Haryana Election Result 2024: हरियाणा में खिला 'कमल', तीसरी बार बनेगी बीजेपी की सरकार; नायब सैनी ने खोला जीत का 'टॉप सीक्रेट'
Haryana Chunav 2024 Result update: Haryana Vidhan Sabha Election Result 2024 : हरियाणा चुनाव की तस्वीर साफ हो गई। पांच अक्टूबर को 90 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे सामने आ गए। बीजेपी ने प्रचंड जीत के साथ तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। बीजेपी ने 48 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की है। वहीं, कांग्रेस की 37 सीटों पर जमानत जब्त हो गई। दस सालों के बाद भी कांग्रेस की सरकार नहीं बन पाई। निर्दलीय ने तीन सीटों पर कब्जा जमाया। इनेलो के खाते में दो सीटें आईं।
Haryana Vidhan Sabha Election Result 2024 : हरियाणा चुनाव की तस्वीर साफ हो गई। पांच अक्टूबर को 90 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे सामने आ गए। बीजेपी ने प्रचंड जीत के साथ तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। बीजेपी ने 48 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की है। वहीं, कांग्रेस की 37 सीटों पर जमानत जब्त हो गई। दस सालों के बाद भी कांग्रेस की सरकार नहीं बन पाई। निर्दलीय ने तीन सीटों पर कब्जा जमाया। इनेलो के खाते में दो सीटें आईं।
बीजेपी 48 और कांग्रेस का 37 सीट पर कब्जा
हरियाणा की तस्वीर अब साफ हो गई। चुनाव परिणाम में बीजेपी को 48 सीट मिली है। कांग्रेस को 37 सीट और निर्दलीय को तीन सीटें मिली हैं। साथ ही इनेलो ने दो पर कब्जा जमाया है।
37 सीटों पर सिमटी कांंग्रेस
37 सीटों पर सिमटी कांंग्रेस, जादुई आंकड़े से रह गई 9 सीट पीछे।
48 सीटों पर बीजेपी की शानदार जीत
48 सीटों पर बीजेपी की शानदार जीत। कांग्रेस ने 36 सीटों पर कब्जा जमाया। वहीं एक सीट पर बढ़त बनी हुई है।
हरियाणा जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई
इस महाविजय के लिए अथक परिश्रम और पूरे समर्पण भाव से काम करने वाले अपने सभी कार्यकर्ता साथियों को भी मेरी बहुत-बहुत बधाई। आपने न केवल राज्य की जनता-जनार्दन की भरपूर सेवा की है, बल्कि विकास के हमारे एजेंडे को भी उन तक पहुंचाया है। इसी का नतीजा है कि भाजपा को हरियाणा में यह ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है। हरियाणा का हृदय से आभार!
भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर स्पष्ट बहुमत देने के लिए मैं हरियाणा की जनशक्ति को नमन करता हूं। यह विकास और सुशासन की राजनीति की जीत है। मैं यहां के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।
हरियाणा में लगातार तीसरी बार बीजेपी
हरियाणा में बीजेपी की लगातार तीसरी बार सरकार बन गई। 46 का जादुई आकंड़ा पार हो गया।
42 सीटों पर बीजेपी की जीत
बीजेपी ने 42 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। साथ ही 6 सीटों पर बढ़त बनी हुई है। कांग्रेस ने 34 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है।
33 सीटों पर कांग्रेस की जीत
कांग्रेस ने 33 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। साथ ही चार सीटों पर बढ़त बनी हुई है।
बीजेपी ने 39 सीटों पर दर्ज की जीत
बीजेपी ने 39 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। वहीं, 9 सीटों पर बढ़त बनी हुई है।
कमल खिलाकर जनता ने लिया सही फैसला
बीजेपी सांसद ने कहा कि लगातार तीसरी बार हरियाणा में कमल खिलाकर जनता ने सही फैसला लिया है।
जिला पानीपत की सीटों से जीते प्रत्याशी
इसराना आरक्षित
जीते-कृष्णलाल पंवार
पार्टी-भाजपा
वोट मिले-67538
हारे-बलबीर वाल्मीकि
पार्टी-कांग्रेस
वोट मिले-53643
जीत का अंतर-13895
29 सीटों पर बीजेपी ने दर्ज की जीत
बीजेपी ने 29 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। 20 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है।
Haryana Vidhan Sabha Election Result 2024 LIVE: किरण चौधरी ने दी प्रतिक्रिया
बीजेपी सांसद किरण चौधरी ने कहा कि मैंने शुरू से कहा था कि बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी क्योंकि बीजेपी एक संगठित पार्टी है। बीजेपी की नीतियां हर वर्ग के लिए फायदेमंद हैं और जनता ने यह देखा है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि एक व्यक्ति विशेष और उसका बेटा दिखाई दे रहा था, वहां केवल साजिशें दिखाई दे रही थीं। उन्होंने कहा कि यह बात मैं शुरू से कहता आ रहा हूं अब यह एक बाबू बेटा पार्टी है और जनता ने उन्हें पूरी तरह से खारिज कर दिया है।
