Haryana Pollution: गैस चैंबर बना हरियाणा, प्रदेशभर में 12वीं तक के सभी स्कूल बंद; ऑनलाइन होगी क्लास
हरियाणा में वायु गुणवत्ता खराब होने के कारण 12वीं तक की कक्षाएं बंद ऑनलाइन पढ़ाई होगी। जिला उपायुक्त वायु गुणवत्ता के अनुसार स्थानीय स्तर पर फैसला लेंगे। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता का अलग-अलग आकलन होगा। छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करें। स्कूल बंद करने के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में वायु की गुणवत्ता का अलग-अलग आकलन करें।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के जिन जिलों में वायु की गुणवत्ता (एक्यूआई) बेहद खराब है, वहां 12वीं तक कक्षाएं बंद होंगी। मौसम सुधरने तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाएगी। संबंधित जिला उपायुक्त (डीसी) वायु की गुणवत्ता के अनुसार स्थानीय स्तर पर फैसला लेंगे।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ग्रेप-4 लागू होने के बाद इस संबंध में जिला उपायुक्तों को आदेश जारी कर दिए हैं। आदेशों में निर्देशित किया गया है कि छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करें। स्कूल बंद करने के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में वायु की गुणवत्ता का अलग-अलग आकलन करें।
सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश
बता दें कि उपायुक्त महावीर कौशिक ने मौलिक शिक्षा विभाग के महानिदेशक की ओर से जारी निर्देशों के पालना में जिला भिवानी में वायु प्रदूषण की अधिकता को देखते हुए पांचवीं कक्षा तक के सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी और निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित करने के आदेश जारी किए हैं।जिले में वायु गुणवत्ता सूचकांक की मौजूदा स्थिति का आकलन करने के बाद स्कूलों में पांचवीं कक्षा तक की भौतिक कक्षाएं बंद करने के संबंध में निर्णय लिया है। भिवानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक की स्थिति का विश्लेषण किया और संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा की।
यह सामने आया कि वायु गुणवत्ता सूचकांक पिछले 24 घंटों में अधिकांश समय और जिला भिवानी के लगभग सभी शहरी और ग्रामीण हिस्सों में गंभीर, बहुत खराब श्रेणी में रहा है।
जिला में प्रदूषण की स्थिति बेहद गंभीर
जिला में प्रदूषण की स्थिति बेहद गंभीर हो रही जो लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही हैं। रोहतक का एक्यूआइ सोमवार को भी लगातार चौथे दिन 304 दर्ज किया गया। जो प्रदूषण की बेहद गंभीर स्थिति को दर्शाता है। मौसम में हुए बदलाव से मुश्किलें बढ़ने लगी हैं।
उधर, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 20 नवंबर तक कोहरे व स्माग से अभी राहत नहीं मिलेगी व तापमान भी और गिर सकता है। ऐसे में प्रदूषित हवा और सर्दी बढ़ने से लोगों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। सोमवार को रोहतक का अधिकतम तापमान 21.9 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह भी पढ़ें- Haryana Pollution: घुट रहा है लोगों का दम, खतरनाक श्रेणी में पहुंचा AQI; सबसे प्रदूषित 10 शहरों में कई जिले शामिल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।