Move to Jagran APP

खुशखबरी! हरियाणा के हर जिले में अस्पताल में खुलेंगे आईसीएयू और ट्रामा सेंटर, CM सैनी ने दिए निर्देश

Haryana News हरियाणा के प्रत्येक जिला अस्पताल में आइसीयू और ट्रामा सेंटर खोले जाएंगे। गुरुग्राम रोहतक करनाल पानीपत और अंबाला समेत छह जिलों में आइसीयू बनकर तैयार हैं। गुरुग्राम में शीतला माता मेडिकल कॉलेज और सेक्टर 10 में 700 बिस्तरों वाला नया अस्पताल बनेगा। डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए युद्ध स्तर पर फॉगिंग के निर्देश दिए गए हैं।

By Jagran News Edited By: Rajiv Mishra Updated: Sat, 09 Nov 2024 02:47 PM (IST)
Hero Image
हर जिला अस्पताल में खुलेंगे आइसीएयू और ट्रामा सेंटर (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के प्रत्येक जिला अस्पताल में आइसीयू (गहन चिकित्सा इकाई) और ट्रामा सेंटर खोले जाएंगे। गुरुग्राम, रोहतक, करनाल, पानीपत और अंबाला समेत छह जिलों में आइसीयू बनकर तैयार हैं, जिनका उद्घाटन मुख्यमंत्री नायब सैनी जल्दी करेंगे। प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों व मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि राज्य में डेंगू के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए युद्ध स्तर पर फॉगिंग कराई जाए।

गुरुग्राम में बनेगा 700 बेड का अस्पताल

गुरुग्राम में शीतला माता मेडिकल कालेज निर्माणाधीन है, जिसका कार्य अगले छह माह में हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा, गुरुग्राम के सेक्टर 10 में भी नये मेडिकल कालेज की स्थापना की जाएगी, जिसमें 700 बिस्तरों वाला अस्पताल बनेगा। इसके उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया जाएगा।

सीएम सैनी और मंत्री ने दिया निर्देश

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने वीरवार को चंडीगढ़ में स्वास्थ्य, आयुष एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में तय निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। बैठक के बाद आरती सिंह राव ने बताया कि स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में हर जिला अस्पताल में आइसीयू हो, इसके लिए व्यापक योजना तैयार की जा रही है।

हर जिले में खोले जाएंगे ट्रामा सेंटर

प्रदेश के सभी जिलों में आइसीयू स्थापित करने के साथ-साथ ट्रामा सेंटर भी खोले जाएंगे। मेडिकल ऑफिसर्स और डाक्टरों के खाली पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जल्दी शुरू होगी।

विभाग के अधिकारियों से कहा गया है कि वे सभी अस्पतालों में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लें और जो भी कमी है, उनमें सुधार किया जाए। स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार पुराने अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है।

टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा

जनता की सहायता के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा, जिस पर नागरिक काल कर अपनी परेशानी या टेस्ट के निर्धारित से ज्यादा पैसे मांगे जाने संबंधी अन्य शिकायतें दर्ज करा सकेंगे। इन शिकायतों पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई होगी।

सड़क हादसों में बढ़ी मृत्यु दर पर चिंता जाहिर करते हुए आरती राव ने कहा कि यदि कोई रोड एक्सीडेंट होता है तो नागरिक पीड़ित व्यक्ति को निकट के किसी भी सरकारी अथवा निजी अस्पताल में लेकर जाएं।

यह भी पढ़ें- पुलिस और काका राणा गैंग के शूटरों में मुठभेड़, दो बदमाशों के पैर में लगी गोली; शोरूम पर फायरिंग कर मांगे थे फिरौती

फॉगिंग करने के दिए निर्देश

मंत्री के अनुसार मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि सभी जगहों पर डेंगू के लारवा को चेक किया जाए और फोगिंग करवाई जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके और डेंगू के मामलों में कमी आए। मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में ई-संजीवनी सेंटर खोलने पर भी जोर दिया। वर्तमान में पंचकूला और रोहतक में ई संजीवनी सेंटर संचालित हैं।

यह भी पढ़ें- Gurugram Accident: कूड़े से भरे ट्रक से कार की जोरदार भिड़ंत, हादसे में दो सगे भाइयों की मौत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।