करनाल की पांचों सीटों पर चुनाव परिणाम
करनाल विधानसभा क्षेत्र का परिणाम
जगमोहन आनंद-भाजपा-90006-33652 वोट से जीते
सुमिता सिंह-कांग्रेस-56354
सुनील बिंदल-आप-1723
सुरजीत सिंह-950
असंध
योगेंद्र सिंह राणा-भाजपा 54547-2367 वोट से जीते
शमशेर सिंह गोगी-कांग्रेस 52180
गोपाल सिंह-इनेलो-बसपा गठबंधन-27355
जिलेराम शर्मा-निर्दलीय-16233
घरौंडा
हरविंद्र कल्याण-भाजपा-87236-4531 वोट से जीते
वीरेंद्र सिंह राठौर कांग्रेस-82705
कृष्ण सिंह-इनेलो-बसपा गठबंधन-1611
जयपाल शर्मा-आप-947
इंद्री
रामकुमार कश्यप-भाजपा-62564-7378 वोट से जीते
राकेश कांबोज-कांग्रेस-55186
सुरेंद्र उड़ाना-इनेलो-बसपा गठबंधन-6612
हवा सिंह-आप-1227
नीलोखेड़ी
भगवानदास कबीरपंथी-भाजपा-77902-18854 वोट से जीते
धर्मपाल गोंदर-कांग्रेस-59057
राजकुमार वाल्मीकि-निर्दलीय-5470
बलवान सिंह-इनेलो-बसपा गठबंधन-2145
अंबाला जिला की चार विधानसभा हलकों का परिणाम
अंबाला छावनी विधानसभा का परिणाम
अनिल विज (भाजपा) : 59858 (7277)
चित्रा सरवारा (निर्दलीय) : 52581
परविंदर सिंह परी (कांग्रेस) : 14469
ओंकार सिंह (इनेलो) : 2863
नारायणगढ़ विधानसभा का परिणाम
शैली चौधरी (कांग्रेस) : 62180 (15094 वोटों से जीत)
डा. पवन सैनी (भाजपा) : 47086
हरबिलास सिंह (बसपा) : 27440
गुरपाल सिंह (आप) : 3261
अंबाला शहर विधानसभा का परिणाम
चौधरी निर्मल सिंह (कांग्रेस) : 84475 (11131 वोटों से जीत)
असीम गोयल (भाजपा) : 73344
मुलाना (आरक्षित) विधानसभा का परिणाम
पूजा चौधरी (कांग्रेस) : 79089 (12865 वोटों से जीत)
संतोष सारवान (भाजपा) : 66224
कांग्रेस की 15 सीटों पर जीत
कांग्रेस ने 15 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। वहीं, 20 सीटों पर बढ़त बनी हुई है।
मनोहर लाल के आवास पर फोड़े गए पटाखे
दिल्ली में हरियाणा के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के आवास के बाहर पटाखे फोड़े गए। फिलहाल चुनाव आयोग के रुझानों के मुताबिक बीजेपी 50 सीटों पर आगे है। कांग्रेस 35 सीटों पर आगे चल रही है।
#WATCH | Firecrackers being burst outside the residence of former Haryana CM and Union Minister Manohar Lal Khattar, in Delhi
— ANI (@ANI) October 8, 2024
Currently, as per the trends of Election Commission, BJP is leading on 50 seats, Congress is leading on 35 seats. pic.twitter.com/Vz7cpQ2HCc
मैं हरियाणा के लोगों का धन्यवाद करता हूं: नायब सैनी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि मैं हरियाणा के लोगों का धन्यवाद करता हूं और मैं इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को देता हूं। उनके आशीर्वाद से और उनकी नीतियों पर हरियाणा के लोगों ने मुहर लगाई है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यह ऐतिहासिक जीत हुई है।
17 सीटों पर बीजेपी की जीत
बीजेपी ने 17 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। 33 सीटों पर बढ़त बना ली है।
Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: हरियाणा में बीजेपी के जीते हुए प्रत्याशी
बीजेपी में हरियाणा में जीते हुए प्रत्याशियों के नाम।
Haryana Vidhansabha Election 2024: ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर क्या है हाल
- अभय सिंह चौटाला करीब 16000 वोट पीछे
- कांग्रेस के भरत सिहं बैनीवाल आगे
Haryana Vidhansabha Election 2024: युवाओं की शक्ति की जीत है: आदित्य सुरजेवाला
कांग्रेस नेता आदित्य सुरजेवाला कैथल विधानसभा क्षेत्र से विजेता घोषित हो गए। उन्होंने कहाकि यह युवाओं की शक्ति की जीत है। यह कैथल की जीत है। मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस जीत को संभव बनाया।
Haryana Vidhansabah Chunav 2024: इन प्रत्याशियों को मिली जीत
इन प्रत्याशियों को मिली जीत
Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: पानीपत से प्रमोद विज जीते
पानीपत शहर से बीजेपी के प्रमोद विज 81266 मत लेकर जीते। कांग्रेस के वरिंदर शाह को 45706 वोट मिले, रोहिता रेवड़ी 15498 पर सिमटी।
