Haryana Vidhan Sabha Chunav Voting Live: हरियाणा में विधानसभा चुनाव समाप्त, शाम 7 बजे तक 61.25 फीसदी हुआ मतदान; एग्जिट पोल में कौन सबसे आगे
Haryana Chunav Voting LIVE: हरियाणा के 90 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। मतदान के लिए चुनाव आयोग ने सभी जरूरी प्रक्रियाएं पूरी कर ली थी। राज्य में विधानसभा चुनाव में कुल 1031 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, हरियाणा में 20 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ था।
Haryana Vidhan Sabha Election Polling Live: हरियाणा में शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म हो चुका है है। सभी 90 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान हुआ। मतदाताओं ने आज 1030 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद किया है। अब चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर को आएंगे। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में भी वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी।
हरियाणा में इस बार विधानसभा चुनाव के लिए 20,629 मतदान केंद्र बनाए गए थे। चुनाव में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है। इस बार कांग्रेस पार्टी ने पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने से चूकने वाली पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना से अपना उम्मीदवार बनाया है। हालांकि, एग्जिट पोल के नतीजों के अनुमान को देखें तो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के संकेत हैं।
शाम 7 बजे तक 61.25 फीसदी मतदान
हरियाणा में शाम 7 बजे तक 61.25 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। हालांकि, सभी सीटों पर अंतिम डेटा आना बाकी है। वहीं, आज तक के मुताबिक, कांग्रेस को 50 से 58 सीटें मिल रही हैं, जबकि बीजेपी को 20 से 28 सीटें मिल रही हैं। जजपा को 0 से 2 सीटें मिल रही हैं। वहीं 10 से 14 सीटें अन्यों को मिल रही हैं।
हरियाणा में चुनाव सम्पन्न
हरियाणा विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में चरखी दादरी के मतदान केंद्र संख्या 162 और 163 पर ईवीएम और वीवीपैट को मतदान अधिकारियों द्वारा सील किया जा रहा है।
महेंद्रगढ़ में कितनी हुई वोटिंग
जिला महेंद्रगढ़ में अब तक का मत प्रतिशत
- नारनौल– 62.5
- नांगल चौधरी– 66.1
- अटेली– 66
- महेंद्रगढ़– 68.7
- कुल– 66.1
कुछ ही देर में आएंगे एग्जिट पोल
Haryana Exit Polls Result: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के कुछ ही देर में एग्जिट पोल आएंगे। हालांकि, वास्तविक स्थिति मतगणना के समय ही साफ हो सकेगी। आठ अक्टूबर को रिजल्ट आएंगे।
शाम पांच बजे तक किस जिले में कितनी वोटिंग
हरियाणा में शाम पांच बजे तक 61 फीसदी मतदान हुआ है
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 (जिला नूंह)
दोपहर 4 बजे तक 1 करोड़ 10 लाख मतदाताओं ने किया वोट
दोपहर 4 बजे तक 1 करोड़ 10 लाख मतदाता कर चुके हैं। अब तक 54.3 प्रतिशत हो चुका है मतदान। गुरुग्राम, फरीदाबाद को छोड़कर सभी जिलों में मत प्रतिशत 50 पार पहुंच गया है। वहीं. यमुनानगर, कैथल और मेवात जिला में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है।
- बादली - 57.3
- बहादुरगढ़ - 53.9
- बेरी - 52.3
- झज्जर - 52.9
- कुल - 54.1
प्रचंड बहुमत से बनाएंगे सरकार: जनार्दन सिंह सिग्रीवाल
बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि हम प्रचंड बहुमत के साथ हरियाणा में सरकार बनाएंगे। रुझानों के अनुसार, लोग बड़ी संख्या में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के पक्ष में मतदान कर रहे हैं। लोग पीएम मोदी के समर्थन में हैं, और वे जानते हैं कि मोदी है तो मुमकिन है।
जगाधरी में अब तक सबसे ज्यादा मतदान
प्रदेश में सिर्फ जगाधरी में वोट फीसदी अब तक सबसे ज्यादा है। चार बजे तक यहां 61.10 फीसदी मतदान हुआ है। जगाधरी के वोटर्स का उत्साह बरकरार है।
Haryana Vidhan Sabha Chunav Voting Live: दोपहर 3 बजे तक 49.13% वोटिंग
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 90 सीटों पर वोटिंग जारी है। दोपहर 3 बजे तक 49.13 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
Haryana voting Live: कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता से हुई बदसलूकी पर सैलजा ने जताई नाराजगी
