Move to Jagran APP

Haryana Politics: 'कांग्रेस 14 सीटें..., दीपक बाबरिया को सुबह आया था मैसेज', उदयभान बोले- EVM हैक कर BJP ने मारी बाजी

हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने विधानसभा चुनाव के नतीजे EVM हैक करके बदलने का बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि 8 अक्टूबर को चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया को एक मैसेज मिला था। जिसमें कहा गया था कि कांग्रेस 14 सीटें लूज करेगी। इस मैसेज में 14 विधानसभा सीटों को ईवीएम को हैक करके बीजेपी जीतेगी।

By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Wed, 20 Nov 2024 05:09 PM (IST)
Hero Image
Haryana Politics: उदयभान का बीजेपी पर बड़ा आरोप, बोले- EVM हैक कर BJP ने मारी बाजी।
जागरण संवाददाता, पंचकूला। हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने विधानसभा चुनाव के नतीजे EVM हैक करके बदलने का बड़ा आरोप लगाया गया है। उन्होंने कहा कि 8 अक्टूबर को चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया को एक मैसेज मिला था।

उन्होंने कहा कि दीपक बाबरिया को चुनावी नतीजों से पहले सुबह 7:30 बजे मैसेज आया, जिसमें कहा गया कि कांग्रेस 14 सीटें लूज करेगी। इस मैसेज में 14 विधानसभा सीटों को ईवीएम को हैक करके बीजेपी जीतेगी ये दावा किया गया था।

दुर्भाग्य से हमें 8 को मिले मैसेज

उदयभान ने कहा कि 3 मैसेज दीपक बाबरिया को मिले थे, लेकिन उनकी तबीयत खराब थी। हमें ये मैसेज 9 अक्टूबर को मिले। अगर दीपक बाबरिया को मिले मैसेज हमें सुबह 8 अक्टूबर को मिल जाते तो हम नतीजों से पहले भंडाफोड़ करते।

उदयभान ने आरोप लगाया और कहा कि ईवीएम हैक होने के कारण ही 14 सीट कांग्रेस ने लूज की है। उदयभान ने कहा मैसेज में सुबह ही बता दिया गया था। 14 कौन-कौन सी सीटें कांग्रेस हार रही है। उदयभान ने कहा कि इस मामले में जो व्यक्ति है दीपक बावरिया उसको जानते हैं।

'व्यक्ति का नाम लेंगे तो मर्डर हो जाएगा'

उदयभान ने कहा कि दीपक बाबरिया को आशंका है अगर वह उस व्यक्ति का नाम लेंगे तो उसका मर्डर हो सकता है, इसलिए वे उसका नाम नहीं बता रहे। उदयभान ने कहा कि चुनाव आयोग में कांग्रेस शिकायत की थी, लेकिन कोई वहां से कार्रवाई की उम्मीद नहीं थी। चुनाव आयोग पहले ही सरकार के इशारे पर काम कर रहा था।

उदयभान ने कहा कि इस मामले में कांग्रेस अब कोर्ट जाएगी। कांग्रेस के नेताओं की तरफ से जल्द है हाइकोर्ट में याचिका दायर की जाएगी। हरियाणा विधानसभा में ईवीएम की बैटरी समेत सरकारी अमले के इस्तेमाल समेत चुनाव के अन्य मुद्दों के मामले को लेकर याचिका दायर की जाएगी।

अजय यादव के बयान पर उदयभान का पलटवार

उदयभान ने अजय यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि टिकट वितरण पार्टी की एक प्रक्रिया है उसके तहत फैसला हुआ है। टिकट वितरण में प्रदेश चुनाव समिति, सीईसी समेत नेतृत्व की एक पूरी प्रकिया है। उदय भान ने कहा कि अजय यादव को अगर कोई ऐतराज है तो पार्टी के फॉम पर बात रखनी चाहिए मीडिया में नहीं।

अजय यादव महत्वपूर्ण पद पर है उनकी इस तरह मीडिया में नहीं बोलना चाहिए। उदयभान ने कहा कि मैं अजय यादव के बयान पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। वह कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता है और कांग्रेस राष्ट्रीय नेतृत्व ही जवाब दे सकता है।

यह भी पढ़ें- 'EVM की कृपा से सत्ता में आई बीजेपी', सैनी सरकार पर हुड्डा ने बोला हमला; कहा- गरीबी में नंबर वन बना दिया

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।