Haryana Vidhan Sabha Election Result: भरोसा है कांग्रेस सरकार बनेगी: कांग्रेस उम्मदीवार इलियास
पुन्हाना से कांग्रेस के प्रमुख उम्मीदवार मोहम्मद इलियास ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की लहर सुनामी की तरह देखने को मिल सकती है। मुझे पूरा भरोसा है कि कांग्रेस सरकार बनाएगी।
Haryana Vidhan Sabha Chunav Parinam LIVE: तोशाम से श्रुति चौधरी कर रहीं है लीड
तोशाम विधानसभा सीट से श्रुति चौधरी आगे हैं। वहीं कांग्रेस के अनिरुद्ध दूसरे नंबर पर है
Haryana Vidhan Sabha Election Result LIVE: नांगल में अभय सिंह सबसे आगे
नांगल चौधरी विधानसभा के 6 राउंड की गिनती पूरी। छटे राऊंड में भाजपा प्रत्याशी अभय सिंह 1521 वोटो से आगे।
Haryana Vidhan Sabha Chunav Result: राई विधानसभा क्षेत्र सीट नौवां राउंड
- बीजेपी से कृष्णा गहलावत 3719
- कांग्रेस के जयभगवान 3402
- बीजेपी 1524 वोट से आगे है
Haryana Vidhan Sabha Chunav Parinam LIVE: हरियाणा की चार सीटों पर निर्दलीय और बागी आगे
- अंबाला छावनी में कांग्रेस की बागी चित्रा सरवारा आगे, अनिल विज पीछे
- गन्नौर में भाजपा के बागी देवेंद्र कादियान आगे, कांग्रेस के कुलदीप शर्मा पीछे
- हिसार में भाजपा की बागी सावित्री जिंदल आगे, भाजपा के डॉ. कमल गुप्ता पीछे
- बहादरुगढ़ में कांग्रेस के बागी राजेश जूण आगे, इनके भाई कांग्रेस के राजेंद्र जूण पीछे
Haryana Vidhan Sabha Election Result LIVE: अनिल विज पीछे चल रहे हैं
अंबाला कैंट से भाजपा उम्मीदवार अनिल विज अंबाला में पार्टी कार्यालय में मतगणना रुझानों की निगरानी में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए। चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पार्टी 90 में से 49 सीटों पर आगे चल रही है। अनिल विज अपने क्षेत्र में पीछे चल रहे हैं।
Haryana Vidhan Sabha Chunav Result LIVE: ओम प्रकाश धनखड़ 2123 वोटों से आगे
झज्जर जिले के बादली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप वत्स तीसरे राउंड की गिनती खत्म होने के बाद भाजपा प्रत्याशी ओम प्रकाश धनखड़ से 2123 वोटो से आगे।
Haryana Vidhan Sabha Chunav Parinam LIVE: पंचकूला से ज्ञानचंद गुप्ता सबसे आगे
पंचकूला विधानसभा क्षेत्र 8वां राउंड
- ज्ञानचंद गुप्ता भाजपा 30650
- चंद्रमोहन कांग्रेस 27546
- बढ़त 3104
Haryana Vidhan Sabha Election Result LIVE: जीत बीजेपी की होने वाली है: शाहनवाज हुसैन
बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस ने सुबह खूब जश्न मनाया। हालांकि, वे कितना भी जश्न मनाएं, जीत बीजेपी की होने वाली है। हम हरियाणा में फिर से जीतने जा रहे हैं।
Haryana Vidhan Sabha Chunav Parinam LIVE: पंचकूला से ज्ञान चंद गुप्ता सबसे आगे
नवीनतम चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 4/17 राउंड की मतगणना के बाद भाजपा उम्मीदवार ज्ञान चंद गुप्ता कांग्रेस के चंद्र मोहन से आगे चल रहे हैं।
Haryana Vidhan Sabha Chunav Result LIVE: विनेश फोगाट 3 हजार वोटों से पीछे
जुलाना से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने जींद में एक मतगणना केंद्र का दौरा किया। चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों से पता चलता है कि वह 3,000 से अधिक वोटों से पीछे चल रही हैं।
Haryana Vidhan Sabha Chunav Parinam LIVE: ऐलनाबाद से अभय सिंह चौटाला 4999 वोटों से पीछे
चुनाव आयोग के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, 4/14 राउंड की गिनती के बाद ऐलनाबाद से इनेलो उम्मीदवार अभय सिंह चौटाला 4999 वोटों के अंतर से पीछे चल रहे हैं।
Haryana Vidhan Sabha Election Result LIVE: मतगणना के बीच अनिल विज ने गाया..मैं जिंदगी का साथ निभाता
अंबाला कैंट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज गाया, मैं जिंदगी का साथ निभाता चला गया, हर फिक्र को धुएं में उड़ाता चला गया... चुनाव आयोग के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार विज यहां 2/16 राउंड की गिनती के बाद 1199 वोटों के अंतर से पीछे चल रहे हैं।
#WATCH | #HaryanaElections | BJP candidate from Ambala Cantt, Anil Vij sings," Mein zindagi ka saath nibhata chala gaya, har fikr ko dhuyen mein udata chala gaya...."