कांग्रेस कार्यकर्ता सोनिया दुहन के साथ मंच पर हुई बदसलूकी पर कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि मैंने उनसे बात की, उन्होंने मुझे बताया कि कुछ लोग उन्हें छू रहे थे और मंच से हटाने की कोशिश कर रहे थे। हमने वीडियो में भी यही देखा और जब मैंने उनसे इस बात की पुष्टि की, तो उन्होंने मुझे बताया कि किसी ने उनके साथ बदसलूकी की है। अगर आज किसी महिला के साथ ऐसा कुछ होता है, तो यह बेहद निंदनीय है। इस पर कार्रवाई होनी चाहिए।
Haryana Vidhan Sabha Chunav Voting Live: जिन्दल परिवार ने हिसार में डाला वोट
जिन्दल परिवार के मुखिया मदन जिन्दल, परमेश्वरी देवी जिन्दल, जनक जिन्दल, जयश्री जिन्दल और योगराज जिन्दल ने भी आज हिसार में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
Haryana Assembly Elections 2024 Live: नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर बोला हमला
हरियाणा के सीएम और लाडवा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमें बहुत प्यार मिल रहा है, पूरे प्रदेश में कमल खिल रहा है, लाडवा में भी कमल खिल रहा है। हमने कांग्रेस की भाई-भतीजावाद और भेदभाव की राजनीति को खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि हुड्डा साहब सिर्फ एक खास वर्ग को देखते थे, सिर्फ एक खास क्षेत्र को देखते थे, लेकिन हमारी सरकार में हमने सबका साथ, सबका विकास, सबको साथ लेकर काम किया है। जितना काम हमने पिछले 10 सालों में किया है, उतना काम कांग्रेस की 7 पीढ़ियां भी नहीं कर पाएंगी।
#WATCH | Kurukshetra: Haryana CM and BJP candidate from Ladwa assembly constituency Nayab Singh Saini says, "We are getting a lot of love, lotus is blooming in the entire state, lotus is blooming in Ladwa too. We have ended the Congress' politics of nepotism and discrimination.… pic.twitter.com/m05V6SSEVg
— ANI (@ANI) October 5, 2024
Haryana Vidhan Sabha election Live: लाडवा के एक गुरपद्वारे में सीएम सैनी ने टेका मत्था
हरियाणा के सीएम और लाडवा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार नायब सिंह सैनी ने लाडवा के एक गुरुद्वारे में मत्था टेका। उन्होंने यहां एक मतदान केंद्र पर भाजपा हेल्प डेस्क का भी दौरा किया।
#WATCH | Kurukshetra: Haryana CM and BJP candidate from Ladwa assembly constituency Nayab Singh Saini offered prayers at a Gurudwara in Ladwa. He also visited a BJP Help Desk at a polling station here. pic.twitter.com/fLL0fNA6wA
— ANI (@ANI) October 5, 2024
Haryana Vidhan Sabha Chunav Voting Live: वोटिंग के दौरान नारनौंद सीट पर बवाल
हरियाणा विधानसभा चुनाव में नारनौंद की सीट पर बवाल हो गया है। बीजेपी प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यू के गांव में बूथ पर मारपीट हो गई है। इस सीट पर कांग्रेस के जस्सी पेटवाड़ और भाजपा के कैप्टन अभिमन्यु के बीच कांटे की टक्कर है।
Haryana Vidhan Sabha Chunav Voting Live: EVM खराब होने से बाधित रहा मतदान
बावल आरक्षित विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 183 पर खराब हुई ईवीएम खराब होने से काफी देर तक मतदान रुका रहा। उच्च अधिकारियों को सूचना देने के बाद ईवीएम ठीक की गई।
Haryana Assembly Elections 2024 Live: सिरसा में कांग्रेस नेता अशोक तंवर ने डाला वोट
कांग्रेस नेता अशोक तंवर ने हरियाणा के सिरसा में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद अशोक तंवर ने कांग्रेस को कम से कम 75 सीटें मिलेंगी। उन्होंने कहा कि बदलाव का माहौल है और कांग्रेस को बड़ी सफलता जरूर मिलेगी।
#WATCH | Sirsa, Haryana: After casting his vote, Congress leader Ashok Tanwar says, "Congress will get a minimum of 75 seats. There is an atmosphere of change and Congress will definitely get great success... Congress party stands with all sections and this mandate is against… https://t.co/wI8etSjDFX pic.twitter.com/PT4qAkZGbT
— ANI (@ANI) October 5, 2024
बजरंग पुनिया ने लोगों से कांग्रेस सरकार लाने की अपील की
हरियाणा विधानसभा चुनाव में वोट डालने के बाद कांग्रेस नेता और पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि मैं हरियाणा के लोगों से अपील करता हूं कि वे अधिक से अधिक वोट करें और हरियाणा में कांग्रेस की सरकार लेकर आएं।
#WATCH | Jhajjar, Haryana: After casting his vote, Congress leader and wrestler Bajrang Punia says, "I appeal to the people of Haryana to vote as much as possible. Today there is a lack of employment in Haryana. The government that was in power from 2005-2014, every section of… https://t.co/UjIjulb8b9 pic.twitter.com/Fs3C1AQNuV
