Haryana Politics: नरम पड़े हुड्डा और सैलजा के तेवर, पोस्टर-बैनरों पर दिखे एक दूसरे के फोटो
Haryana Politics कांग्रेस महासचिव कुमारी सैलजा ने शनिवार को अंबाला शहर से पदयात्रा आरंभ की है। संसद का सत्र चलने की वजह से सैलजा रुक-रुककर पदयात्रा करेंगी। सैलजा राज्य की उन 44 शहरी विधानसभा सीटों पर दस्तक देंगी जहां भाजपा मजबूत और कांग्रेस कमजोर है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यक्रमों में भी बैनरों पर कुमारी सैलजा के फोटो दिखाई देने लगे हैं।
अनुराग अग्रवाल, चंडीगढ़। हरियाणा में कांग्रेस दिग्गजों के बीच बढ़ रही गुटबाजी पर पार्टी हाईकमान ने कड़ा संज्ञान लिया है। कांग्रेस महासचिव एवं सांसद कुमारी सैलजा को जहां अपनी पदयात्रा के पोस्टर में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान के फोटो लगाने पड़ गए हैं, वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यक्रमों में भी बैनरों पर कुमारी सैलजा के फोटो दिखाई देने लगे हैं।
कांग्रेस हाईकमान ने पार्टी के सभी दिग्गजों को एकजुट होकर जनता के बीच जाने तथा मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने का संदेश दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस में किसी तरह की गुटबाजी नहीं है और सभी अपने-अपने तरीके से कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने तथा सत्ता में लाने के लिए काम कर रहे हैं।
44 शहरी विधानसभा सीटों पर दस्तक देंगी सैलजा
कांग्रेस महासचिव कुमारी सैलजा ने शनिवार को अंबाला शहर से पदयात्रा आरंभ की है। संसद का सत्र चलने की वजह से सैलजा रुक-रुककर पदयात्रा करेंगी। सैलजा राज्य की उन 44 शहरी विधानसभा सीटों पर दस्तक देंगी, जहां भाजपा मजबूत और कांग्रेस कमजोर है। रोहतक के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा 15 जुलाई से पूरे प्रदेश में पदयात्रा निकाल रहे हैं। उन्होंने अभी तक नौ जिलों की 13 विधानसभा सीटें कवर की हैं।भूपेंद्र सिंह हुड्डा पूरे प्रदेश में रथयात्रा निकालेंगे
दीपेंद्र हुड्डा राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों को कवर करने का इरादा रखते हैं। लोकसभा में भी दीपेंद्र हुड्डा हरियाणा के हितों से जुड़े मुद्दे उठा रहे हैं। उनकी पदयात्रा के दूसरे चरण का कार्यक्रम सोमवार तक जारी हो जाने की संभावना है। 20 अगस्त के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पूरे प्रदेश में रथयात्रा निकालेंगे। प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान भी उनके साथ रथ पर सवार होंगे।
यह भी पढ़ें- Haryana News: पुलिस भर्ती में पिछड़ा, SC-EWS के अभ्यर्थियों के साथ अनदेखी; कद मापने में जानबूझकर गड़बड़ी, सैलजा ने उठाए सवाल