— ANI (@ANI) October 8, 2024
Vij trailing by a margin of 1199 votes after 2/16 rounds of counting here, as per the latest EC data. pic.twitter.com/Gjyr5Be0PQ
Haryana Vidhan Sabha Chunav Result LIVE: हिसार से सावित्री जिंदल आगे
चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 1/12 राउंड की गिनती के बाद निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) कांग्रेस के राम निवास रारा से 3836 वोटों के अंतर से आगे हैं।
Haryana Vidhan Sabha Election Result LIVE: तोशाम से श्रुति चौधरी आगे
चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार 3/17 राउंड की मतगणना के बाद भाजपा उम्मीदवार श्रुति चौधरी ने तोशाम विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के अनिरुद्ध चौधरी पर 3785 मतों के अंतर से बढ़त बना ली है।
Haryana Vidhan Sabha Election Result LIVE: कैथल से आदित्य सुरजेवाला 2623 वोटों से आगे
चुनाव आयोग के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, मतगणना के 3/16 राउंड के बाद, कांग्रेस उम्मीदवार आदित्य सुरजेवाला कैथल विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के लीला राम से 2623 वोटों के अंतर से आगे हैं।
Haryana Vidhan Sabha Chunav Parinam LIVE: उचाना कलां से दुष्यंत चौटाला पीछे हैं
उचाना कलां सीट से जजपा प्रत्याशी दुष्यंत चौटाला काफी पीछे चल रहे हैं। लीड में कांग्रेस के ब्रिजेंद्र सिंह आगे हैं।
Haryana Vidhan Sabha Election Result LIVE: नायब सैनी आगे चल रहे हैं
चुनाव आयोग के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने लाडवा विधानसभा क्षेत्र में 2/16 राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस के मेवा सिंह पर अपनी बढ़त जारी रखी है।
Haryana Vidhan Sabha Chunav Result LIVE: हिसार से सावित्री जिंदल आगे
स्वतंत्र उम्मीदवार सावित्री जिंदल हिसार से आगे चल रही हैं। वहीं कांग्रेस उम्मदीवार राम निवास दूसरे नंबर पर हैं। तीसरे नंबर पर बीजेपी के कमल गुप्ता हैं।
Haryana Vidhan Sabha Chunav Parinam LIVE: हरियाणा में कांग्रेस ही जीतेगी: कुमारी सैलजा
मतगणना के बीच भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा ने कहा कि हमें उम्मीद नहीं है बल्कि विश्वास है कि हरियाणा में चुनाव कांग्रेस ही जीतेगी।
Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल गया है
हरियाणा में रुझानों के अनुसार बीजेपी को बहुमत मिल गया है।
Haryana Vidhan Sabha Election Result LIVE: भूपेंद्र हुड्डा आगे चल रहे हैं।
गढ़ी सांपला विधानसभा सीट से भूपेंद्र हुड्डा 11099 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं, मंजू हुड्डा दूसरे नंबर पर हैं।
Haryana Vidhan Sabha Chunav Result LIVE: अनिल विज 943 वोटों से पीछे
अंबाला कैंट से चित्रा सरवारा ने अनिल विज को किया पीछे। वह 943 वोटों से पीछे चल रहे हैं।
Haryana Election Result Live: बीजेपी बहुमत से महज 5 सीटें दूर
हरियाणा में बीजेपी आगे रुझानों में बहुमत से महज 5 सीटें दूर
Haryana Vidhan Sabha Chunav Result Live: मतगणना के बीच अनिल विज की प्रतिक्रिया
अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अनिल विज ने कहा कि मुझे लगता है कि जनता का फैसला ठीक आएगा। कांग्रेस नफरत की राजनीति करती है। वो मोहब्बत की दुकान से नफरत का सामान बेचते हैं।
Haryana Vidhan Sabha Chunav Result Live: नायब सैनी 732 वोटों से आगे
लाडवा विधानसभा सीट से सीएम नायब सैनी आगे चल रहे हैं, जबकि कांग्रेस के मेवा सिंह 732 वोटों से पीछे हैं।
Haryana Election Result Live: जुलाना से विनेश फोगाट आगे चल रही हैं
जुलाना विधानसभा सीट से विनेश फोगाट आगे चल रही हैं। वहीं दूसरे नंबर पर बीजेपी के कैप्टन योगेश हैं।
Haryana Chunav Result 2024: गुरुग्राम में कौन आगे
गुरुग्राम: बादशाहपुर से भाजपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह आगे, गुड़गांव से भाजपा के मुकेश शर्मा आगे, सोहना से कांग्रेस के रोहतास खटाना और पटौदी से भाजपा की बिमला चौधरी आगे चल रही है।
Haryana Chunav Parinam 2024: बीजेपी 7 सीटों से आगे
चुनाव आयोग के अनुसार हरियाणा में बीजेपी कांग्रेस से 7 सीटों से आगे चल रही है
Haryana Chunav Results: हरियाणा में कांग्रेस-बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर
चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, कांग्रेस भाजपा से 2 सीटें पीछे चल रही है।
Haryana Election Result 2024: हरियाणा में पलटी बाजी
भारतीय जनता पार्टी 25 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी की यह वापसी चौंकाने वाली है।
Haryana Chunav Result 2024: साढ़ौरा में बीजेपी आगे
साढ़ौरा के पहले राउंड की मतगणना पूरी हो गई है
- बलवंत सिंह- 4101 (बीजेपी)
- रेणू बाला- 3642 (कांग्रेस)
- बृजपाल- 2856 (बसपा)
Haryana Election Results: रादौर में कांग्रेस भाजपा के बीच टक्कर
रादौर- पहला राउंड
- बिशन लाल सैनी- 4292 कांग्रेस
- श्याम सिंह राणा- 4275 बीजेपी
Haryana Vidhan Sabha Chunav Live: इनेलो को भी मिली बढ़त
हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों में से 11 के लिए आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझान आ रहे हैं। कांग्रेस 6 पर आगे है, जबकि बीजेपी 4 पर आगे है और इनेलो एक सीट पर आगे है।
Haryana Chunav Results 2024: अब तक कांग्रेस आगे
हरियाणा में वोटों की गिनती जारी है। अब तक के रुझानों में कांग्रेस आगे है। इस चुनाव को कांग्रेस की एक बड़ी जीत के रूप में देखा जा रहा है।
Election Results 2024: कैथल सीट पर कांग्रेस आगे
कैथल विधानसभा सीट से कांग्रेस 5002 वोटों से आगे हैं जबकि भाजपा 5470 सीटों पर आगे हैं। कुल मार्जन 468 का है।
खरखौदा से कांग्रेस आगे
खरखौदा से पहले राउंड में कांग्रेस के जयवीर 4864 वोटों से आगे हैं, पवन 3599 वोटों से पीछे हैं।
Haryana Vidhansabha Chuanv 2024: हरियाणा में 72 सीटों पर आगे कांग्रेस
हरियाणा में 90 सीटों के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 72 सीटों से आगे हैं, जबकि बीजेपी को 17 सीटें मिली हैं। इनेलो 2 तो अन्य 4 सीटों पर पर आगे है।
Haryana Chunav Result Live: कांग्रेस 49 सीटों पर आगे
शुरुआती रुझानों में पोस्टल बैलेट की गिनती जारी है। इसमें हरियाणा में कांग्रेस 49 सीटों पर आगे हो गई है, वहीं 21 सीटों पर बीजेपी आगे है।
Haryana Vidhan Sabha Chunav Result: गढ़ी सांपला सीट से भूपेंद्र सिंह आगे
गढ़ी सांपला विधानसभा सीट पर शुरुआती रुझानों में कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा आगे चल रहे हैं। इस सीट से उनका मुकाबला मंजू हुड्डा से है।
Haryana Chunav Results: लाडवा से सीएम नायब सैनी आगे
लाडवा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और मुख्यमंत्री नायब सैनी मेवा सिंह को पछाड़ दिया है। वहीं, उचाना कलां से दुष्यंत चौटाला भी पीछे चल रहे हैं।
Haryana Chunav Results: जुलाना से विनेश फोगाट आगे
जुलाना से कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट आगे चल रही हैं, जबकि आम आदमी पार्टी प्रत्याशी कविता दलाल और बीजेपी के कैप्टन योगेश पीछे हैं।
Haryana Election Parinam: अब तक कांग्रेस सबसे आगे
पहले रुझान में 5 सीटों पर कांग्रेस आगे हैं जबकि एक पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे है। वहीं, बरौदा से कांग्रेस आगे हैं और गन्नौर से देवेंद्र कादयान निर्दलीय आगे हैं। राई, खरखौदा और गोहाना में भी कांग्रेस आगे चल रही है।
Haryana Chunav Results 2024: मैं भारी मतों से जीतूंगी: गीता भुक्कल
झज्जर से कांग्रेस उम्मीदवार गीता भुक्कल ने कहा कि जिस तरह से झज्जर विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने अपना आशीर्वाद और समर्थन दिया है, मुझे उम्मीद है कि मैं यहां से भारी बहुमत से जीतूंगी। कांग्रेस हरियाणा में सरकार बनाएगी।
Haryana Chunav 2024: हिसार से सावित्री जिंदल आगे चल रही हैं
हिसार की 7 सीटों में 4 पर कांग्रेस आगे हैं। सावित्री जिंदल निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में आगे चल रही हैं।
Haryana Chunav Results: लाडवा से सीएम सैनी आगे
लाडवा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और मुख्यमंत्री नायब सैनी आगे हैं, जबकि कांग्रेस के मेवा सिंह पीछे हैं।
Haryana Chunav Results: दुष्यंत चौटाला और अनिल विज पीछे
वहीं, शुरुआती रुझानों में उचाना कला से दुष्यंत चौटाला पीछे चल रहे हैं, जबकि अंबाला कैंट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज पीछे हैं।
शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बहुमत
हरियाणा में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बढ़त मिलती नजर आ रही है, जबकि भाजपा पीछे है।
Haryana Chunav Result 2024: कुछ ही मिनटों में शुरू होगी वोटों की गिनती
पंचकूला DC यश गर्ग ने बताया कि हमने चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है, यहां पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। डाक मतपत्रों की गिनती शुरू हो गई है। आधे घंटे बाद EVM की गिनती शुरू होगी।
Haryana Chunav Results: बॉक्स से निकाले जा रहे डाक मतपत्र
हरियाणा में वोटों की गिनती शुरू हो गई है। पंचकूला के अंतर्गत कालका विधानसभा सीट के लिए डाक मतपत्र गिनती के लिए निकाले जा रहे हैं।
Haryana Chunav Results: हरियाणा में की गई त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
हरियाणा में 5 अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनाव में पड़े वोटों की गिनती कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार सुबह 8 बजे शुरू हो गई है। अधिकारियों ने कहा कि किसी भी समय शुरुआती रुझान आने की उम्मीद है। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने कहा कि मतगणना स्थलों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
Haryana Chuanv Result: तीन स्तरीय सुरक्षा के घेरे में पंचकूला
मतगणना की तैयारियों पर पंचकूला के उपायुक्त डॉ. यश गर्ग ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। इसमें कहा गया कि तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा होना चाहिए।
गुरुग्राम में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम
गुरुग्राम के सेक्टर 14 स्थित महिला महाविद्यालय में बने मतगणना केंद्र के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के दौरान नाका पर पुलिस बल तैनात है
Haryana Voting Counting: वोटों की गिनती शुरू
हरियाणा में वोटों की गिनती शुरू हो गई है। करनाल में स्ट्रांग रूम खुल चुका है। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हो गई है।
#WATCH | #HaryanaElections | Strong room opened in Karnal. Counting of votes begins at 8 am.
— ANI (@ANI) October 8, 2024
(Video: DPRO) pic.twitter.com/ENNZR8ELkK
Haryana Vote Counting: हरियाणा में वोटों की गिनती शुरू
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। हरियाणा के सभी 22 जिलों की 90 विधानसभा सीटों और जम्मू-कश्मीर के सभी 20 जिलों की 90 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज हो रहा है।
मतगणना के दिन छावनी में बदला हरियाणा
पंचकूला से DCP हिमाद्री कौशिक ने मतगणना के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था पर कहा कि आज मतगणना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। स्ट्रांग रूम को लेकर चुनाव आयोग के जो निर्देश हैं उनके हिसाब से भी तैयारी की गई है, शहर में भी हर जगह पुलिस बल तैनात है। यहां पैरामिलिट्री फोर्स, CISF, हरियाणा सशस्त्र पुलिस और जिला पुलिस भी मौजूद हैं।
Haryana Election Result 2024: बीजेपी ने ईमानदारी से काम किया: नायब सैनी
हरियाणा मुख्यमंत्री और लाडवा से बीजेपी उम्मीदवार नायब सिंह सैनी ने कहा कि बीजेपी ने पिछले दस सालों में हरियाणा के विकास के लिए बहुत काम किया है। बीजेपी ने समाज के सभी वर्गों के लिए ईमानदारी से काम किया है। हमारी सरकार हरियाणा के विकास के लिए काम करती रहेगी और भाजपा तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाएगी। भाजपा ने ईमानदारी से काम किया जबकि कांग्रेस ने बहुत भ्रष्टाचार किया।
हमें कई सीटों पर अच्छे नतीजे देखने को मिलेंगे: अनुराग ढांडा
कलायत सीट से आप उम्मीदवार अनुराग ढांडा ने कहा कि हरियाणा के लोगों ने अपना जनादेश दिया है और लोकतंत्र में जनता सर्वोच्च है। हम जनता के फैसले को स्वीकार करेंगे। हरियाणा को तीसरा विकल्प मिला क्योंकि आम आदमी पार्टी ने सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ा। जनता लंबे समय से बीजेपी और कांग्रेस से तंग आ चुकी हैं। मुझे यकीन है कि लोग अरविंद केजरीवाल पर अपना भरोसा जताएंगे और हमें कई सीटों पर अच्छे नतीजे देखने को मिलेंगे
मतगणना के बीच सुरक्षा के कड़े इंतजाम: डीएसपी जितेन्द्र कुमार
जींद: डीएसपी जितेन्द्र कुमार राणा ने मतगणना के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कहा कि हमने करीब 19 नाके लगाए हैं, हर नाके पर पुलिस कर्मचारी तैनात हैं। हम शांतिपूर्वक गिनती कराएंगे। उन्होंने कहा कि धारा 144 भी लागू है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