— ANI (@ANI) October 5, 2024
Haryana Vidhan Sabha election Live: शाम तक बढ़ जाएगा मतदान प्रतिशत- राव इंद्रजीत सिंह
हरियाणा विधानसभा चुनाव के मतदान प्रतिशत पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि सुबह किसान फसल काटने के लिए खेत में गए हैं। शाम तक जब वे खेत से घर लौटेंगे और मतदान करेंगे, तो मतदान प्रतिशत बढ़ जाएगा।
#WATCH | Rewari | On Voter turnout in #HaryanaAssemblyElections2024, Union Minister Rao Inderjit Singh says "In the morning, farmers have gone to the field to harvest millet. By evening, when they return home from the field and vote, the voting percentage will increase." pic.twitter.com/Cejy0cL7JU
— ANI (@ANI) October 5, 2024
Haryana Elections Live: हरियाणा में 11 बजे तक के जिला स्तर का मतदान प्रतिशत के आंकड़े
हरियाणा में 11 बजे तक के जिला स्तर का मतदान प्रतिशत के आंकड़े
(आंकड़े फीसदी में )
पंचकूला में - 15.9
अम्बाला - 19.8
यमुनानगर - 23.1
कुरुक्षेत्र - 22.0
कैथल - 22.7
करनाल - 15.6
पानीपत - 20.3
सोनीपत - 17.9
जींद - 21.6
फतेहाबाद - 21.7
सिरसा - 17.5
हिसार - 18.5
भिवानी - 20.9
चरखी दादरी - 19.6
रोहतक - 15.2
झज्जर - 14.4
महेन्दरगढ़ - 17.1
रेवाड़ी - 14.7
गुरुग्राम - 16.4
मेवात - 19.6
पलवल - 16.2
फरीदाबाद - 13.6
बजरंग पुनिया और उनकी पत्नी संगीता फोगाट ने किया मतदान
कांग्रेस नेता और पहलवान बजरंग पुनिया अपनी पत्नी संगीता फोगाट के साथ झज्जर के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे।
#WATCH | Congress leader and wrestler Bajrang Punia along, his wife Sangeeta Phogat arrive at a polling station in Jhajjar to cast their vote for #HaryanaAssemblyElections2024 pic.twitter.com/Vxc5W7d6NF
— ANI (@ANI) October 5, 2024
Haryana Vidhan Sabha election Live: भूपेंद्र हुड्डा ने परिवार संग किया मतदान
रोहतक के सांघी गांव में मतदान करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, उनके सांसद पुत्र दीपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा की पत्नी श्वेता हुड्डा।
Haryana Vidhan Sabha election Live: हरियाणा में इनेलो सरकार बनाएगी- ओपी चौटाला
हरियाणा के पूर्व सीएम और इनेलो प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला ने सिरसा में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। उन्होंने कहा कि हरियाणा में इनेलो सरकार बनाएगी और आदित्य चौटाला (डबवाली निर्वाचन क्षेत्र से इनेलो उम्मीदवार) अच्छे अंतर से यहां से जीतेंगे।
#WATCH | Sirsa: Former Haryana CM and INLD chief Om Prakash Chautala says, "INLD will form govt in Haryana and Aditya Chautala (INLD candidate from Dabwali constituency) will win from here with a good margin."#HaryanaAssemblyElections2024 pic.twitter.com/iLwIDh7c8y
— ANI (@ANI) October 5, 2024
Haryana Elections Live: कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा बूथ पर कब्जा करने की कोशिश
नांगल चौधरी के धोखेरा गांव में मतदान के दौरान झगड़ा हो गया। वहां कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा बूथ पर कब्जा करने की कोशिश की गई। कब्जे को रोकने आए लोगों पर हमला किया।
नांगल चौधरी के धोखेरा गांव में मतदान के दौरान झगड़ा हो गया। वहां कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा बूथ पर कब्जा करने की कोशिश की गई। कब्जे को रोकने आए लोगों पर हमला किया।#HaryanaAssemblyElections2024 pic.twitter.com/1zleueP9w9
— RAJIEV (राजीव) (@mishrarajiv08) October 5, 2024
Haryana Vidhan Sabha Chunav Live Voting: प्रचंड बहुमत से बनेगी कांग्रेस सरकार- दीपेंद्र हुड्डा
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हमें विश्वास है कि लोग हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने के लिए मतदान कर रहे हैं। पिछली बार उन्होंने (बीजेपी) कहा था कि वे 75 सीटों को पार करेंगे लेकिन 40 सीटों पर रुक गए। आज, मैंने देखा सुबह वे कह रहे थे कि उन्हें 50 से अधिक सीटें मिलेंगी, तो आप कल्पना कर सकते हैं कि उन्हें कितनी सीटें मिलेंगी। यह संविधान, हरियाणा के युवाओं, किसानों और गरीबों के भविष्य को बचाने का चुनाव है।
