस साल होने वाली पुलिस भर्ती के लिए उम्र सीमा में छूट दी है।
इस आधार पर होगी उम्र की गणना
उम्र की गणना उस महीने के पहली तारीख से होगी, जिस महीने भर्ती निकाली जाएगी। यानी कि अगर फरवरी में सिपाही के पदों की भर्ती का विज्ञापन निकला तो उम्र की गणना एक फरवरी और मार्च या अप्रैल में विज्ञापन निकलने पर एक मार्च या एक अप्रैल 2024 के आधार पर की जाएगी।सब इंस्पेक्टर पदों पर की भर्ती की मांग
सरकार की ओर से पुलिस भर्ती के लिए नियमों में बदलाव पर मुहर पहले ही लगाई जा चुकी है। हालांकि अभी तक पुलिस ने सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती करने का कोई फैसला नहीं किया है, मगर उम्मीदवारों की मांग है कि ग्रुप सी का सीईटी हो चुका है। इसलिए सब इंस्पेक्टर पदों पर भी भर्ती की जानी चाहिए ताकि उन्हें भी उम्र का लाभ मिल सके।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।