Move to Jagran APP

हरियाणा में अगर हुआ फ्लोर टेस्ट तो अध्यक्ष निभा सकते हैं निर्णायक भूमिका, इस स्थिति में ही कर सकते हैं वोट

हरियाणा में सियासी संग्राम के बीच विपक्ष लगातार फ्लोर टेस्ट की मांग कर रहे हैं। वहीं प्रदेश की भाजपा सरकार इससे कोई खतरा नहीं मान रही है। ऐसे में नायब सरकार शक्ति परीक्षण से कतई नहीं कतरा रही। ऐसा इसलिए भी क्योंकि मनोहर लाल जजपा के नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं। ऐसे में मनोहर लाल उन विधायकों से सरकार बचाने के लिए समर्थन ले सकते हैं।

By Sudhir Tanwar Edited By: Prince Sharma Updated: Sat, 11 May 2024 05:12 PM (IST)
Hero Image
Haryana News: हरियाणा के फ्लोर टेस्ट में अध्यक्ष निभा सकते हैं निर्णायक भूमिका
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Haryana Political Crisis: हरियाणा में तीन निर्दलीय विधायकों द्वारा मुख्यमंत्री नायब सैनी (Nayab Saini) की सरकार से समर्थन लेने के बाद प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया है। कांग्रेस और जननायक जनता पार्टी (जजपा) जहां राज्य सरकार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर राजभवन का दरवाजा खटखटा चुके हैं, वहीं इससे बेपरवाह भाजपा सरकार को कोई खतरा नहीं मान रही।

सिर्फ 30 विधायक ही दे सकते हैं वोट

सरकार के रणनीतिकारों के मुताबिक अगर विधानसभा में शक्ति परीक्षण की नौबत आई तो सदन में बहुमत साबित करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।

हालांकि भाजपा के 40 विधायकों में से 39 ही वोट दे सकते हैं। केवल मत बराबर होने की स्थिति में ही विधानसभा अध्यक्ष को निर्णायक वोट डालने का अधिकार है।

हरियाणा विधानसभा के प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियमावली के नियम-3 के अनुसार सामान्यत: तीन सप्ताह अर्थात 21 दिनों के अंतराल के बाद की तारीख से ही राज्यपाल द्वारा विधानसभा सदन आहूत (बुलाया) जाता है। हालांकि कुछ विशेष परिस्थितियों में उससे पहले भी ऐसा संभव है।

यह भी पढ़ें- हरियाणा में '10-0' सीटों को लेकर जेपी नड्डा आश्वस्त, BJP कोर कमेटी की चुनाव तैयारियों का लिया जायजा

मार्च में बनी थी नायब सरकार

इसी वर्ष 12 मार्च की शाम को नायब सैनी द्वारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के अगले ही दिन 13 मार्च को नई सरकार द्वारा सदन में बहुमत साबित करने के लिए एक दिन का विशेष सत्र बुलाया गया था। बहरहाल अगर 21 दिनों का सामान्य अंतराल का पालन किया जाता है, तो सदन को चार जून अर्थात 18वीं लोकसभा चुनावों की मतगणना के बाद ही बुलाया जाएगा।

जब तक करनाल विधानसभा सीट उपचुनाव का परिणाम भी आ जाएगा जिसमें मुख्यमंत्री नायब सैनी मौजूदा सदन का सदस्य (विधायक) निर्वाचित होने के लिए भाजपा उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में हैं।

पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के अधिवक्ता और विधायी एवं संवैधानिक मामलों के जानकार हेमंत कुमार के मुताबिक सरकार का बहुमत या अल्पमत में होना केवल सदन के भीतर ही साबित किया जा सकता है, राजभवन या अन्य सार्वजनिक स्थलों पर विधायकों की परेड करा कर नहीं।

पार्टी के खिलाफ की जा सकती है क्रॉस वोटिंग

सदन में विश्वास प्रस्ताव अथवा विपक्षी द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के दौरान हुई वोटिंग में पार्टी व्हिप जारी होने बावजूद एवं दल-बदल विरोधी कानून में सदन की सदस्यता से अयोग्यता का खतरा होने बावजूद विपक्षी दल के विधायक न केवल सदन से अनुपस्थित रह सकते हैं, बल्कि अपनी पार्टी के खिलाफ क्रॉस वोटिंग भी कर सकते हैं।

वहीं, अगर सरकार की ओर से विधानसभा को समय पूर्व भंग करने की भी सिफारिश की जाती है तो चुनाव आयोग विधानसभा भंग होने की तारीख से अधिकतम छह महीने के भीतर विधानसभा चुनाव करवा सकता है। तब तक नायब सैनी कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रह सकते हैं।

इससे पहले अगस्त 2009 से अक्टूबर 2009 तक भूपेंद्र हुड्डा और दिसंबर 1999 से फरवरी 2000 तक ओमप्रकाश चौटाला इसी प्रकार तत्कालीन हरियाणा विधानसभा को समय पूर्व भंग करा कर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहे थे।

यह भी पढ़ें- Haryana News: गुरुग्राम में विवादास्पद भूमि सौदा मामले में हुड्डा को हाईकोर्ट से झटका, जांच को जारी रख सकेगा ढींगरा आयोग

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।