#WATCH | Delhi: Congress MP Deepender Hooda says, "We have confidence that people are voting to form the government of Congress party in Haryana. Last time they (BJP) said they would cross 75 seats but stopped at 40 seats. Today, I saw in the morning they were saying they will… pic.twitter.com/yWOUSnoipw
— ANI (@ANI) October 5, 2024
Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024 Live: रोहतक के सांघी गांव में मतदान करने पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा
रोहतक के सांघी गांव में दीपेंद्र सिंह हुड्डा मतदान करने के लिए पहुंचे।
Haryana Vidhan Sabha election Live: सिरसा में एकतरफा माहौल है- गोपाल कांडा
सिरसा विधानसभा सीट से हरियाणा लोकहित पार्टी के उम्मीदवार गोपाल कांडा ने कहा कि सिरसा में एकतरफा माहौल है। सिरसा एक धार्मिक शहर है और हर व्यक्ति किसी न किसी धार्मिक संस्था से जुड़ा है। किसानों का कोई मुद्दा नहीं है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने किसानों को 2 रुपए का चेक देकर बहुत बड़ा अपमान किया है, मैंने सब कुछ बहुत करीब से देखा है, जितना सम्मान मोदी जी ने किया है, उतना इस देश में किसी ने नहीं किया।
#WATCH | Haryana Lokhit Party candidate from Sirsa Assembly seat, Gopal Kanda says, "...There is a one-sided atmosphere in Sirsa. Sirsa is a religious city and every person is connected to some religious institution... There is no farmers' issue. The Congress party has insulted… pic.twitter.com/tU3v8qQPoD
— ANI (@ANI) October 5, 2024
Haryana Elections voting Live: अनिल विज ने सीएम पद पर ठोका दावा
अंबाला कैंट विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी अपनी सरकार बनाएगी। अगर पार्टी मुझे चाहेगी तो सीएम का फैसला पार्टी करेगी, तो हमारी अगली बैठक मुख्यमंत्री आवास में होगी।
#WATCH | Ambala: BJP candidate from Ambala Cantt Assembly seat Anil Vij, says "The people of Ambala want to stay peacefully, they do not want hooliganism back here...Peace means the symbol of lotus...BJP will form its government in Haryana...Kumari Selja is feeling suffocated in… pic.twitter.com/MDxJiL9xqL
— ANI (@ANI) October 5, 2024
भूपेंद्र हुड्डा का बड़ा दावा, कहा- कांग्रेस की सरकार बनेगी
हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे अपने घरों से बाहर आएं और शांति से वोट डालें। भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस यहां अपनी सरकार बनाने जा रही है।
#WATCH | Rohtak: Former Haryana CM and Congress leader Bhupinder Singh Hooda says, "I appeal to people to come out of their houses and cast their votes peacefully. According to the reports, people are voting in good numbers. Congress is going to form its government here."… pic.twitter.com/IEAwWbsthY
— ANI (@ANI) October 5, 2024
घोड़े पर सवार होकर वोट डालने पहुंचे नवीन जिंदल
भाजपा सांसद नवीन जिंदल हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपना वोट डालने के लिए घोड़े पर सवार होकर कुरूक्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे।
#WATCH | Haryana: BJP MP Naveen Jindal reaches a polling station in Kurukshetra on a horse, to cast his vote for the Haryana Assembly elections. pic.twitter.com/cIIyKHXg0n
— ANI (@ANI) October 5, 2024
Haryana Assembly Elections 2024 Live: पहलवान योगेश्वर दत्त ने सोनीपत में डाला वोट
पहलवान और भाजपा नेता योगेश्वर दत्त ने हरियाणा के सोनीपत में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
#WATCH | Wrestler and BJP leader Yogeshwar Dutt casts his vote at a polling station in Sonipat, Haryana pic.twitter.com/Q8CHDNQPz4
— ANI (@ANI) October 5, 2024
Haryana Vidhan Sabha Chunav Live Voting: वोटिंग को लेकर बुजुर्गों में उत्साह
कलायत के मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे 93 वर्षीय बुजुर्ग वीरू राम।
Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024 Live Updates: भाजपा नेता बबीता फोगाट ने किया मतदान
पहलवान और भाजपा नेता बबीता फोगाट ने चरखी दादरी में वोट डाला। वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते बबीता फोगाट।
#WATCH | Charkhi Dadri, Haryana: Wrestler and BJP leader Babita Phogat shows her inked finger after casting her vote for the #HaryanaElections pic.twitter.com/8MouhO2f1C
— ANI (@ANI) October 5, 2024
