Haryana बनेगा 'Zero Drop-Out' राज्य, सीएम मनोहर लाल ने उठाया बीड़ा; शिक्षा अधिकारियों को दिये ये निर्देश
हरियाणा को जीरो ड्रॉप-आउट राज्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पीपीपी डाटा में दर्ज 6 से 18 वर्ष आयु के बच्चों को ट्रैक करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इन निर्देश में 6 से 18 वर्ष आयु के बच्चों को कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराने की बात की गई है। इसको लेकर हरियाणा निवास में बैठक भी हुई।
By Jagran NewsEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Wed, 22 Nov 2023 05:23 PM (IST)
जागरण संवाददाता, पंचकूला। हरियाणा को जीरो ड्रॉप-आउट राज्य (Zero Drop Out State) बनाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) ने बीड़ा उठा लिया है। सीएम ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को 6 से 18 वर्ष आयु के बच्चों को सुविधा मुहैया कराने के लिए कई निर्देश जारी किए हैं।
इन निर्देश में सीएम ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पीपीपी डाटा में दर्ज 6 से 18 वर्ष आयु के बच्चों को ट्रैक करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इन निर्देश में कहा गया है कि एक किलोमीटर से अधिक दूरी पर स्थित स्कूलों के लिए बच्चों को प्रदान की परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।