#WATCH जींद, हरियाणा: DSP जितेन्द्र कुमार राणा ने मतगणना के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था पर कहा, "हमने करीब 19 नाके लगाए हैं, हर नाके पर पुलिस कर्मचारी तैनात हैं। हम शांतिपूर्वक गिनती कराएंगे... धारा 144 भी लागू है... सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं।" pic.twitter.com/O5jNfrxw3a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2024
Haryana Election Result Live: तीसरी बार बनेगी भाजपा सरकार: नायब सैनी
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि हमें विश्वास है कि हमने पिछले 10 वर्षों में हरियाणा की जो सेवा की है, उसके आधार पर मैं कह सकता हूं कि हम तीसरी बार सरकार बना रहे हैं। भाजपा राज्य की सेवा करने के लिए तीसी बार के लिए भी तैयार है।
Haryana Election Result 2024: केवल नामित मतगणना एजेंटों को ही मिल रही एंट्री
वोटों की गिनती से पहले झज्जर के डिप्टी कमिश्नर कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि मतगणना कर्मचारियों का रेंडमाइजेशन किया जाएगा, इसमें तय किया जाएगा कि कौन सा मतगणना कर्मचारी किस टेबल पर जाएगा। मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी। केवल नामित मतगणना एजेंटों को ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है।
Haryana Vidhansabha Election 2024: 22 जिलों में बनाए गए 93 मतगणना केंद्र
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि राज्य के 22 जिलों के 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 93 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं।
Haryana Election Result: पार्टी मुख्यालय पर इकट्ठा हुए लोग
वोटों की गिनती से पहले कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय के बाहर इकट्ठा हुए हैं और पार्टी के समर्थन में नारे लगाए।
Haryana Election 2024: राजनीतिक दल बेसब्री से कर रहे इंतजार
राजनीतिक दल और नेता आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, सत्तारूढ़ भाजपा को तीसरी बार सत्ता बरकरार रखने का भरोसा है और 10 साल से सत्ता से बाहर कांग्रेस को भी वापसी की उम्मीद है।
Haryana Election Result 2024: नायब सैनी ने हनुमान मंदिर में की पूजा
हरियाणा के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर के अंतर्गत दक्षिण मुखी प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की है।
VIDEO | Haryana CM and BJP leader Nayab Singh Saini (@NayabSainiBJP) offers prayers at Dakshin Mukhi Prachin Hanuman Mandir, Brahmasarovar, Kurukshetra.
— Press Trust of India (@PTI_News) October 8, 2024
Political parties and leaders wait with bated breath for the Haryana Assembly poll results today, with the ruling BJP… pic.twitter.com/CBdxFvhxto
Haryana Election Result 2024: करनाल में भी बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था
वोटों की गिनती से पहले करनाल के एसडी मॉडल स्कूल मतगणना केंद्र पर सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं।
Haryana Chunav Result News: पंचकूला में भी सुरक्षा टाइट
हरियाणा में मतदान के बीच पंचकूला में एक मतगणना केंद्र पर सुरक्षा बढ़ा दी गई।
Haryana Election Parinam 2024: चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय पर बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था
वोटों की गिनती से पहले सिरसा में चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी मतगणना केंद्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
Haryana Election Result 2024: सीएम पद को लेकर दावेदारी
कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के चयन को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा रेस में सबसे आगे है। बता दें कि प्रदेश में कुमारी सैलजा से लेकर रणदीप सुरजेवाला मुख्यमंत्री बनने का दावा कर रहे हैं। हालांकि, भूपेंद्र हुड्डा कह चुके हैं कि जो फैसला हाईकमान करेगा वो सर्वोपरि रहेगा।
Haryana Vidhan Sabha Chunav Parinam: बीजेपी तीसरी बार खिलाएगी कमल: ज्ञानचंद गुप्ता
