Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Haryana Election 2024: कहीं पोलिंग बूथ पर हंगामा तो कहीं EVM ने नहीं दिया साथ, 49 साल में पहली बार हुआ सबसे कम मतदान

Haryana Vidhansabha Chunav 2024 हरियाणा में 15वीं विधानसभा के लिए मतदान संपन्न हो गया है। प्रदेश में 63 प्रतिशत मतदान के साथ 49 साल में सबसे कम मतदान दर्ज किया गया। कुछ मतदान केंद्रों पर हंगामा और ईवीएम में खराबी की खबरें भी सामने आईं। 8 अक्टूबर को मतों की गिनती होगी और उसी दिन शाम तक यह स्पष्ट हो जाएगा कि किस पार्टी की सरकार बनेगी।

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Sat, 05 Oct 2024 10:45 PM (IST)
Hero Image
हरियाणा में आज सभी सीटों पर मतदान हो गया है

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में 15वीं विधानसभा के गठन और नई सरकार गठन के लिए मतदाताओं ने शनिवार को लोकतंत्र के महायज्ञ में वोटों की आहुति डाली।

इस चुनाव में करीब 63 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया, जबकि पिछले विधानसभा चुनाव में 68.20 प्रतिशत मतदान हुआ था। यह पिछले चुनाव से करीब पांच प्रतिशत कम है। देश में 1975 में लगे आपातकाल के बाद हरियाणा में पहली बार सबसे कम मतदान हुआ है।

साल 1977 में राज्य में 64.46 प्रतिशत वोट पड़े थे, जो कि तब से अब तक के राजनीतिक इतिहास में सबसे कम हैं। राज्य में सबसे कम 57.26 प्रतिशत मतदान हरियाणा के गठन के बाद 1968 में हुआ था।

8 अक्टूबर को आएंगे परिणाम

राज्य में सभी 1031 प्रत्याशियों के लिए वोटिंग हो गई है। सभी प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में बंद हो गई है। हालांकि, इस बीच कम हुए मतदान ने दलीय एवं निर्दलीय प्रत्या​शियों की धड़कनें बढ़ा दी है। अब मंगलवार को वोटों की गिनती होगी और उसी दिन शाम तक साफ हो जाएगा कि प्रदेश में किस पार्टी की सरकार बनने जा रही है।

गौरतलब है कि शहरी इलाकों के मतदाता वोट डालने के लिए अपने घरों से नहीं निकल पाए। कम मतदान को राजनीतिक दल अपने-अपने पक्ष में आंक रहे हैं। पूरे प्रदेश में कुछ स्थानों पर झड़प की मामूली घटनाओं को छोड़कर अधिकतर स्थानों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा।

रोहतक के महम से हरियाणा जनसेवक पार्टी के उम्मीदवार एवं पूर्व विधायक बलराज कुंडू ने मदीना में कांग्रेस प्रत्याशी बलराम दांगी के पिता आनंद सिंह दांगी पर हमले का आरोप लगाया। धक्का-मुक्की में उनके कपड़े फट गए, जबकि उनके निजी सहायक को काफी चोटें आई हैं।

हिसार के खांडा खेड़ी गांव में पूर्व वित्त मंत्री एवं नारनौंद से भाजपा प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु और कांग्रेस उम्मीदवार जस्सी पेटवाड़ के समर्थक बोगस वोटिंग कराने का आरोप लगाते हुए भिड़ गए। दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले।

पथराव में दो लोग हुए घायल

महेंद्रगढ़ में नांगल चौधरी के धोखेरा गांव में कांग्रेस प्रत्याशी मंजू चौधरी के समर्थकों पर बूथ पर कब्जा करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए भाजपाइयों ने हंगामा खड़ा कर दिया। मुस्लिम बाहुल्य नूंह में तीन स्थानों चंदेनी, ख्वाजा कलां और गुलालता में बवाल हुआ।

यहां कांग्रेस, इनेलो-बसपा और निर्दलीय उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच पथराव हो गया जिसमें दो लोग घायल हुए हैं। जींद के जुलाना में भाजपा प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी ने कांग्रेस उम्मीदवार और ओलिंपियन पहलवान विनेश फोगाट के समर्थकों पर बूथ कैप्चरिंग और धक्का-मुक्की के आरोप लगाए।

यमुनानगर में फर्जी वोट डालने को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। पानीपत में इसराना विधानसभा के गांव नोहरा में एक बूथ पर वोटिंग को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में एक युवक को चाकू घोंप दिया गया।

करनाल के इंद्री में कुछ युवकों से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थकों ने मारपीट की। पंचकूला में मतदान के लिए पहुंची पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन बिश्नोई की पत्नी को देखकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के जयकारे लगाए, जिसके बाद दोनों पक्षों में झड़प हो गई। 

ईवीएम खराब होने से मतदान हुआ प्रभावित

हरियाणा विधानसभा चुनाव ईवीएम खराब और हंगामे के साथ संपन्न हुआ। नाव प्रक्रिया शुरू होने के बाद कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम और वीवपैट में कुछ दिक्कतें आईं।

इसके कारण कई मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू होने में 10 से 50 मिनट की देरी हुई। सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने ईवीएम में दिक्कत आने की शिकायत के बाद तुरंत दूसरी ईवीएम मतदान केंद्रों पर पहुंचाने की व्यवस्था की।

गुरुग्राम, हिसार सहित कई जिलों में ईवीएम खराब होने की समस्या सामने आई। गुरुग्राम के बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के बाद 15 केंद्रों से ईवीएम मशीनों में दिक्कत आने की शिकायत आई। कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम के खराब होने की शिकायत आई तो कुछ मतदान केंद्रों से वीवीपैट के काम नहीं करने की शिकायत रही।

सागरपुर के बूथ नंबर 126 मशीन में तकनीकी खराबी के चलते 1 घंटे तक मतदाताओं इंतजार करना पड़ा। उसके बाद वहां पर लंबी लाइन लग गई।

इसके अलावा बिहाली के बूथ नंबर 196 पर मशीन में खराबी के चलते 25 मिनट तक मतदाताओं को इंतजार करना पड़ा। वहां पर उपस्थित महिलाएं तो नीचे बैठकर मशीन ठीक होने का इंतजार करती रहीं।

कहां कितने प्रतशित मतदान

  • अंबाला में  63.35  फीसदी मतदान
  • भिवानी में 63.06 फीसदी मतदान
  • चरखी दादरी में  58.10 फीसदी मतदान
  • फरीदाबाद में 51.90 फीसदी मतदान
  • फतेहाबाद में 67.05 फीसदी मतदान
  • गुरुग्राम में 49.97 फीसदी मतदान
  • हिसार में 65.70 फीसदी मतदान
  • झज्जर में 60.52 फीसदी मतदान
  • जींद में 66.02 फीसदी मतदान
  • कैथल में 62.53 फीसदी मतदान
  • करनाल में 60.42 फीसदी मतदान
  • कुरुक्षेत्र में 65.55 फीसदी मतदान
  • महेंद्रगढ़ में 65.76 फीसदी मतदान
  • मेवात में 68.28 फीसदी मतदान
  • पलवल में 67.69 फीसदी मतदान
  • पंचकूला में 54.71 फीसदी मतदान
  • पानीपत में 60.52 फीसदी मतदान
  • रेवाड़ी में 62.85 फीसदी मतदान
  • रोहतक में 61.59 फीसदी मतदान
  • सिरसा में 65.37 फीसदी मतदान
  • सोनीपत में 58.27 फीसदी मतदान
  • यमुनानगर में  69.91फीसदी मतदान
लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें