Move to Jagran APP

Haryana IAS Transfer: हरियाणा में चुनावी बिगुल के बीच ताबड़तोड़ तबादले, 21 IAS और 65 HCS का ट्रांसफर

चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 (Haryana Vidhan Sabha Elections 2024) के तारीखों का एलान कर दिया है। प्रदेश में एक ही चरण में यानी एक अक्टूबर को एक साथ मतदान होगा। वहीं चार अक्टूबर को नतीजे आएंगे। हरियाणा चुनाव के बिगुल बजते ही सरकार ने अफसरशाही में बड़ा फेरबदल करते हुए 21 आईएएस और 65 एचसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है।

By Nitish Kumar Kushwaha Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Fri, 16 Aug 2024 09:28 PM (IST)
Hero Image
हरियाणा में 21 IAS और 65 HCS अधिकारियों का ट्रांसफर। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 का चुनावी बिगुल बज गया है। चुनाव आयोग ने चुनाव के तारीखों का एलान कर दिया है। हरियाणा में एक अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे, तो वहीं चार अक्टूबर को मतगणना होगी।

चुनावी बिगुल बजते ही सरकार ने अफसरशाही में बड़ा फेरबदल किया है। मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद के आदेशानुसार 21 आईएएस और 65 एचसीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है।

इन 21 आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला

सिरसा एडीसी डॉ. विवेक भारती को कैथल का उपायुक्त नियुक्त किया गया है। चरखी-दादरी के एडीसी डॉ. जयनेंद्र सिंह छिल्लर को डीएमसी पानीपत, एडीसी पलवल ब्रह्मजीत सिंह रांगी को डीएमसी रोहतक, डीमएसी पानीपत साहिल गुप्ता को हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन का अतिरिक्त प्रबंध निदेशक, एडीसी कुरुक्षेत्र वैशाली शर्मा को डीएमसी हिसार, एडीसी करनाल अखिल पिलानी को एडीसी पलवल, एडीसी रोहतक वैशाली सिंह को एडीसी महेंद्रगढ़ नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें: Haryana Election 2024: हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिए मिलेंगे केवल 44 दिन; इन मतदाताओं को घर से वोटिंग की सुविधा

एडीसी महेंद्रगढ़ दीपक बाबूलाल कारवा को एडीसी कैथल, एडीसी कैथल सी जयशरद को एडीसी हिसार, एसडीएम कालका लक्षित सरीन को एडीसी सिरसा, एसडीएम पलवल नरेंद्र कुमार को एडीसी रोहतक, एसडीएम गुरुग्राम सोनू भट्ट को एडीसी कुरुक्षेत्र, एसडीएम बादशाहपुर विश्वजीत चौधरी को एडीसी चरखी-दादरी, एमडीएम गोहाना और शुगर मिल एमडी विवेक आर्य को एडीसी जींद, एसडीएम नारायणगढ़ यश जुल्का को एडीसी करनाल, अंडर ट्रेनिंग आईएएस अंकित चौकसी को एसडीएम बादशाहापुर, अंडर ट्रेनिंग आइएस अंजलि शोरटिया को एसडीएम गोहाना, अंडर ट्रेनिंग आईएएस अर्पित संगल को एसडीएम डबवाली, आईएएस ज्योति को एसडीएम पलवल, राहुल को एसडीएम असंध तथा साहवत सांगवान को एसडीएम नारायणगढ़ नियुक्त किया गया है।

ये एचसीएस अधिकारियों भी बदले गए

अधिकारी - नई नियुक्ति

  • सुशील कुमार सीईओ जिला परिषद कैथल
  • वीरेंद्र सिंह सहरावत एसडीएम जींद
  • डॉ. सुशील कुमार डीएमसी नूंह
  • विवेक चौधरी एसडीएम शाहाबाद
  • नरेंद्र पाल मलिक सीईओ जिला परिषद पानीपत
  • शालिनी चेतल सीईओ जिला परिषद रोहतक
  • त्रिलोक चंद ज्वाइंट सीईओ जीएमसीबीएल, गुरुग्राम
  • अजय चोपड़ा सीईओ जिला परिषद भिवानी
  • जगदीप सिंह एसडीएम हिसार
  • महेश कुमार एसडीएम भिवानी
  • गगनदीप सिंह सीईओजिला परिषद अंबाला
  • डॉ. किरण सिंह एसडीएम उचाना कलां
  • पंकज कुमार सीईओ केडीबी कुरुक्षेत्र
  • सुरेंद्र पाल एसडीएम इंद्री
  • वेदप्रकाश एसडीएम बरवाला
  • विजय सिंह एमडी शुगर मिल असंध
  • जयवीर यादव एसडीएम फतेहाबाद
  • राकेश सैनी सीईओ जिला परिषद सोनीपत
  • प्रदीप अहलावत एसडीएम नूंह
  • भूपेंद्र सिंह संयुक्त आयुक्त नगर निगम रोहतक
  • वकील अहमद एस्टेट आफिसर एचएसवीपी कैथल
  • मनदीप कुमार एमडी शुगरमिल पानीपत
  • अशवीर सिंह एसडीएम तोशाम
  • विशाल एमडी शुगर मिल पलवल
  • मनोज कुमार एसडीएम लोहारू
  • कुलभूषण बंसल एसडीएम हांसी
  • कपिल कुमार एसडीएम थानेसर
  • मनोज कुमार सीईओ जिला परिषद महेंद्रगढ़
  • वीरेंद्र सिंह ढुल सीईओ जिला परिषद यमुनानगर
  • लक्ष्मी नारायण डिप्टी सीईओ मेवात विकास बोर्ड नूंह
  • जसपाल सिंह एसडीएम बिलासपुर
  • सुरेंद्र सिंह एसडीएम रेवाड़ी
  • कृष्ण कुमार एसडीएम गुहला-चीका के साथ एमडी शुगर मिल कैथल
  • दलजीत सिंह एसडीएम नरवाना
  • उदय सिंह एसडीएम बावल
  • होशियार सिंह एसडीएम साउथ गुरुग्राम
  • अशोक कुमार एसडीएम नीलोखेड़ी
  • राजेश पूनिया एसडीएम कालका
  • नरेश कुमार संयुक्त आयुक्त नगर निगम सोनीपत
  • ब्रह्म प्रकाश एसडीएम पानीपत
  • अनिल कुमार दून एसडीएम जुलाना
  • प्रवीण कुमार एमडी शुगर मिल जींद
  • नवदीप सिंह संयुक्त आयुक्त नगर निगम रोहतक
  • दर्शन कुमार एसडीएम अंबाला के साथ एस्टेट आफिसर का अतिरिक्त प्रभार
  • मोहित कुमार एसडीएम नारनौंद
  • दिनेश एसडीएम पटौदी
  • राजेश कुमार एसडीएम ऐलनाबाद
  • हरबीर सिंह सीईओ जिला परिषद हिसार
  • मयंक भारद्वाज एसडीएम बल्भगढ़
  • रोहित कुमार एसडीएम छछरौली
  • अभय सिंह जांगड़ा एमडी शुगर मिल सोनीपत
  • रेणुका सिटीएम सोनीपत
  • अंकित वर्मा एमडी शुगर मिल गोहाना
  • रमित यादव एसडीएम नांगल चौधरी
  • अमित कुमार एसडीएम कनीना
  • अयज सिंह एसडीएम कैथल
  • चंद्रकांत कटारिया संयुक्त प्रबंध निदेशक एचएसआइआइडीसी
  • गुलजार सिंह डीएमसी जींद
  • विजय कुमार यादव एसडीएम कोसली
  • देवेंद्र शर्मा जेएमसी करनाल
  • विश्वजीत सिंह सचिव, खादी बोर्ड
  • पूजा कुमार सिटीएम अंबाला
  • लोकेश जिला रजिस्ट्रार फर्म एंड सोसायटिज गुरुग्राम
  • नीलम मेहरा उप सचिव, निगरानी सेल हरियाणा सरकार
यह भी पढ़ें: Haryana Election 2024: विधानसभा चुनाव का एलान होते ही आदर्श आचार संहिता लागू, पढ़ें किन-किन चीजों पर कब रहेगा प्रतिबंध

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।