Haryana Elections Live: हरियाणा में 9 बजे तक के जिला स्तर का मतदान प्रतिशत के आंकड़े
हरियाणा में 9 बजे तक के जिला स्तर का मतदान प्रतिशत के आंकड़े
(आंकड़े फीसदी में )
पंचकूला में - 5.3
अम्बाला - 8.7
यमुनानगर - 10.9
कुरुक्षेत्र - 9.6
कैथल - 10
करनाल - 6.2
पानीपत - 8.5
सोनीपत - 6.5
जींद - 10.2
फतेहाबाद - 8.9
सिरसा - 6.7
हिसार - 8.9
भिवानी - 8.4
चरखी दादरी - 8.8
रोहतक - 3
झज्जर - 6
महेन्दरगढ़ - 9.3
रेवाड़ी - 5.3
गुरुग्राम - 6.1
मेवात - 7.7
पलवल - 4
फरीदाबाद - 4.6
पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला ने सिरसा में डाला वोट, कहा- हुड्डा एक बड़ी पसंद के रूप में उभर रहे
के पूर्व मंत्री और रनिया विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार रणजीत सिंह चौटाला ने सिरसा के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि यहां व्यक्तित्व का चुनाव है। एक तरफ भूपिंदर सिंह हुड्डा हैं और दूसरी तरफ नायब सैनी और मनोहर लाल हैं। भूपिंदर सिंह हुड्डा एक बड़ी पसंद के रूप में उभर रहे हैं।
#WATCH | Sirsa, Haryana: After casting his vote, Independent candidate from Rania Assembly seat, Ranjit Singh Chautala says, "There is an election of personalities here. On one side is Bhupinder Singh Hooda and on the other side is Nayab Saini and Manohar Lal Khattar. Bhupinder… https://t.co/Pp1FZcdF7m pic.twitter.com/rCzWWnxYeL
— ANI (@ANI) October 5, 2024
Haryana Elections voting Live: जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने किया मतदान
जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने हरियाणा के सिरसा में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता अब तय करेगी कि वह किसे चुनना चाहती है।
#WATCH | Jannayak Janta Party (JJP) national president Ajay Singh Chautala casts his vote at a polling booth in Sirsa, Haryana
— ANI (@ANI) October 5, 2024
He says, "The people of Haryana will now decide whom they want to elect..." pic.twitter.com/XJVLJPJOod
Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024 Live Updates: किरण चौधरी और श्रुति चौधरी ने डाला वोट
भाजपा की राज्यसभा सांसद किरण चौधरी, उनकी बेटी और भिवानी की तोशाम विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार श्रुति चौधरी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए किया मतदान।
#WATCH | Bhiwani, Haryana: BJP MP Kiran Choudhry, her daughter & BJP's candidate from the Tosham Assembly seat of Bhiwani, Shruti Choudhry show their inked fingers after casting their vote for Haryana Assembly Elections. pic.twitter.com/8EIv7PLLRS
— ANI (@ANI) October 5, 2024
Haryana Vidhan Sabha Chunav Live Voting: गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने डाला वोट
कुरुक्षेत्र के थानेसर विधानसभा क्षेत्र के गांव मिर्जापुर में बूथ नंबर 157 पर गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने मतदान किया।
'कांग्रेस जीत रही है', वोट डालने के बाद कुमारी सैलजा ने किया बड़ा दावा
सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा मतदान किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का फैसला पार्टी हाई कमान लेता है। इस बार के चुनाव में कांग्रेस जीत रही है। यह लोगों की दिल की आवाज है। उन्होंने कहा कि हर शहर और गांव में जो समस्याएं है उनको सही करने की जरूरत है। विकल्प कांग्रेस ही है। कुमार सैलजा ने कहा कि जनता भाजपा के शासन से तंग हो चुकी है, इसलिए वह कांग्रेस को ही जीत जाएगी। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी मेरा स्वागत करने के लिए तैयार हैं क्योंकि वे पहले से ही बहुत कमजोर हैं।
#WATCH | Hisar, Haryana: Congress MP Kumari Selja says, "... At the end of the day, our party high command makes decisions... Today's fight will change the fate of Haryana. Although this a one-sided contest... BJP is ready to welcome me because they are already very weak. They… https://t.co/Zmty8kwVJw pic.twitter.com/hklMor1hWF
— ANI (@ANI) October 5, 2024
Haryana Elections Live: कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य सुरजेवाला ने पत्नी के साथ डाला वोट
कैथल के इंडस पब्लिक स्कूल में बने बूथ पर पत्नी अनुष्का के साथ मतदान करके बाहर निकलते कांग्रेस के प्रत्याशी आदित्य सुरजेवाला।
