Move to Jagran APP

HPSC Bharti 2024: हरियाणा के कॉलेजों में तकनीकी शिक्षकों के पदों पर बंपर भर्ती, इस तारीख तक करें आवेदन

हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने कॉलेजों में तकनीकी शिक्षकों के 237 पदों पर भर्ती निकाली है। उच्चतर शिक्षा विभाग (तकनीकी शिक्षा निदेशालय) के अधीन लगाए जाने वाले विभिन्न विषयों के ग्रुप-बी लेक्चरर के पद पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार वीरवार से आवेदन कर सकेंगे। 27 नवंबर तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।

By Sudhir Tanwar Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 06 Nov 2024 09:54 PM (IST)
Hero Image
]हरियाणा के कॉलेजों में तकनीकी शिक्षकों के पदों पर 237 भर्ती
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने कॉलेजों में तकनीकी शिक्षकों के 237 पदों पर भर्ती निकाली है। उच्चतर शिक्षा विभाग (तकनीकी शिक्षा निदेशालय) के अधीन लगाए जाने वाले विभिन्न विषयों के ग्रुप-बी लेक्चरर के पद पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार वीरवार से आवेदन कर सकेंगे। 27 नवंबर तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।

जिन युवाओं के पास अनुशंसित विषय में स्नातक और स्नातकोत्तर की डिग्री है, वे इस भर्ती में आवेदन करने के पात्र हैं। पात्रता मानदंड सभी विषयों की रिक्तियों के लिए अलग-अलग निर्धारित है।

इसलिए इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना अवश्य पढ़ें। आवेदकों की आयु 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

हजार रुपए देना होगा आवेदन शुल्क

अनारक्षित, ओबीसी श्रेणी के पुरुष आवेदकों और अन्य सभी राज्यों के पुरुष उम्मीदवारों को 1000 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि अनारक्षित श्रेणी की महिला उम्मीदवारों, अन्य सभी राज्यों की महिला उम्मीदवारों, हरियाणा के एससी/बीसी-ए/बीसी-बी/ईएसएम श्रेणी के पुरुष/महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये का शुल्क देना होगा।

हरियाणा के दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। अभ्यर्थियों को स्क्रीनिंग टेस्ट, विषय ज्ञान परीक्षण, साक्षात्कार (मौखिक), दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण से गुजरना होगा।

इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग के सर्वाधिक पद

पदनाम -कुल पद

  • कृषि इंजीनियरिंग-1
  • वास्तुकला-8
  • आटोमोबाइल इंजीनियरिंग-15
  • असैनिक अभियंत्रण- 21
  • कंप्यूटर इंजीनियरिंग- 36
  • विद्युत अभियंत्रण- 40
  • इंस्ट्रूमेंटेशन और नियंत्रण इंजीनियरिंग- 20
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग- 30
  • चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी- 32
  • फार्मेसी- 11
  • वस्त्र प्रौद्योगिकी- 03
  • फोरमैन प्रशिक्षक- 06
  • फैशन प्रौद्योगिकी- 04
  • पुस्तकालय विज्ञान- 3
  • कार्यालय प्रबंधन और कंप्यूटर अनुप्रयोग (ओएमसीए)- 3
  • कुल 237

अग्निवीर भर्ती के लिए 751 युवाओं ने दिखाया दम

अग्निवीर भर्ती के तीसरे दिन महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी जिलों के 751 युवाओं ने दम दिखाया। इन युवाओं ने अग्निवीर बनने के लिए 1600 मीटर की दौड़, चिन अप्स, 9 फीट डिच को पार करना, जिग जैग बैलेंस में अपना दम दिखाया। 1600 मीटर दौड़ स्पर्धा में सबसे तेज दौड़े युवा सुरेंद्र को भर्ती कार्यालय मुख्यालय अंबाला के विशिष्ट सेवा मेडल, एडीजी मेजर जनरल केपी सिंह ने सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें- हरियाणा में मंत्रियों को कोठियों का बंटवारा, श्रुति चौधरी को मिला पसंदीदा आवास; अनिल विज की पसंद को नहीं मिला भाव

भिवानी के भीम स्टेडियम में चार नवंबर से शुरू हुई अग्निवीर भर्ती रैली में 6279 अग्निवीरों का चयन किया जाएगा। जिसके लिए चार से 12 नवंबर तक भर्ती रैली होगी।

भर्ती रैली के तीसरे दिन छह नवंबर को अग्निवीर जनरल ड्यूटी जिला महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी के तहसील नांगल चौधरी, बावल, दाहिना, नाहड़ और पाल्हावास के अभ्यर्थियों ने भाग लिया। करीब 751 युवाओं ने अपना दमखम दिखाया।

आज अग्निवीर जनरल ड्यूटी जिला महेंद्रगढ़ और चरखी दादरी के तहसील बाढड़ा, नारनौल और सतनाली के अभ्यर्थी भाग लेंगे।भर्ती कार्यालय मुख्यालय अंबाला के विशिष्ट सेवा मेडल, एडीजी मेजर जनरल केपी सिंह ने बताया कि सुबह चार बजे भीम स्टेडियम में अभ्यर्थियों का प्रवेश डेली बेसिज पर बैच वाइज किया गया।

यह भी पढ़ें-  हरियाणा में 2 लाख परिवारों को जल्द मिलेंगे 100 गज के प्लॉट, CM नायब सैनी का एलान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।