पंचकूला से बीजेपी उम्मीदवार ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हमें माता मनसा देवी का आशीर्वाद प्राप्त है और मुझे पूरा विश्वास है कि नतीजे बहुत अच्छे होंगे और मैं पंचकूला सीट जीतूंगा। हर पार्टी जीतने का दावा करती है लेकिन जैसा कि होता है हमें जो इनपुट मिल रहे हैं, वहां बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। जहां तक एग्जिट पोल की बात है तो छत्तीसगढ़ में भी पोल प्रतिकूल रहे और वहां भी बीजेपी ने सरकार बनाई, बीजेपी तीसरी बार कमल खिलाएगी।
Haryana Vidhan Sabha Chunav Result: 2019 में किस पार्टी को कितने वोट मिले थे
पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 40 सीटें मिली थीं। कांग्रेस को 30 तो जननायक जनता पार्टी को 10 सीटें मिली थीं। साल 2019 के चुनाव में जजपा किंगमेकर के रूप में बनकर उभरी थी।
Haryana Chunav Result 2024: सैनी समाज धर्मशाला पहुंचे नायब सैनी
हरियाणा के मुख्यमंत्री और लाडवा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नायब सिंह सैनी कुरूक्षेत्र की सैनी समाज धर्मशाला में पहुंचे हैं।
#WATCH | Haryana CM and BJP candidate from Ladwa assembly constituency Nayab Singh Saini arrives at Saini Samaj Dharamshala in Kurukshetra pic.twitter.com/pRhhbuJ4rZ
— ANI (@ANI) October 8, 2024
Haryana Election Result 2024: झज्जर के मतगणना केंद्र पर बढ़ी सुरक्षा
हरियाणा के झज्जर में एक मतगणना केंद्र पर सुरक्षा बढ़ा दी गई। मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी।
#WATCH | Haryana: Security heightened at a counting centre in Jhajjar
— ANI (@ANI) October 8, 2024
Vote counting for #HaryanaAssemblyElections to begin at 8 am. pic.twitter.com/2gBHVaCHEF
Haryana Election Parinam 2024: राजनेताओं में उत्साह
कई नेताओं को अपनी जीत पक्की लग रही है। यही कारण है कि लड्डू के ऑर्डर दिए जा रहे हैं। हालांकि, सभी राजनेताओं की धड़कनें तेज हैं। पहला रुझान आठ बजे आएगा।
Haryana Election 2024 Result: आठ बजे शुरू होगी मतगणना
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होगी
Haryana Election Result 2024: अगर बीजेपी को नहीं मिला बहुमत
एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार कांग्रेस अगर यह आंकड़ा पार कर लेती है तो अलग बात है और उसकी सरकार बननी तय है, लेकिन 46 सीटों से नीचे रहने की स्थिति में भाजपा अपनी सरकार बनाने के लिए पूरे समीकरण और जोड़तोड़ भिड़ा देगी। ऐसी स्थिति में क्षेत्रीय दलों की अहमियत बढ़ जाएगी
Haryana Election Result 2024: क्या कहते हैं एग्जिट पोल
एग्जिट पोल की माने तो प्रदेश की 90 विधानसभा में कांग्रेस को 55 से 65 सीट मिलने की संभावना है, जबकि भाजपा को 25 से 35 सीटें दिखाई जा रही हैं।
Haryana Chunav Result: क्या होगी क्षेत्रीय दलों की भूमिका
Haryana Election 2024: एग्जिट पोल के नतीजे भले ही कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने की ओर इशारा कर रहे हैं, लेकिन भाजपा को राज्य में तीसरी बार अपनी सरकार बनने की उम्मीद है। दूसरी ओर कांग्रेस व भाजपा के दावों-प्रतिदावों को नकारते हुए क्षेत्रीय दलों को भी लग रहा है कि प्रदेश में त्रिशंकु विधानसभा का गठन होगा, जिसमें उनकी भूमिका अहम रहेगी।
Haryana Election Result 2024: मतगणना के लिए 12 हजार पुलिसकर्मी किए जाएंगे तैनात
सभी 90 मतगणना केंद्रों पर 12 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। चुनाव आयोग की टीम के साथ ही एसपी और आइजी सहित पुलिस के उच्चाधिकारी मतगणना केंद्रों पर नजर रखेंगे। हर मतगणना केंद्र में तीन प्रवेश द्वार होंगे
Haryana Election 2024 Result: स्ट्रांग रूप से बाहर निकाली जाएंग ईवीएम
मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने कहा कि मतगणना को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। सभी ईवीएम मंगलवार को ही मतगणना के लिए स्ट्रांग रूम से बाहर निकाली जाएंगी। उस दौरान रिटर्निंग ऑफिसर और चुनाव आयोग के ऑब्जर्वर भी वहां होंगे।
सुबह आठ बजे शुरू होगी वोटों की गिनती
हरियाणा और जम्मू कश्मीर के राजनीतिक दलों और प्रदेश की जनता के लिए आज का दिन बेहद खास है। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो रही है। दोपहर 12 बजे तक यह साफ हो जाएगा कि किस दल की राज्य में सरकार बनने जा रही है