Haryana voting Live: कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने किया मतदान
सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा शारदा अर्बन स्टेट में अपने बूथ पर वोट डालीं। उनके साथ कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास राड़ा भी मौजूद रहे।
#WATCH | Congress MP Kumari Selja casts her vote at a polling booth in Hisar for the #HaryanaElections pic.twitter.com/0PvngpwQLV
— ANI (@ANI) October 5, 2024
Haryana Assembly Elections 2024 Live: यह लोकतंत्र का बहुत बड़ा त्योहार- दुष्यंत चौटाला
हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम और उचाना कलां सीट से जेजेपी के उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला अपनी पत्नी और मां के साथ सिरसा के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का बहुत बड़ा त्योहार है और मैं हरियाणा के लोगों से यह अपील करता हूं कि उनका वोट हरियाणा का भविष्य तय करेगा, इसलिए आप सभी अपने घरों से बाहर आएं।
#WATCH | Former Haryana Deputy CM and JJP's candidate from Uchana Kalan seat, Dushyant Chautala says "This is a big festival of democracy and I make this appeal to the people of Haryana that their vote will decide the future of Haryana, so you all come out of your houses and cast… pic.twitter.com/fax4GwcNPg
— ANI (@ANI) October 5, 2024
Haryana Vidhan Sabha Chunav polling Live: भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई और भव्य बिश्नोई ने किया मतदान
भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई, उनके बेटे भव्य बिश्नोई और उनकी पत्नी ने मतदान किया। भव्य बिश्नोई आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार हैं।
#WATCH | Hisar, Haryana: BJP leader Kuldeep Bishnoi, his son and wife show victory signs after casting their vote for #HaryanaElelction
— ANI (@ANI) October 5, 2024
His son Bhavya Bishnoi is BJP's candidate from Adampur Assembly constituency
#HaryanaElelction pic.twitter.com/ANPP9cRivl
Haryana Vidhan Sabha Chunav Live Voting: चुनाव के परिणाम चौंकाने वाले होंगे- आदित्य देवीलाल
डबवाली निर्वाचन क्षेत्र से इनेलो उम्मीदवार आदित्य देवीलाल ने कहा कि चुनाव का मुख्य आकर्षण यह है कि हमारा परिवार एक साथ आया है। इनेलो और बसपा ने गठबंधन बनाया है। ऐतिहासिक रूप से, जब भी किसानों और श्रमिकों ने गठबंधन बनाया है, इसने एक बड़ी क्रांति को जन्म दिया है। इनेलो और बसपा राज्य में सरकार बनाएगी। पिछले 20 वर्षों से, राज्य के लोगों ने क्षेत्रीय मुद्दों की अनदेखी के कारण राष्ट्रीय पार्टियों को वोट दिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के परिणाम निश्चित रूप से चौंकाने वाले होंगे।
#WATCH | Haryana: INLD candidate from Dabwali constituency, Aditya Devilal says, "... The highlight of these elections is that our family has come together... INLD and BSP have formed an alliance. Historically, whenever farmers and workers have formed an alliance, it has given… pic.twitter.com/JV91u6sHES
— ANI (@ANI) October 5, 2024
Haryana Assembly Elections 2024 Live: पीएम मोदी ने लोगों से की मतदान करने की अपील
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे लोकतंत्र के इस पावन उत्सव का हिस्सा बनें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड कायम करें। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं।
आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे लोकतंत्र के इस पावन उत्सव का हिस्सा बनें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड कायम करें। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 5, 2024
Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024 Live Updates: परिवार सहित वोट डालने पहुंचीं सावित्री जिंदल
हिसार में आईटीआई बूथ पर परिवार सहित वोट डालने पहुंचीं सावित्री जिंदल।
Haryana Elections Live: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने लोगों से की मतदान की अपील
हरियाणा के मुख्यमंत्री और लाडवा विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार नायब सिंह सैनी का कहना है ने कहा कि मैं हरियाणा के लोगों से 100% वोट डालने की अपील करता हूं। हरियाणा के लोगों का मूड स्पष्ट है। भाजपा अपनी सरकार बनाने जा रही है।
#WATCH | Haryana CM and BJP's candidate from Ladwa assembly seat, Nayab Singh Saini says "I want to appeal to the people of Haryana to cast 100% votes...The mood of the people of Haryana is clear. BJP is going to form its government for the third time with a huge margin on 8th… pic.twitter.com/ql9gl0gSnF
— ANI (@ANI) October 5, 2024
Haryana Vidhan Sabha election Live: वोट डालने पहुंची जुलाना से कांग्रेस प्रत्याशी फोगाट
जुलाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट अपना वोट डालने के लिए चरखी दादरी के एक मतदान केंद्र पर पहुंचीं। उन्होंने कहा कि यह हरियाणा के लिए एक बहुत बड़ा त्योहार है और राज्य के लोगों के लिए बहुत बड़ा दिन है। मैं राज्य के लोगों से अपील कर रही हूं कि वे बाहर आएं और अपना वोट डालें।
#WATCH | Congress candidate from Julana Assembly Constituency Vinesh Phogat arrives at a polling station in Charkhi Dadri to cast her vote for #HaryanaElelction
— ANI (@ANI) October 5, 2024
She says, "It is a huge festival for Haryana and a very big day for the people of the state. I am making an appeal to… pic.twitter.com/7LoYTR0Xvl
Haryana Assembly Election 2024 Live: पहली बार वोट डालने के बाद मनु भाकर ने कही ये बात
अपना पहला वोट डालने पर ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर ने कहा कि इस देश के युवा होने के नाते, यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम सबसे अनुकूल उम्मीदवार को वोट दें। छोटे कदम बड़े लक्ष्यों की ओर ले जाते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने पहली बार मतदान किया।
#WATCH | On casting her first vote, Olympic medalist Manu Bhaker says, "Being the youth of this country, it is our responsibility to cast our vote for the most favourable candidate. Small steps lead to big goals... I voted for the first time..." https://t.co/806sYLcpoe pic.twitter.com/vQ5j4m7fFB
— ANI (@ANI) October 5, 2024
Haryana Vidhan Sabha Chunav Live Voting: बीजेपी के पक्ष में अच्छा माहौल- कुलदीप बिश्नोई
बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि बीजेपी तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। बीजेपी के पक्ष में अच्छा माहौल है। उन्होंने बेटे भव्य बिश्नोई के लिए ने यहां अच्छा काम किया है, लोगों को उनमें (हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री) भजन लाल की झलक दिखती है।
#WATCH | Hisar, Haryana: BJP leader Kuldeep Bishnoi says, "...The BJP will form the government with full majority for the third time. There is a good atmosphere in favour of the BJP...The (Congress) candidate fielded here is an outsider...Bhavya Bishnoi (his son and BJP candidate… pic.twitter.com/r6UteID5rX
— ANI (@ANI) October 5, 2024
Haryana Assembly Elections 2024 Live: लाडवा में मतदाताओं को जोश हाई
मुख्यमंत्री नाोयब सैनी के विधानसभा क्षेत्र लाडवा में भी मतदाताओं में जोश दिखा। लाडवा विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 195 पर सुबह-सुबह मतदान के लिए लंबी लाइन लगी है।
Haryana Vidhan Sabha Chunav Live Voting: मनु भाकर में झज्जर में डाला वोट
ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए झज्जर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
#WATCH | Olympic medalist Manu Bhaker casts her vote at a polling station in Jhajjar for the #HaryanaElection2024 pic.twitter.com/jPXiQ2zwJf
— ANI (@ANI) October 5, 2024
Haryana Vidhan Sabha Chunav polling Live: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने डाला वोट
करनाल में हरियाणा के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने मतदान किया।
#WATCH | Union Minister Manohar Lal Khattar casts his vote at a polling station in Karnal for the #HaryanaElection pic.twitter.com/V297HyO8bP
— ANI (@ANI) October 5, 2024
Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024 Live Updates: भाना राम ने डाला पहला वोट
कलायत विधानसभा में भाना राम ने डाला पहला वोट।
Haryana Vidhan Sabha election Live: वोट डालने पहुंचे केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल अपना वोट डालने के लिए करनाल के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि लोगों को आज वोट डालना चाहिए। प्रशासन ने सभी इंतजाम किए हैं और चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से होंगे। बीजेपी को जीत का भरोसा है और हम तीसरी बार राज्य में सरकार बनाएंगे।
#WATCH | Union Minister Manohar Lal Khattar reaches a polling station in Karnal to cast his vote for the #HaryanaElection
— ANI (@ANI) October 5, 2024
He says, "People should cast their vote today. The administration has made all the arrangements and elections will be held peacefully. BJP is confident of… pic.twitter.com/FdAJDQRzfe
Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024 Live Updates: पोलिंग बूथ पर लगी मतदाताओं की लाइन
कलायत विधानसभा के गांव रोहड़िया बूथ नंबर 47 पर वोटिंग के लिए लगी मतदाताओ की लाइन।
Haryana Vidhan Sabha Chunav polling Live: वोट डाले पहुंचे जिला सहायक शिक्षा अधिकारी
कुरुक्षेत्र के जिला सहायक शिक्षा अधिकारी खेल राधेश्याम शर्मा वोट डालने के लिए पहुंचे।
Haryana Assembly Elections 2024 Live: मॉक पोलिंग के दौरान EVM में खराबी
गुहला के रसूलपुर गांव के बूथ नंबर 156 में मॉक पोल के दौरान ईवीएम मशीन में खराबी आने की खबर सामने आई है। बूथ के पीठासीन अधिकारी ने उच्च अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया है। क्विक रिस्पांस टीम को बुलाया गया।
Haryana Vidhan Sabha Chunav Live Voting: पंचकूला में मॉक पोलिंग शुरू
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पंचकूला सीट के बूथ नंबर 88, 89, 90,91 और 92 पर मॉक पोलिंग शुरू हो गई है। पंचकूला विधानसभा सीट से कांग्रेस के चंद्र मोहन, बीजेपी के ज्ञान चंद गुप्ता, आप के प्रेम गर्ग और जेजेपी के सुशील गर्ग चुनाव लड़ रहे हैं।
#WATCH | Haryana: Mock Polling begins at polling booth no. 88, 89, 90,91 and 92 of Panchkula assembly seat.
— ANI (@ANI) October 5, 2024
Congress' Chander Mohan, BJP's Gian Chand Gupta, AAP's Prem Garg and JJP's Sushil Garg are contesting from Panchkula Assembly seat pic.twitter.com/V7KEhjJZ1q
मतदान केंद्रों पर चल रहीं तैयारियां
हरियाणा के फरीदाबाद में तियागांव विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र पर मॉक पोलिंग की जा रही है। आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सभी 90 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।
#WATCH फरीदाबाद, हरियाणा: तियागांव विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र पर मॉक पोलिंग की जा रही है। आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सभी 90 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2024
इस सीट से AAP के आभाष चंदेला, JJP के टीका राम, BJP के राजेश नागर और कांग्रेस के रोहित नागर चुनाव लड़ रहे हैं। pic.twitter.com/GBd4eXT5U4
60 विधानसभा क्षेत्रों में कांटे का मुकाबला
60 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस व भाजपा उम्मीदवारों में कांटे का मुकाबला है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार शाम को पो¨लग पार्टियों ने सभी मतदान केंद्रों में पहुंचकर कमान संभाल ली। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 225 कंपनियां सुरक्षा की कमान संभालेंगी और फ्लाइंग स्कवाड की 500 टीमें तैनात की गई हैं।
पिछली बार 68.31 फीसदी हुआ था मतदान
हरियाणा में साल 2019 में 68.31 फीसदी हुआ था मतदान
1031 प्रत्याशी मैदान में है
शनिवार शाम तक सभी 1031 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी, जिनमें 930 पुरुष और 101 महिला उम्मीदवार हैं
कांग्रेस और भाजपा के बीच मुकाबला
हरियाणा में सुबह 7 बजे से शुरू होगी वोटिंग। प्रदेश में सुरक्षा के कड़े प्रबंध कर दिए गए हैं। मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच होगा। वहीं, आम आदमी पार्टी सहित क्षेत्रीय पार्टियां भी अपना दमखम दिखाएंगी।
Haryana Vidhan Sabha Chunav Live Voting: सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कल 7 बजे से शुरू मतदान होगा। मतदान के लिए सभी जरूरी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं।
Haryana Elections Live: 2 करोड़ से अधिक मतदाता डालेंगे वोट
हरियाणा में 2 करोड़ से अधिक मतदाता वोट करेंगे।
Haryana Assembly Elections 2024 Live: चुनाव कराने के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना
हरियाणा विधानसभा चुनाव कराने के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना।